wheat price : गेहूं के भाव स्थिर, धान और चने में आई तेजी, जानिये आज का मंडी भाव
Mandi Bhav :त्योहारी सीजन का असर बाजार के साथ-साथ अनाज मंडी में भी देखने को मिल रहा है। इस समय अनाज मंडियों में धान व चने के भावों में जबरदस्त तेजी आई है, जबकि गेहूं के दाम (wheat price today) ठहर गए हैं, हालांकि इनके अभी और बढ़ने के आसार बने हुए थे। दूसरी ओर बाजार में रिफाइंड तेलों की डिमांड बढ़ने से रेट तेज हो गए हैं। इस सप्ताह तो इनके रेट काफी उतार-चढ़ाव पर ट्रेड करते दिखाई दिए हैं।
My job alarm - (mandi bhav today) पिछले कई दिनों से गेहूं, धान व चने के भावों में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। अक्टूबर माह में तो अब तक गेहूं व सरसों के दामों (wheat and sarso price) अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन अब गेहूं के दाम स्थिर हो गए हैं। दूसरी ओर चना व धान के दामों में अचानक तेजी आ गई है। इससे धान व चना (mandi rate today) उपज वाले किसानों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावनाएं हैं। आढ़तियों व किसानों का इस बारे में कहना है कि धान व चने के रेट में यह बढ़ोतरी अगले माह भी जारी रह सकती है।
रिफाइंड तेलों के दाम भी बढ़े
धान के अलावा सोयाबीन के दामों में भी तेजी (gehun ke taja daam) दर्ज की गई है। उधर लूज रिफाइंड की मांग बढ़ने से रिफाइंड तेलों में 45 रुपए प्रति 15 किलोग्राम वाले टिन की तेजी हुई है। धान (1718) के रेट में प्रति क्विंटल पर 50 रुपए तक की तेजी आई है। हालांकि पुराने धान के भावों में स्थिरता रही, साथ ही गेहूं के भाव (gehun ka taja rate) भी अब ठहर गए हैं। देशभर की मंडियों में अलग-अलग जिन्सों के भाव इस तरह से रहे-
अलग-अलग मंडियों में इस तरह रहे भाव
गेहूं के दाम अब 2700 से 2860 रुपये प्रति क्विंटल (gehun ka taja bhav)पर ठहरे हुए हैं, जबकि धान सुगन्धान पुराना 1600 से 2105 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। नया धान सुगन्धान 2080 से 2320 रुपये प्रति क्विंटल, धान (1509 ) नया 2390 से 2820, धान नया (1718) 2590 से 3420 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। धान (1845 ) 2350 से 2710, धान पूसा नया 2280 से 2520 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।
सोयाबीन व अन्य अनाजों के भाव
सोयाबीन नया प्रति क्विंटल के हिसाब से 3850 से 4620 रुपये प्रति क्विंटल है। सोयाबीन पुराना 3500 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल तो सरसों 5500 से 5920 रुपये प्रति क्विंटल (sarso price today)के हिसाब से बिक रही है। अलसी की बात करें तो यह 5520 से 5860, ज्वार शंकर 2220 से 2720, ज्वार सफेद 3550 से 4020, बाजरा 2060 से 2320, मक्का नई 1760 से 2520 ,जौ 1910 से 2170, तिल्ली 11520 से 13530, मैथी 4720 से 5420, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया बादामी 5720 से 6320 धनिया ईगल 6360 से 6720 रंगदार 6510 से 7520 मूंग नया 6510 से 7530, उड़द नया 4580 से 7520, उड़द पुराना 4080 से 7030, चना देशी 6590 से 7940, चना मौसमी 6520 से 6925, चना पेप्सी के भाव 6550 से 7220 रुपये प्रति क्विंटल (chana price today) पर ट्रेड कर रहे हैं।
खाद्य तेलों के भाव
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2215 रुपये 15 किलो प्रति टिन (prices of edible oils)के हिसाब से बिका है। चंबल 2165, सदाबहार 2110, लोकल रिफाइंड 1995, सोयुग गोल्ड 2090, दीप ज्योति 2120, सरसों स्वास्तिक 2490, अलसी खाद्य तेल 2270 रुपये प्रति टिन रहा। मूंगफली रिफाइंड तेल (refined oil price)में ट्रक 2920, स्वास्तिक निवाई 2480, कोटा स्वास्तिक 2460, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन के भाव रहे।
वनस्पति घी व चीनी के भाव
स्कूटर वनस्पति घी 1980, अशोका 1990 रुपए प्रति टिन के हिसाब से बिके तो चीनी 4130 से 4190 प्रति क्विंटल तक बिकी है। देसी घी में मिल्क फूड 8120 रुपये (ghee ke bahv)प्रति टिन, कोटा फ्रेश 8020, पारस 8050, नोवा 8260, अमूल 8570, सरस 8470, मधुसूदन 8590 रुपए प्रति टिन (desi ghee ka rate)के रेट पर ट्रेड कर रहे हैं।
चावल व दालों के भाव
इस सप्ताह में चावल व दाल (rice and pulses price)के भाव भी उतार-चढ़ाव पर रहे। बासमती चावल 8050-9020, मूंग दाल 8820-9320, मूंग मोगर 9510-10110, उड़द दाल 10020- 10520, उड़द मोगर 11020-12030, तुअर दाल 14020-16030, चना दाल 9060-9240, मसूर दाल 7020-7330 रुपए (daal chawal ke ratge)प्रति क्विंटल रहे।