My job alarm

wheat price : इस राज्य में 6000 रुपये क्विंटल पहुंच गए गेहूं के भाव, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे रेट

Wheat Price Hike : पिछले कुछ दिनों से गेहूं के रेटों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन रेटों के बढ़ने की वजह गेहूं (Latest wheat price) की जरूरत का पूरा न हो पाना है। कुछ राज्यों में तो गेहूं MSP से भी ज्यादा रेटों पर बिक रहा है। वहीं एक राज्य में तो गेहूं के दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। फिलहाल गेहूं के भाव में कोई गिरावट होने की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। 

 | 
wheat price : इस राज्य में 6000 रुपये क्विंटल पहुंच गए गेहूं के भाव, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे रेट

My job alarm - (Wheat Price Today) बढ़ती महंगाई का असर गेहूं पर भी देखने को मिल रहा है। देशभर में गेहूं के भाव लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। जिसकी वजह से आम उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की गेहूं के उत्पादक राज्यों में भी गेहूं (Gehu ka taja bhav) अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊंचे भाव पर बिक रहा है। वहीं जिन राज्यों में गेहूं का उत्पादन कम होता है वहां पर तो गेहूं के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगों के लिए रोटी भी महंगी पड़ रही है। 

एमएसपी से भी ज्यादा रेट पर बिक रहा है गेहूं 


पिछले कुछ दिनों से देशभर में गेहूं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते दामों का असर महाराष्ट्र की मंडियों में भी देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में गेहूं की कीमतों (maharashtra me gehu ki kimmat) में बंपर उछाल देखने को मिला है। महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड (MAMB) ने गेहूं की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं की कीमतों (Gehu ki kimat) मे भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं यहां मुंबई में गेहूं की थोक कीमत 6000 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है, जबकि महाराष्ट्र में गेंहू पर लगने वाली एमएसपी इससे काफी कम है, जो करीब 64 फीसदी है। 

क्यों रिकॉर्ड बना रहे गेहूं के दाम 


देश के कुल उत्पादन का महज दो प्रतिशत गेहूं महाराष्ट्र में होता है। गेहूं की कम पैदावार होने की वजह से यहां पर गेहूं के रेट काफी ज्यादा हैं। मांग के अनुसार आपूर्ति न होना एक बड़ा कारण है। फिलहाल मुंबई में महाराष्ट्र राज्य में सबसे महंगी गेहूं बिक रही है। वहीं इस गेहूं के रेटों (aaj ka gehu ka bhav) में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। मुंबई में गेहूं के न्यूनतम दाम 2810 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि अधिकतम दाम दोगुने से भी ज्यादा हैं। जबकि गेहूं का  MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं आने वाले समय में भी गेहूं के रेट (gehu ka rate) में बढ़ोतरी के ही अधिक चांस हैं। 

जानिये कौन सी मंडी में किस भाव बिक रहा है गेहूं


जहां एक ओर गेहूं के रेटों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, वहीं भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित महाराष्ट्र (Maharashtra Wheat Price) राज्य में भी प्रमुख मंडियों में गेहूं का दाम काफी ज्यादा  है। जिसमें से मुंबई मंडी में गेहूं के दाम सबसे ज्यादा हैं। आइए जानते हैं महाराष्ट्र की बाकी मंडियों में गेहूं के दाम।

नागपुर मंडी (Nagpur mandi wheat price) में अनेक किसान गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। यहां गेहूं की आवक 100 क्विंटल के करीब दर्ज की गई। यहां पर गेहूं के थोक दाम 2750 रुपये से लेकर 3050 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे हुए हैं। 

छत्रपति संभाजीनगर मंडी में गेहूं की आवक (Maharashtra me gehu ki avak kitni rahi) काफी कम रही यहां पर मात्र 5 क्विंटल गेहूं ही किसान लेकर पहुंचे हैं। अगर यहां पर गेहूं का न्यूनतम थोक भाव जानना चाहें तो यहां पर गेहूं 3000 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि अधिकतम 3200 रुपये प्रति क्विटंल के भाव से गेहूं बिक रहा है। 

मुंबई मंडी में इस बार का सबसे ज्यादा गेहूं आया है। यहां पर किसान 6706 क्विंटल गेहूं (mumbai mandi me gehu ke daam) लेकर पहुंचे हैं। मुंबई मंडी में गेहूं का न्यूनतम थोक दाम 2810 रुपये चल रहा है। अगर अधिकतम दाम की बार करें तो वो 6020 रुपये प्रति क्विटंल के करीब है।  यहां पर 6 हजार से भी ऊपर गेहूं का भाव पहुंचना अपने आप में रिकॉर्ड दर्शा रहा है। 


अमलनेर मंडी (Amalner Mandi wheat price) में किसान 15 क्विंटल गेहूं लेकर पहुंचे हैं। जिसके बावजूद यहां पर गेहूं का न्यूनतम थोक दाम 2710 रुपये और अधिकतम भाव 3520 रुपये प्रति क्विटंल है। 

वर्धा मंडी में गेहूं का भाव औसत ही है। इस मंडी में 34 क्विंटल गेहूं की आवक रही है। अगर वर्धा मंडी में गेहूं के रेट के बारे में बात करें तो यहां पर गेहूं का न्यूनतम थोक दाम 2860 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम 2920 रुपये प्रति क्विटंल (Vardha Mandi me gehu ke daam) के भाव से दर्ज किया गया है। 

इसके अलावा खामगांव मंडी में गेहूं का न्यूनतम थोक भाव 2680 रुपये प्रति क्विंटल पर ट्रेड कर रहे हैं और अधिकतम 2810 रुपये प्रति क्विटंल दर्ज किया गया है। वहीं अगर मंडी में गेहूं की आवक के बारे में बात करें तो यहां पर कुल 61 क्विंटल (Khamgaon wheat price) गेहूं बिकने के लिए आई है। हालांकि ये मंडी स्तर पर कम ही है।

मलकापुर मंडी में गेहूं की आवक 115 क्विंटल की रही। यहां पर गेहूं का न्यूनतम थोक दाम 2680 रुपये और अधिकतम 3010 रुपये प्रति क्विटंल चल रहा है। 

सतना मंडी में गेहूं का अधिकतम रेट इसके एमएसपी से अधिक है। यहां न्यूनतम थोक दाम 2000 रुपये (minimum wheat price in Satna Mandi) और अधिकतम 3400 रुपये प्रति क्विटंल दर्ज किया गया है। वहीं अगर आवक के बारे में बात करें तो यहां पर कुल 12 क्विंटल गेहूं ही किसान बेचने के लिए पहुंचे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now