My job alarm

wheat price : गेहूं भाव में भारी बढ़ौतरी, न्यूनत्तम दाम भी एमएसपी को कर गए पार

wheat price गेहूं में पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में गेहूं की मांग (wheat Latest Rate) बढ़ने से भाव में तगड़ा उछाल आ सकता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं कहां तक पहुंचे गेहूं के दाम - 

 | 
wheat price : गेहूं भाव में भारी बढ़ौतरी, न्यूनत्तम दाम भी एमएसपी को कर गए पार

My job alarm (wheat price) :  इस साल गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार हुई है। लेकिन फिर भी गेहूं के भाव आसमान छू रहे हैं। सरकार ने साल 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat Minimum Support Price) 2,275 रुपये तय किया है। लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपॉर्ट के अनुसार अगस्त में गेहूं का थोक दाम MSP से ऊपर जा पहुंचा। देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले खासकर इस बार गेहूं के भाव (wheat price hike) में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली है। गेहूं के बढ़ते रेट आमजनता की चिंता बढ़ा रहे हैं। दरअसल, गेहूं के रिटेल दाम (wheat price) में इजाफा होने से आटा भी महंगा हो गया है। जिससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है। वहीं, मंडी व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के रेट में रिकॉर्ड तेजी आ सकती है। 

 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Agriculture Ministry) ने एक रिपॉर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 1 से 22 सितंबर के बीच किसानों को गेहूं का थोक भाव 2720 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। हालांकि, हर राज्य और शहर की मंडियों में गेहूं के रेट में अंतर देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम (Wheat Rate) 3302 रुपये प्रति क्विंटल रहा। 

 

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। अक्टूबर में दशहरा तो नवंबर में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार हैं। इस दौरान भारत में गेहूं की डिमांड बढ़ जाती है ऐसे में सभावना है कि गेहूं के भाव में तगड़ा उछाल आ सकता है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबितक गेहूं के रिटेल दाम देशभर में 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। औसत दाम 31 रुपये और न्यूनतम दाम 23 रुपये प्रति किलो रहा है। 


आज का गेहूं का भाव (wheat rate today)

 

आज राजस्थान की मंडियों में गेहूं का अधिकत्तम दाम 2950 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वहीं उत्तर प्रदेश में 2700 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। हरियाणा की बात करें तो यहां गेहूं का भाव 3 हजार के पार हो गया है।मध्यप्रदेश में भी गेहूं 3000 रुपये के करीब रहा। महाराष्ट्र में गेहूं का दाम (maharashtra Wheat bhav) 2939.82 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले साल के 3450.22 रुपये प्रति क्विंटल से 14.79 प्रतिशत कम है. राष्ट्रीय औसत के अनुसार, गेहूं के दाम में इस साल 5.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  पिछले साल गेहूं का दाम 2393.43 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि इस साल यह 2517.71 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

 

65 रुपये किलो पहुंचा आटा का दाम 

 

गेहूं के भाव में हो रही है बढ़ोतरी का असर आटे (wheat flour price) पर दिखना  शुरू हो गया है। अगस्त 2024 में आटे का अधिकतम दाम 65 रुपये प्रति किलो तक दर्ज किया गया है। वहीं, औसत दाम 35.78 रुपये और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रति किलो रहा है। विभिन्न राज्यों और शहरों में आटे के दाम अलग-अलग हैं, जैसे दिल्ली में 32 रुपये, जम्मू-कश्मीर में 41.5 रुपये हरियाणा में 33.33 रुपये और महाराष्ट्र में 43.53 रुपये प्रति किलो हैं।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 1 से 22 सितंबर के बीच गेहूं (Wheat Mandi Bhav) की आवक में  13 प्रतिशत की कमी आई है। इस अवधि में कुल 4,78,658 टन गेहूं की आवक हुई जबकि पिछले साल इसी अवधि में 5,51,728 टन गेहूं बिका था। 

 

 

उत्तर प्रदेश में गेहूं की रिकॉर्ड आवक

 


इस बार यूपी की मंडियों में गेहूं (UP Mandi Bhav) की आवक सबसे ज्यादा रही है। जहां अगस्त के पहले दो सप्ताह में 2,78,144 टन गेहूं बिका। यह पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, मध्य प्रदेश की बात करें तो गेहूं की आवक 26 प्रतिशत कम हो गई है। इस साल राज्य में 1,65,347 टन गेहूं की आवक हुई जबकि पिछले साल 2,22,931 टन थी। राजस्थान और महाराष्ट्र में भी गेहूं (Mandi Taja Bhav) की आवक में बड़ी कमी देखी गई है, जहां क्रमशः 57 प्रतिशत और 72 प्रतिशत की गिरावट आई है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now