क्या दाऊद को दिया किसी ने जहर क्या है पूरी खबर जाने
क्या अंडरवर्ड डोन दाऊद इब्राइम की मोत हो चुकी है? पाकिस्तान से एक ख़वर निकल के आ रही है कि मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड और मोस्ट वोंटेड दाऊद इब्राइम को जहर दिया गया है।
कई सोशल मीडिया पर भी बैन लगा दिया गया था । पाकिस्तान के कई पतरकारों का ये दावा है कि दाऊद इब्राइम को जहर देने की ख़बर को देखते हुए, इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
अब ये दाऊद के मरने की ख़बरों की सुख बुगाहट कितनी सची है ये पाकिस्तानी बता सकता है पर धुआ ऐसे ही नहीं उठता कुछ तो पंगा जरूर हुआ है। लेकिन पाकिस्तान कभी भी दाऊद की मोद के बारे में नहीं बताएगा क्योंकि पाकिस्तान ने अंतरास्ट्रिय मंचों पर ये स्विकार ही नहीं किया कि दाऊद इब्राइम को पाकिस्तान में शरन दी गई है।
लेकिन आपका इसके बारे में क्या ख्याल है कुमेंट सेक्शन में जरूर लिखे ।
डिस्क्लेमर :– दोस्तो ऐसी खबरे रोज पढ़ने के लिए myjobalarm.com पर विजिट करें हमारे द्वारा हर रोज सरकारी नौकरी के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़े