काशी हलवा 2023 में क्यों किया गया सबसे ज्यादा सर्च
काशी हलवा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाला टॉपिक है। काशी हवा 2023 में सबसे ज्यादा सर्च हुआ टॉपिक है। काशी हलवा अगर आपको लगता है कि काशी हलवा , काशी या वाराणसी का कोई प्रसिद्ध हलवा है। तो आप यहां पर गलत हैं। क्योंकि असल में यह हलवा भारत के एक राज्य कर्नाटक में बनाया जाता है। और यह हलवा कर्नाटक की पारंपरिक मिठाई है। आखिर इस हलवे में क्या खास बात है चलिए जानते हैं। जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बने रहे।
काशी हलवा बनाने के लिए सफेद पेठे की आवश्यकता होती है। जिसे काशीफल भी कहा जाता है। इसलिए इस हलवे का नाम काशी हलवा पड़ा।
काशी हलवे को बनाने की प्रक्रिया
काशी हलवा बनाने के लिए 500 ग्राम काशी फल यानी सफेद पेठे की आवश्यकता होती है। अब कद्दू को कद्दूकस के द्वारा कस लेना है। इसके पश्चात कढ़ाई में दो चम्मच घी लेने पर उसमें कद्दू कस को डाल लेना है। अब तीन से चार मिनट पकाने के पश्चात इसमें चीनी डाल लेनी है। चीनी का मिश्रण अपने स्वाद अनुसार करें। अब लगातार चम्मच को हिलाना है ताकि कद्दू का पानी सुख जाए। अब दूध में डाले हुए केसर के पत्ते हलवे में डालना है। अब इसको 1 मिनट तक पकाना है।
अब क्या आपका हलवा तैयार हो चुका है। अब पकाने के बाद जितना लजीज यह हलवा दिखता है उतना ही खाने में स्वादिष्ट होता है। अगर आपने काशी हलवा खाया हुआ तो कमेंट में जरूर बताएं।
आज के इस आर्टिकल में हमने 2030 में ज्यादा सर्च हुआ टॉपिक काशी हलवे के बारे में जाना है। अगर आपको पहले से काशी हलवे के बारे में पता था तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको यह जानकारी प्राप्त करके अच्छा लगा हो तो हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें। और प्रतिदिन इस प्रकार की न्यूज़ प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को प्रतिदिन जरूर देखें।