My job alarm

Maruti Fly Car : मारुति ला रही है उड़ने वाली कार, जानिए यह कार इंडिया में कब आएगी

 | 
Maruti Fly Car : मारुति ला रही है उड़ने वाली कार, जानिए यह कार इंडिया में कब आएगी

दिल्ली हो चाहे मुंबई, बैंगलोर हो या फिर सूरत, सभी बड़ी सिटीज का एक ही प्रॉब्लम है, ट्रैफिक. कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि सडके इतने वाहनों को धो कैसे रही हैं, लेकिन अब शायद इस समस्या का समाधान भी निकलने वाला है,
क्योंकि पेट्रोल और CNG के बाद, अब जपान की मारूती सुजूकी कंपनी, आस्मान में उड़ने वाला एलेक्ट्रिक एरकॉप्टर बनाने जा रही है.

मारूती का एलेक्ट्रिक एरकॉप्टर वजन में हेलिकॉप्टर के मुकाबले काफी हलका होगा और इसमें एक साथ तीन लोग बैठ पाएंगे
इस एरकॉप्टर का नाम SkyDrive रखा जाएगा जो सबसे पहले साल 2025 में अमेरिका और जपान में लॉच किया जाएगा|

इसके बाद इस एर कॉप्टर की एंट्री भारत में होगी। कंपनी का कहना है कि वह डीजीसीए से बातचीत कर रही है। और वह जल्दी भारत में एंट्री legi. कंपनी उबर और ओला जैसी कंपनी से टाइप कर रही है जिससे वह कस्टमर को अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाएगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा और ट्रैफिक भी नहीं होगा।

https://www.myjobalarm.com/web-stories/maruti-fly-car/
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now