हिंदू मंदिर में जाते समय ना करें यह काम : पाप लग जाएगा
दोस्तों आप सब मंदिर या गुरुद्वारे तो जाते होंगे, लेकिन अगर आप मंदिर में परिक्रमा लगाते समय मंदिर के पीछे से माथा टेकते हैं या फिर नमस्कार करते हैं तो आप पर पुन्य के जगा पाप भी चड़ सकता है। कैसे? चलिए जानते हैं:-
दरसल पद्म पुरान और गर्ग संहीता के अनुसार एक बार जब देवी मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु से पूछा कि हे प्रभू आपके सम्मुक में क्या है और आपके पीठ के पीछे क्या है, तो इनका जवाब देते हुए भगवान विष्णु ने कहा कि मेरे सम्मुक धर्म है और मेरे पीठ के पीछे अधर्म का निवास होता है।
इसलिए दोस्तों अगर आप मंदिर मैं परिक्रमा करते समय पीछे से नमस्कार या माथा टेकते हैं तो आपको पुण्य की जगह पाप चढ़ सकता है। इसलिए आप मंदिर में परिक्रमा करते समय पीछे से नमस्कार और माथा न टेके ।
दोस्तों इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग परिक्रमा के समय पीछे से माथा या नमस्कार न करें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी की जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें और हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।
डिस्क्लेमर :– दोस्तो ऐसी खबरे रोज पढ़ने के लिए myjobalarm.com पर विजिट करें हमारे द्वारा हर रोज सरकारी नौकरी के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़े।