कैसे रसोई का कचरा बचाएगा घर के पौधों की जान
क्या आपको पता है कि आपके घर के किचन से निकलने वाले इन पाँच किचन वेस्ट से आप होम गार्डन के पौधों के लिए बढ़िया खाद बना सकते हैं।
पहला, लहसुन और प्याज के छिलकों को तीन महीने तक डी कंपोज करने के बाद जो खाद बनेगी उससे पौधों को मैग्नीशियम मिलता है और ये खाद स्पेशली मिर्ची के पौधों के लिए बेस्ट मानी जाती है।
दूसरा केले के छिलकों को डिकंपोज करने से बनने वाले खाद में पोटेशियम पाया जाता है और ये खाद सीजनल सब्जियों के पौधों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
तीसरा चाय की पत्ती को डिकंपोज करने के बाद जो खाद बनेगी वह गुलाब के पौधों के लिए अमृत मानी जाती है।
चौथा सीजनल फल जैसे कि मुसम्मी और संतरे के छिलकों से लिक्विड खाद और एंजाइम बनाए जा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले नाइट्रोजन और फॉस्फोरस से पौधों की ग्रोथ जल्दी होती है।
पांचवां और आखिरी सब्जियां बनाने के बाद बचे हुए डंठल और पत्तों से मिक्स कंपोस्ट खाद बनाई जा सकती है, जिससे आपका गार्डन हमेशा हरा भरा रहेगा।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर लिखिएगा।
डिस्क्लेमर :– दोस्तो ऐसी खबरे रोज पढ़ने के लिए myjobalarm.com पर विजिट करें हमारे द्वारा हर रोज सरकारी नौकरी के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़े