Wheat price : गेहूं के भाव बना देंगे रिकॉर्ड, आई बंपर तेजी
My job alarm - आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए ही दिन रात भागता है लेकिन अब इस रोटी के चक्कर ने लोगों को गहन चिंता में डाल दिया है। गेहूं के बढ़ते रेट (wheat price hike) अब लोगों के बजट पर काफी प्रभाव डाल रहे हैं। इस बार तो गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड बना रही हैं। मंडियों में गेहूं के रेट ( wheat rate) हर राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। सबसे ज्यादा कीमतें बासमती गेहूं की बढ़ रही है। बासमती गेहूं का भाव 7 हजार रुपये क्विंटल पर पहुंच गया है। वहीं सामान्य गेहूं का भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। आज सोयाबीन के भाव में भी 150 प्रति क्विंटल की तेजी रही। लहसुन के भाव 15000 से 28500 रुपए रहे। इधर, किराना बाजार में खाद्य तेलों (edible oil price hike) में तेजी दर्ज की गई।
गेहूं, चना का ताजा भाव
गेहूं का भाव 2600 से 3100 (wheat price), धान सुगन्धा 2250 से 2460,धान (1509) 2590 से 2840, धान (1718) 3700 से 3708, धान पूसा 2400 से 2978, बाजरा 2100 से 2250, मक्का 2100 से 2500, जौ नया 1960 से 2250, तिल्ली 11550 से 13500, मैथी 4720 से 5200, कलौंजी 13300 से 17950, सोयाबीन 4100 से 4700, सरसों 5100 से 5750, अलसी 5320 से 5648, ज्वार शंकर 2250 से 2714, ज्वार सफेद 3520 से 4000, धनिया सूखा बादामी 5770 से 6200, धनिया ईगल 6120 से 6350, रंगदार 6520 से 7500, मूंग नया 6510 से 8000, उड़द 6200 से 8400, चना देशी 6600 से 7150, चना मौसमी 6550 से 7200, चना पेप्सी 6500 से 7360 प्रति क्विंटल रहे।
वहीं चीनी का भाव (sugar price): 3900 से 4020 प्रति क्विंटल। देसी घी का भाव: मिल्क फूड 7865, कोटा फ्रेश 7730, पारस 8089, नोवा 7710, अमूल 8645, सरस 8435, मधुसूदन 8514 रुपए प्रतिटिन।
खाने के तेल के ताजा भाव (edible oil price)
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1860, चंबल 1825, सदाबहार 1715, लोकल रिफाइंड 1620, सोयुग गोल्ड 1700, दीप ज्योति 1740, सरसों स्वास्तिक 2242, अलसी 2000 रुपए प्रति टिन। मूंगफली तेल भाव : ट्रक 2960, स्वास्तिक निवाई 2550, कोटा स्वास्तिक 2495, सोना सिक्का 2800 रुपए प्रति टिन (edible oil price)।
वनस्पति घी: स्कूटर 1560, अशोका 1670 रुपए प्रतिटिन।
चावल व दाल का भाव (rice and pulses price)
बासमती चावल 8100 से 9050, पौना 5510 से 6510, डबल टुकड़ी 4600 से 5475, टुकड़ी 3200 से 4350, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 11000, कणी 3545 से 4100, पोहा 3900 से 5600। मूंग दाल 8825 से 9400, मूंग मोगर 9710 से 10365, उड़द दाल 10000 से 10900, उड़द मोगर 10800 से 12700, तुअर दाल 14000-16235, चना दाल 9100 से 9425, मसूर दाल 7100 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
वहीं चांदी व सोने के भावों (sone ke bhaav) में मामूली गिरावट रही। चांदी के भाव 300 रुपए गिरकर 86200 रुपए प्रति किलो रहे। सोने के भाव 200 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 73700 हो गए। 24 कैरेट शुद्ध सोने का रेट 74100 प्रति 10 ग्राम रहे।