My job alarm

wheat price : गेहूं के उछले भाव, चना और सरसों के रेट गिरे धड़ाम

wheat price hike : गेहूं के भाव को लेकर दिवाली से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि नवंबर में गेहूं के रेट आसमान पर होंगे। अब कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आज फिर गेहूं के दामों में बढ़ोतरी (wheat rate) हुई है। इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। दूसरी और चना व सरसों के रेट डाउन हुए हैं। हालांकि पिछले महीने चना व सरसों में भी तेजी देखी गई थी। अब शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है, इसलिए अनुमान है कि गेहूं के दाम और बढ़ेंगे। 

 | 
wheat price : गेहूं के उछले भाव, चना और सरसों के रेट गिरे धड़ाम

My job alarm (wheat price) : गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले किसानों के लिए गेहूं के रेट बढ़ना सौगात से कम नहीं है। कई मंडियों में किसानों को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी ऊपर गेहूं बेचने का अवसर मिल रहा है। वहीं, चना, सोयाबीन व सरसों में अचानक मंदी (sarso price today) आना कई किसानों के लिए मायूसी भरा है। अब गेहूं के दाम (wheat price update) तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यह बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि गेहूं की नई आवक आने में अभी समय लगेगा और बाजार में गेहूं की मांग (gehun ka taja bhav) बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ते गेहूं के दामों पर रोकथाम के लिए हालांकि सरकार भी प्रयासरत है। इसके बावजूद देशभर की कई मंडियों में किसानों को गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP) से ऊपर मिल रहे हैं। आइये जानते हैं, आज प्रमुख मंडियों में क्या रहे हैं गेहूं के भाव।

 

 

गेहूं में प्रति क्विंटल पर आई इतनी तेजी

 


गेहूं में फिलहाल 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी (gehun ka bhav) चल रही है। इससे आम रेट 2800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। कई जगह तो किसानों को 3 रुपये प्रति क्विंटल के आसापास रेट मिल रहे हैं। सोयाबीन में प्रति क्विंटल पर 100 रुपये की मंदी आई है। इसी तरह से सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल तो चना 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। अभी भी कई मंडियों में विभिन्न अनाजों (Mandi bhav)की आवक जारी है। यह प्रतिदिन औसत रूप से लगभग 75 हजार कट्टे है। लहसुन की आवक में भी काफी तेजी देखी जा रही है। 

 


अलग-अलग मंडियों में भाव

 


गेहूं के भाव इस समय 2650 रुपये प्रति क्विंटल (wheat update price) से लेकर 2850 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। धान सुगन्धान 2220 से लेकर 2455 रुपये प्रति क्विंटल हैं। धान (1509) 2500 से 2620 , धान (1718) 3220 से 3420 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं। धान पूसा के दामों की बात करें तो 2350 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 2710 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।

 


सोयाबीन, सरसों व अन्य फसलों के भाव


 सोयाबीन के दामों में हाल ही में मंदी (soyabeen ka bhav) देखी गई है। सोयाबीन का भाव 3930 से लेकर 4580 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। सरसों 6020 से 6635 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। अभी सरसों में मंदा आया है। पिछले माह सरसों के रेट सातवें आसमान पर थे। ये 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे थे। अलसी के रेट 5320 से लेकर 5880 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। ज्वार शंकर 2210 से 2710, ज्वार सफेद 3520 से 4020, बाजरा 2020 से 2170 (bajra price today), मक्का 2030 से 2330,जौ नया -1920 से 2170, तिल्ली 11520 से 13520 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। 

मैथी व धनिया के रेट


इस समय मैथी के भाव 4720 से 5520 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। वहीं, कलौंजी 13020 से 17890, धनिया सूखा बादामी 5720 से 6240 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। लहसुन 6050 से 25020 रुपये (lahsun ka rate) प्रति क्विंटल, धनिया ईगल 6190 से 6430 रंगदार 6520 से 7520 मूंग नया 6500 से 8040 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। उड़द की बात करें तो उड़द नया 5020 से 7720, चना देशी 6490 से 7290 चना मौसमी 6530 से 7310, चना पेप्सी के भाव 6530 से 7480 रुपये (chana ke bhav) प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now