My job alarm

मोदी,शाह ने बदल डाला अंग्रेजों का क़ानून 😳

 | 
मोदी,शाह ने बदल डाला अंग्रेजों का क़ानून 😳

दोस्तों, साल 1955 में राज कपूर की एक फिल्म आई थी , श्री 420 । उन्होंने इस फिल्म के नाम में 420 इसलिए लगाया था , क्योंकि कल से पहले तक ठगी करने वालों पर IPC की धारा 420 लगाई जाती थी। इसलिए 420 नम्बर इतना बदनाम हो गया था कि कभी भारत में धारा तो छोड़ो पूरा का पूरा कानून ही बदल जाएगा ।

लेकिन मोदी और शाह की जोड़ी ने इंडियन पीनल कोड 1860 की बजाए। भारतीय न्याय सहीता 2023 लाके पूरा गेम ही बदल दिया । जिसकी वज़े से अब 420 नम्बर फ्रोड और ठगी के लिए इस्तमाल नहीं होगा । क्योंकि अब ये धारा बदल कर 316 कर दी गई है ।

इसके साथ ही अब तारीख पे तारीख का इंतजार भी खत्म हो जाएगा, क्योंकि इस नई न्याय सहीता में पुलिस को 90 दिनों के अंदर जाच और चार्ज शीट दायर करके फैसला सुनाना होगा । जिसकी वज़े से आम आदमी को न्याय के लिए सालों तक चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

इसके अलावा महिलाओं पर अत्याचार के लिए धारा 376 की जगा पर अब धारा 63 और 64 और नबालिक लड़कियों के रेप के लिए आजीवन कारावास या फिर फांसी की सजा का प्रावधान कर दिया गया है।

यही नहीं देश विरोधी गतिविदियां करने वालों पर धारा 121 A की जगह पर धारा 140 लगाई जाएगी।

दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी प्राप्त करके अच्छा लगा हो तो हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now