My job alarm

wheat price : गेहूं के दाम सातवें आसमान पर, इस कारण बढ़ रहे हैं रेट

wheat price today : गेहूं के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। यह गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले किसानों के लिए बेशक फायदेमंद है लेकिन आम उपभोक्ताओं को रोटी महंगी पड़ रही है। गेहूं की मांग के अनुसार आपूर्ति न हो पाने से व्यापारियों पर भी दबाव बना हुआ है। इस समय गेहूं के भाव (wheat price 18 november) में हो रही बढ़ोतरी के कई कारण हैं, जिसे दाम सातवें आसमान पर चढ़ गए हैं। आइये जानते हैं गेहूं के बढ़ते भावों को लेकर पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
wheat price : गेहूं के दाम सातवें आसमान पर, इस कारण बढ़ रहे हैं रेट

My job alarm - (wheat price update) नवंबर माह की शुरुआत से ही गेहूं के दामों में तेजी देखी जा रही है। ये तेजी फेस्टिव सीजन में भी बरकरार थी। अब संभावनाएं ये जताई जा रही हैं कि अगले माह तक गेहूं के दाम (wheat price hike) और अधिक होंगे। दिसंबर में ब्याह-शादी का सीजन होने के कारण गेहूं की मांग बढ़ सकती है, इसका असर गेहूं के भाव पर बढ़ोतरी के रूप में पड़ेगा। गेहूं की नई फसल की आवक होने में भी लंबा समय लगेगा, इसलिए अभी गेहूं के रेट गिरने की संभावना दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही हैं।

सरकार इस दिशा में कदम उठाए तो कुछ हद तक लगातार बढ़ते गेहूं के भाव पर लगाम लग सकती है। जल्द ही सरकारी स्टॉक जारी नहीं हुआ तो दामों में और उछाल आएगा। इस समय अनेक जगह गेहूं के रेट 2500 रुपये प्रति क्विंटल (wheat latest price) को पार कर गए हैं।

इस समय यह है गेहूं का भाव


गेहूं के दाम पूरे देश में ही उच्च स्तर पर चल रहे हैं। हालांकि कई बड़ी मंडियों में गेहूं के भाव अलग-अलग हैं, फिर भी अधिकतर जगह एमएसपी से ऊपर ही गेहूं के दाम ट्रेड कर रहे हैं। सरकार की ओर से एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल (Wheat MSP) हो गया है। इसका असर देशभर की मंडियों में गेहूं के दामों पर पड़ा है। मध्यप्रदेश की कई मंडियों में भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल से पार हैं। होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2820 रुपए और अधिकतम भाव 3710 रुपए प्रति क्विंटल (gehun ka taja bhav) पहुंच गया है। इसी तरह से अन्य राज्यों की प्रमुख मंडियों में भी गेहूं के भाव एमएसपी से अधिक ही हैं।


ऐसे लग सकती है बढ़ते रेट पर लगाम


गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एक तो उपभोक्ताओं को आटा महंगा पड़ा रहा है। दूसरी ओर बाजार में गेहूं की मांग बढ़ रही है और सुचारु आपूर्ति न होने से बाजार व व्यापारियों पर दबाव बढ़ रहा है। जानकारों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि गेहूं के बढ़ते रेट (gehun ka aaj ka bhav) पर लगाम नहीं लग सकती, इस पर नियंत्रण हो सकता है। सरकार को इसके लिए कदम उठाने होंगे। सरकारी गोदामों से गेहूं की सप्लाई उचित रेट पर करके गेहूं के बढ़ते दामों पर लगाम कसी जा सकती है। गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले ऊंचे रेट मिलने के चक्कर में इसे नहीं बेच रहे हैं। सरकार के पास भी स्टॉक का अभाव लग रहा है। बाजार में कहीं से भी गेहूं की आवक न होने के कारण इसके भाव (wheat rate today) बढ़ते ही जा रहे हैं।


मध्यप्रदेश की मंडियों में यह रहा गेहूं का भाव

धार जिले की कुक्षी मंडी में गेहूं (gehun ka aaj ka rate) का भाव- 2735 रुपए प्रति क्विंटल
धार जिले की बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 3030 रुपए क्विंटल
डिंडोरी मंडी में गेहूं का भाव- 2760 रुपए प्रति क्विंटल
होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 3710 रुपए प्रति क्विंटल
जबलपुर की शाहपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2350 रुपए प्रति क्विंटल
मंदसौर की दलौदा मंडी में गेहूं का भाव- 2960 रुपए प्रति क्विंटल
मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव- 3060 रुपए प्रति क्विंटल
मुरैना की सबलगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2845 रुपए प्रति क्विंटल
पन्ना की सिमरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2725 रुपए प्रति क्विंटल
रतलाम की एलोट मंडी में गेहूं का भाव- 3020 रुपए प्रति क्विंटल
सागर की बमोरा मंडी में गेहूं का भाव- 3015 रुपए प्रति क्विंटल
सागर की बीना मंडी में गेहूं का भाव- 3060 रुपए प्रति क्विंटल


उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव

बुलंदशहर की खुर्जा मंडी में गेहूं (wheat price in UP)का भाव- 2880 रुपए प्रति क्विंटल
चंदौली मंडी में गेहूं का भाव- 2765 रुपए प्रति क्विंटल
इटावा की इटवाह मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
फरुखाबाद की मोहम्मदाबाद मंडी में गेहूं का भाव- 2770 रुपए प्रति क्विंटल
फतेहपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2760 रुपए प्रति क्विंटल
शाहजहांपुर की पुवाहा मंडी में गेहूं का भाव- 2835 रुपए प्रति क्विंटल
शामली मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
आरैया मंडी में गेहूं का भाव- 2835 रुपए प्रति क्विंटल
बलिया की रसदा मंडी में गेहूं का भाव- 2800 रुपए प्रति क्विंटल
जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2860 रुपए प्रति क्विंटल
कौशाम्बी की मांझनपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2780 रुपए प्रति क्विंटल
मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव- 2820 रुपए प्रति क्विंटल


राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव


बारां जिले की बारान मंडी में गेहूं का भाव- 2790 रुपए प्रति क्विंटल
दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का भाव- 2815 रुपए प्रति क्विंटल
उदयपुर की फतेहनगर मंडी में गेहूं का भाव- 3065 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में गेहूं का भाव- 2925 रुपए प्रति क्विंटल
प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 3070 रुपए प्रति क्विंटल
बूंदी मंडी में गेहूं का भाव- 2885 रुपए प्रति क्विंटल
चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी मंडी में गेहूं का भाव- 3315 रुपए प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में गेहूं का भाव- 2850 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर ग्रामीण की बस्सी मंडी में गेहूं का भाव- 2860 रुपए प्रति क्विंटल
दूदू मंडी में गेहूं का भाव- 2815 रुपए प्रति क्विंटल
गंगानगर की सूरतगंढ़ मंडी में गेहूं का भाव- 2745 रुपए प्रति क्विंटल
झालावाड़ की इकलेरा मंडी में गेहूं का भाव- 2960 रुपए प्रति क्विंटल
सीकर की पालसाना मंडी में गेहूं का भाव- 2520 रुपए प्रति क्विंटल


महाराष्ट्र में गेहूं का भाव

सांगली मंडी में गेहूं का भाव- 4120 रुपए प्रति क्विंटल
सोलापुर मंडी में गेहूं का भाव- 4165 रुपए प्रति क्विंटल
थाने की कल्याण मंडी में गेहूं का भाव- 3815 रुपए प्रति क्विंटल
वर्धा की हिंगणघाट मंडी में गेहूं का भाव- 3020 रुपए प्रति क्विंटल
अहमदनगर की जामखेड मंडी में गेहूं का भाव- 3510 रुपए प्रति क्विंटल
अकोला मंडी में गेहूं का भाव- 3860 रुपए प्रति क्विंटल
अमरावती की चांदूर बाजार मंडी में गेहूं का भाव- 2720 रुपए प्रति क्विंटल
बुलढाना की मृतकगांव राजा मंडी में गेहूं का भाव- 3410 रुपए प्रति क्विंटल
जालना की जलना मंडी में गेहूं का भाव- 3260 रुपए प्रति क्विंटल
जलगांव की रावेर मंडी में गेहूं का भाव- 2945 रुपए प्रति क्विंटल
नागपुर मंडी में गेहूं का भाव- 3510 रुपए प्रति क्विंटल
नासिक की सताना मंडी में गेहूं का भाव- 3320 रुपए प्रति क्विंटल

भावों में रहेगा तेजी का दौर जारी 


गेहूं के दामों को लेकर आने वाले समय में बाजार के रुख की बात करें तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी भावों में और तेजी आएगी। गेहूं के दाम (wheat latest price)लगातार बढ़ने का दौर जारी रहेगा। जब तक नए गेहूं की आवक नहीं होती, तब तक भाव में विशेष रूप से तेजी दिखाई देगी। अगर केंद्र सरकार समय रहते अब भी गेहूं के सरकारी स्टॉक से सस्ते रेट पर आपूर्ति करती है तो बढ़ते दामों पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन फिर भी भाव एमएसपी से ऊपर ही बने रहने की संभावना है। गेहूं की नई फसल की आवक में अभी काफी समय लगेगा। अगले साल मार्च 2025 तक गेहूं की कीमतों में तेजी बनी रहने की संभावना है। 


यह भी जान लें किसान


खबर में दिए गए देशभर की अलग-अलग मंडियों में गेहूं के भाव (gehun ka bhav kya hai)उच्चतम भाव हैं। हालांकि गेहूं की गुणवत्ता के अनुसार ये भिन्न भी हो जाते हैं। शरबती गेहूं का भाव सामान्य गेहूं की अपेक्षा अधिक होता है।  बाजार में भी समय-समय पर रेट (gehun ka aaj ka bhav) अपडेट होते रहते हैं, इनमें उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। ऐसे में किसान गेहूं की खरीद-फरोख्त करने से पहले नजदीकी मंडी से  या जानकारों से भावों की जानकारी जरूर हासिल कर लें। इसके बाद अपने विवेक अुनसार गेहूं की खरीद-फरोख्त करने का फैसला लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now