नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने के 5 कारण या वजह
 
                              
                           इन चिनावों में अगर कोई आप से पूछे कि बीजेपी को वोट देने के पाँच तगडे कारण बताओ जिसमें राम मंदिर, जीडिपी, आर्टिकल 370 और इंफरस्टक्षर नहीं होना चाहिए तो आप क्या कहोगे?
 
 
 मैं आपको बताता हूँ। पहला, साल 1995 में आया मुस्लिम वक्फ बोर्ड एक्ट अगर वक्फ बोर्ड को लगता है कि देश की कोई भी जमीन उसकी है तो कानूनी तोर पर वो जमीन वक्फ बोर्ड की ही हो जाती है और अगर आपको ये जमीन वापस लेनी है तो आपको हाई कोट या सुप्रीम कोट नहीं बलकि वक्फ बोर्ड के कोट में जाना पड़ता है।
 दूसरा, PCTV बिल जो 2013 में आने वाला था इसके तहत अगर देश में कहीं पर भी कोई दंगा हुआ
तो आरोपी हमेशा मेजोरिटी यानि की हिंदू ही होगा।
तीसरी वज़र, भारतियों की विदेशों में बढ़ती साख जिससे हम भारतियों का नाम अमेरिका और रूज जैसे देशों में इजद से लिया जाने लगा है।
चोथा, मैं भारत में रहता हूँ और भारत में रहके ही सनातन धर्म का अपमान मैं नहीं देख सकता।
पाचमा पाकिस्तान नहीं चाहता कि बीजेपी चुनाव जीते और जो मेरा दुश्मन देश चाहता है वो तो मुझे हरगिज नहीं करना क्योंकि इससे हमारे देश का ही नुकसान होगा।
