My job alarm

क्या कोरोना ले रहा है भारत को अपनी चपेट में? खतरा बड़ा

 | 
क्या कोरोना ले रहा है भारत को अपनी चपेट में? खतरा बड़ा

क्या भारत एक बार फिर कोरोना की चपेट में हैं? क्योंकि COVID-19 के नए सब वैरियेंट जेन 1 के गोवा, केरला और महाराष्ट्र में अब तक 21 नए मामलें सामने आ चुके हैं, और पूरे भारत में 2311 मामलें आ चुके हैं। जिसमें से 16 लोगों की जान जा चुकी हैं।

नए साल का जोश सर पर हैं, उपर से कोरोना का खतरा । मुझे भी रीसेंटली पता चला था ,जब मुझे बैंगलोर से दिल्ली ट्रैवल करना था, तो अचानक से मुझे पता चला कि स्टेट गवर्नमेंट ने मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी कर दी है। इसका मतलब रिस्क है और बड़ा है।

अब आपको जो कोविड -19 के समय सावधानी बरतनी थी अब वही सावधानी अब आपको रखनी होगी। अब आपको समय-समय पर अच्छे तरीके से साबुन और पानी से हाथ धोना होगा और अगर आपको खांसी या छींक आ रही है तो आगे कोई टिशू पेपर या रुमाल को लगानी होगी। और बाहर कहीं पर जाते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। और खांसी और जुकाम का उपयुक्त इलाज जरूर करवा।

हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जान बचा पाए। और प्रतिदिन इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

डिस्क्लेमर :– दोस्तो ऐसी खबरे रोज पढ़ने के लिए myjobalarm.com पर विजिट करें हमारे द्वारा हर रोज सरकारी नौकरी के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती है अन्य जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now