गेहूं के भाव स्थिर, चना हो गया सस्ता, जानिये खाद्य तेल और घी का भी रेट
My job alarm (mandi bhav) : आम आदमी के लिए आज के समय में दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। महंगाई की दर दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों किसी चीज के रेट कम हो रहे है तो काफी चीजों के दाम में भारी उछाल भी देखने को मिल रहा है। रसोई घर में खासतौर पर गेहूं, दाल, चावल औ घी आदि की जरूरत पड़ती है। ये सब बेसिक चीजों में गिने जाते है जिनकी आवश्यक्ता रसोईघर में होती ही है।
इनके दाम की बात करें तो आज चना (gram price) 110 रुपये मंदा रहा। लहसुन के भाव 11000 से 26500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। लहसुन में करीब 1600 रुपए की गिरवाट देखी गई। गेहूं के रेट (wheat rate today) की बात करें तो आज गेहूं का भाव स्थिर रहा।
खाद्य तेल भाव
(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1830, चंबल 1805, सदाबहार 1690, लोकल रिफाइंड 1590, सोयुग गोल्ड 1680, दीप ज्योति 1710, सरसों स्वास्तिक 2150, अलसी 2040 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2920, स्वास्तिक निवाई 2540, कोटा स्वास्तिक 2490, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन। वहीं चीनी का भाव 3940 से 4020 प्रति क्विंटल रहा।
वनस्पति घी और देसी घी का भाव
स्कूटर 1560, अशोका 1450 रुपए प्रतिटिन, मिल्क फूड 7830, कोटा फ्रेश 7730, पारस 8080, नोवा 7710, अमूल 8550, सरस 8300, मधुसूदन 8505 रुपए प्रतिटिन।
जान लें गेहूं, चना, मक्का बाजरा आदि के ताजा दाम
गेहूं का भाव (wheat price) 2750 से 2990, धान सुगन्धा 2300 से 2560,धान (1509 ) 2600 से 2820, धान (1718) 3700 से 3800, धान पूसा 2350 से 2940, सरसों 4900 से 5800, अलसी 5400 से 5650, ज्वार शंकर 2300 से 2800, ज्वार सफेद 3540 से 4200, बाजरा 2200 से 2350, सोयाबीन 3960 से 4441, मक्का 2100 से 2300, मैथी 4705 से 5271, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11560 से 13500, कलौंजी 13200 से 17981, धनिया सूखा बादामी 5800 से 6423, धनिया ईगल 6180 से 6308, रंगदार 6500 से 7500, चना देशी 6400 से 7160, चना मौसमी 6400 से 7114, चना पेप्सी 6400 से 7200 रुपए, मूंग नया 6500 से 8100, उड़द 6100 से 8200 प्रति क्विंटल रहा।
चावल व दाल के भाव
आज बासमती चावल का भाव 8100 से 9120, पौना 5600 से 6540, डबल टुकड़ी 4500 से 5450, टुकड़ी 3260 से 4250, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 10478, कणी 3500 से 4100, पोहा 3920 से 5470। मूंग दाल 8800 से 9400, मूंग मोगर 9760 से 10350, उड़द दाल 10500 से 11200, उड़द मोगर 10800 से 12640, तुअर दाल 14000 से 16300, चना दाल 9078 से 9646, मसूर दाल 7100 से 7468 रुपये प्रति क्विंटल रहा।