My job alarm

wheat price : हाईलेवल पर पहुंचने के बाद अब धड़ाम गिरेंगे गेहूं के रेट, जानिये कितना चल रहा है गेहूं का भाव

wheat price today : पिछले कुछ दिनों से देशभर में गेहूं के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। रिकॉर्ड लेवल को छू रहे गेहूं के दामों पर अब लगाम लगने की पूरी संभावना है। इससे लोगों को काफी सस्ते रेटों में गेहूं खरीदने को मिल जाएगा और मार्केट में भी गेहूं की कीमतों में गिरावट (latest wheat price) देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं निकट भविष्य में गेहूं के दाम गिरने के कारणों व फिलहाल चल रहे भाव के बारे में डिटेल से।

 | 
wheat price : हाईलेवल पर पहुंचने के बाद अब धड़ाम गिरेंगे गेहूं के रेट, जानिये कितना चल रहा है गेहूं का भाव

My job alarm - (wheat price update) दिसंबर माह के शुरू होने से पहले तक हर रोज गेहूं के दामों में बंपर बढ़ोतरी (wheat price hike)हो रही थी। इस तेजी को देखते हुए संभावना तो ये जताई जा रही थी कि दिसंबर में गेहूं के रेट और भी उछाल पर होंगे, लेकिन रेट धड़ाम से गिरने की स्थिति बनती जा रही है। कुछ ही दिन बाद हाईलेवल पर पहुंचे गेहूं के दाम जमीन पर औंधे मुंह गिर सकते हैं। यह स्थिति बनने के पीछे कई कारण हैं। इनमें एक कारण यह भी है कि गेहूं का भाव (gehu ka taja bhav) पिछले कुछ दिनों से बेलगाम थे और उपभोक्ताओं को आटा महंगा पड़ रहा था तथा व्यापारियों पर बाजार में मांग के अनुसार आपूर्ति न किए जाने का दबाव था। इसको देखते हुए सरकार की ओर से गेहूं को ओपेन मार्केट सेल स्कीम (OMSS)के तहत मार्केट में उतारा जाने वाला है।


अब सरकार लेगी ये फैसला-


हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक गेंहू के रेटों (gehu ka bhav)को कंट्रोल करने के लिए सरकार कई तरीके के कदम उठा रही है। जिसके तहत सरकार जल्द ही गेहूं के रेटों को कंट्रोल करने के लिए ओपेन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) की शुरुआत करने वाली है। इस स्कीम का व्यापारी भी इंतजार कर रहे थे। स्कीम के तहत गेहूं आपूर्ति को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से ई-नीलामी को शुरू किया जाएगा। इसके लिए अब सरकारी गोदामों से गेहूं (sarkari gehu ka rate) आना शुरू हो जाएगा। सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ई-नीलामी के तहत 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री को शुरू कर सकती है। इसमें आटा मिलों, गेहूं उत्पादों के निर्माताओं, प्रॉसेसिंग यूनिट को ही गेहूं बेचा जाएगा। ये गेहूं आम लोग नहीं खरीद सकते हैं।

इस रेट पर बिकेगा गेहूं-


OMSS के तहत बाजार में उतारे जाने वाले गेहूं के भाव (gehu ka aaj ka bhav)के बारे में बात करें तो सरकार खाद्य महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सस्ते भाव में इसे बेचेगी।  खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपनी नई नीति को शुरू कर दिया है। इसके तहत गेहूं 2325 के रेट पर बेचा जाएगा। बता दें कि इस बार सरकार के द्वारा ये रेट रिजर्व (wheat reserve price)किया गया है। अगली नई फसल की आवक मार्च के बाद ही होने की संभावना है, इसलिए 31 मार्च 2025 तक रबी मार्केटिंग सिजन 2024-25 में गेहूं (यूआरएस)के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल के दरों से ही नीलामी की जाने की उम्मीद दिख रही है। ये गेहूं सिर्फ निजी प्लेयर्स को ही सेल किया जाएगा।  

राज्य एजेंसियों के पास है पर्याप्त गेहूं -


सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो  भारतीय खाद्य निगम के साथ मिलकर राज्य एजेंसियों के पास 31 अक्टूबर 2024 तक गेहूं का भरपूर स्टॉक (gehu ka sarkari stock) है। फिलहाल सरकार के पास गेहूं का लगभग 222.65 लाख टन स्टॉक है। खाद्यान्न स्टॉक मानक के अनुसार गेहूं की सप्लाई के लिए एजेंसियों के पास 205.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा गेहूं पाई जाती है तो अब इस स्टॉक में से 25 लाख टन गेहूं बफर स्टॉक से खुले बाजार में उतारा जाएगा। इस हिसा से इसके बाद भी 197 लाख टन से अधिक गेहूं बफर स्टॉक में बना रहेगा। इसलिए गेहूं की किल्लत होने की भी संभावना नहीं है।

इन राज्यों में इस भाव बिक रहा है गेहूं-


अगर गेहूं के ताजा भाव के बारे में बात करें तो इस समय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और गोवा की कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम थोक दाम 5810 रुपये (gehu ke thok rate) के लगभग चल रहा है। गेहूं की ये कीमत एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में दोगुना है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंडियों में गेहूं का भाव 32 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। वहीं अगर अधिकतम रेटों के बारे में बात करें तो गेहूं के भाव 58 रुपये प्रति किलोग्राम है। कई राज्यों में यह 60 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास भी है। दक्षिण भारत में गेहूं के रेट हाई चल रहे हैं।


उत्तर प्रदेश में इस भाव बिक रहा गेहूं-

उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य है। यहां से गेहूं दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता रहा है। अगर उत्तर प्रदेश में गेहूं की थोक में कीमत (wheat price in UP)के बारे में बात करें तो वो लगभग 30 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली में फिलहाल गेहूं 33 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रहा है। जिसके हिसाब के यहां पर गेहूं के रेट करीब 3120 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही है। गुजरात में गेहूं 30-32 रुपये प्रति किलोग्राम है। महाराष्ट्र में गेहूं का औसत दाम 38 रुपये (wheat price in maharashtra) प्रति किलो है। अगर गेहूं की सबसे ज्यादा कीमत के बारे में बात करें तो  वो 55 रुपये किलो है जो गोवा में बिक रही है। 

पिछले माह मुंबई में यहां तक पहुंच गए थे गेहूं के रेट-

नवंबर में तो महाराष्ट्र के मुंबई में गेहूं के अधिकतम थोक रेट 6010 रुपये प्रति क्विंटल (mumbai me gehu ke dam)तक पहुंच गए थे। जो एमएसपी (Wheat MSP) कीमत से करीब 64 फीसदी अधिक है। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी हाल ही में केंद्र सरकार ने की है। इससे गेहूं के खुदरा व थोक रेट में उछाल आया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now