My job alarm

wheat price : रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे गेहूं के भाव, रोटी हुई महंगी

wheat price today : नवंबर माह की शुरुआत से ही गेहूं के भाव में तेजी चल रही है। अब तो गेहूं के रेट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। अगर इसी तेजी से रेट (wheat price latest) बढ़ते रहे तो यह आंकड़ा आने वाले समय में और भी हाई होगा। इस समय गेहूं के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। आम उपभोक्ताओं को आटा महंगा होने से रोटी महंगी पड़ रही है। अभी गेहूं के दाम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

 | 
wheat price : रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे गेहूं के भाव, रोटी हुई महंगी

My job alarm - (wheat price Update) इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य कम होने के  कारण मंडियों में गेहूं की आवक भी कम हुई। कई किसानों ने गेहूं को स्टॉक करके रखा। अब मार्केट में गेहूं की मांग के अनुसार आपूर्ति ही नहीं हो रही है और रेट रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे हैं। अभी नई फसल की आवक में भी समय लगेगा, इसलिए तब तक गेहूं के रेट (wheat price hike) पर लगाम लगना मुश्किल नजर आ रहा है। संभावना है कि ब्याह शादी के सीजन में दिसंबर में गेहूं के रेट और अधिक होंगे। इससे गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले किसानों की बेशक चांदी हो रही है, लेकिन आम उपभोक्ता आटे के रेट बढ़ने से परेशानी से जूझ रहे हैं। इस समय गेहूं के रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (gehu ka MSP) से काफी ऊपर पहुंच गए हैं।

अब ये हो गए प्रति क्विंटल गेहूं के रेट


अगर मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी की बात करें तो यहां गेहूं की आवक कम रही है और बाजार में आटे के दामों में तेजी आ गई है। आटे के भाव तो 3390-3410 रुपये क्विंटल (MP me Gehu ka Rate) तक पहुंच गए हैं। इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2860 रुपये  प्रति क्विंटल से लेकर 2910 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं। गेहूं पूर्णा का रेट 2860 रुपये से लेकर 2930 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। लोक वन 2910-3120 मालवराज 2910-2935 रुपये प्रति क्विंटल हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में तो गेहूं के दाम और अधिक हैं। यहां 3400 रुपये क्विंटल तक भाव (gehu ka bhav) पहुंच गए हैं। जबकि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये ही है।

यह है रेट बढ़ने का मुख्य कारण


दक्षिण भारत के राज्यों में तो आटा मिलों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब या हरियाणा से गेहूं (wheat price today 21 november)ही नहीं मिल पा रहा है। थोड़े बहुत गेहूं की आपूर्ति उत्तर प्रदेश से हो रही है। गेहूं के दामों में अक्टूबर के बाद से काफी ज्यादा तेजी आई है। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में भी ओपन मार्केट सेल स्कीम (Open Market Sale Scheme) के तहत सरकार ने सस्ते रेट पर गेहूं (gehu ka taja bhav) नहीं उतारा, इसलिए दाम बढ़े। जब तक इस स्कीम के तहत कम रेट पर गेहूं मार्केट में नहीं आएगा, दाम कम होने की संभावना नहीं है। यह भी चर्चाएं हैं कि सरकार के पास गेहूं का स्टॉक कम है तो कई लोग मान रहे हैं कि गेहूं का स्टॉक सरकार के पास पर्याप्त है। साथ ही अब ब्याह शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, इस कारण भी माना जा रहा है कि गेहूं के दामों में तेजी आई है।


भाव को लेकर यह कहना है जानकारों का


गेहूं के भाव में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी को देखते हुए जानकारों का कहना है कि अभी पीडीएस गेहूं और आटा बिक्री पर जोर है। सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। गेहूं के बेलगाम होते रेट (wheat price latest news) पर सरकार नियंत्रण कब करेगी, कहा नहीं जा सकता।  सरकारी दावे थे कि इस साल गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 113 मिलियन टन से भी ज्यादा हुआ है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है। अगर ऐसा होता तो अभी तक सरकारी गोदामों का गेहूं मार्केट में उतार दिया जाता।

सरकार ने ओपन मार्केट सेल को इस बार देखा ही नहीं है, पिछली बार यह कदम पहले ही उठा लिया गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही करने पर भावों (gehu ke taja bhav) पर लगाम लगेगी। नहीं तो नई गेहूं की आवक होने तक रेट कम होने  के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ये और अधिक बढ़ते ही जाएंगे, साथ ही आटे के दाम व महंगाई बढ़ेगी। इसका कारण किसानों द्वारा गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य कम होने के कारण स्टॉक करना भी है। अधिक रेट पर बेचने के चक्कर में फिलहाल गेहूं की आवक न के बराबर है। 


उड़द-मूंग व अन्य दालों का भाव


वीरवार को चना दाल के रेट 8510-8610 रुपये प्रति क्विंटल (mandi bhav) ट्रेड करते दिखे। वहीं, मीडियम 8710 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 8820 रुपये प्रति क्विंटल रहे। बेस्ट 8910-9010 रुपये, मसूर दाल 7460-7560 रुपये, बेस्ट 7660-7760 रुपये, मूंग दाल 9210-9310 रुपये, बेस्ट 9415-9615 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मूंग मोगर का भाव 10010-10120 रुपये, बेस्ट 10210-10320 रुपये, तुवर दाल 10910-11020 रुपये, मीडियम 11910-12020 रुपये, बेस्ट 15510-15520 रुपये,ए. बेस्ट 16410-16620 रुपये, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16710 रुपये, उड़द दाल 11020-11120 रुपये, बेस्ट 11210-11320 रुपये, उड़द मोगर 11310-11420 रुपये, बेस्ट 11610-11820 रुपये प्रति क्विंटल (mandi news) हैं।

दलहन-दाल के ताजा रेट


दलहन-दाल में चना कांटा के रेट 7010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7060 रुपये प्रति क्विंटल रहे, विशाल 6860 रुपये, डंकी चना 6020-6220 रुपये, मसूर 6010-6060 रुपये, तुवर महाराष्ट्र सफेद (aaj ke mandi bhav)10320-10520 रुपये, कर्नाटक 10410-10620 रुपये, निमाड़ी तुवर 8520-9720 रुपये, मूंग 8020-8220 रुपये, एवरेज 7220-7720 रुपये, मूंग बोल्ड 7810-8310 रुपये, उड़द बेस्ट बोल्ड 8320-8820 रुपये, मीडियम 6510-7810 रुपये, हलका उड़द के रेट 3010 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5020 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

चावल के ताजा भाव


वीरवार को बासमती चावल (921) के भाव 11010 रुपये (mandi bhav today) से लेकर 12020 रुपये प्रति क्विंटल रहे हैं। वहीं, तिबार 9510-10520 रुपये प्रति क्विंटल बिके। बासमती दुबार पोनिया 8010-9020 रुपये, मिनी दुबार 7020-7510 रुपये, मोगरा 45010-7020 रुपये, बासमती सेला 7010-9520 रुपये, कालीमूंछ डिनरकिंग 8510 रुपये (latest mandi bhav), राजभोग 7520 रुपये, दुबराज 45010-5020 रुपये, परमल 3510-3720 रुपये, हंसा सेला 3710-3820 रुपये, हंसा सफेद 3020-3220 रुपये, पोहा 4710-5110 रुपये क्विंटल के भाव से बिके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now