कौवा क्यों सिर्फ एक आंख से देख पाता है ?
दोस्तो पक्षियों में कोवा ही एक मात्र ऐसा पक्षी है दो आंख होने के बाबजूद भी एक आंख से देख सकता है ऐसा क्यों है क्या आप इसके पीछे का रीजन जानते हैं
श्री राम चरित्र मानस के अनुसार एक बार इंद्र देव जयंत ने श्री राम की शक्ति परखने के लिए कोवां का रूप धारण कर लिया और माता सीता के पाव पर चोंच मार कर भाग गया सीता जी के पाव से खून निकलता देख राम ने कोवे पर बाण चला दिया बाण से बचने के लिए कोवा यानी जयंत इधर उधर भागने लगा लेकिन वो बाण उसका पीछा छोड़ ही नही रहा था अंत में जब jayant अपने पिता इंद्र देव के पास पहुंचे तो उन्होंने jayant को श्री राम से क्षमा मांगने लिए कहा jayant ने श्री राम से क्षमा मांगी तो उन्होंने jayant को क्षमा कर दिया लेकिन धनुष से छूटा हुआ बाण वापस नही लिया जा सकता इसके बारे में भी उसको बता दिया इसकी वजह से jayant को मृत्युदंड की बजाय अपनी एक आंख गमानी पड़ गई तब से सभी कऊवे एक ही आंख से देख पाते हैं खास बात यह है की oxford यूनिवर्सिटी के zoologists ये मानते है की कोवा एक समय में एक ही आंख से देख सकता है
डिस्क्लेमर :– दोस्तो ऐसी खबरे रोज पढ़ने के लिए myjobalarm.com पर विजिट करें हमारे द्वारा हर रोज सरकारी नौकरी के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़े