wheat price : गेहूं के भाव ने लगाई लंबी छलांग, इतने पहुंचे दाम
wheat price : गेहूं के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के भाव (wheat price hike) महाराष्ट्र और गुजरात में बहुत ज्यादा है। यूं तो 2022 के बाद से सभी राज्यों में गेहूं का दाम न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहा है। लेकिन उत्तर भारत के राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में गेहूं का दाम आमतौर पर ज्यादा ही रहता है। इसका कारण है यहां गेहूं की खेती (wheat crop) बहुत कम होती है। पूरे देश गेहूं के कुल उत्पादन में महाराष्ट्र का योगदान सिर्फ 2 प्रतिशत है। वहीं सबसे ज्यादा गेहूं का उत्पादन पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में होता है।
My job alarm (wheat price) : इस बार गेहूं का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार ने अबकी बार 262 लाख टन गेहूं की खरीद की है। अब गेहूं की सरकारी खरीद (wheat government procurement) बंद हो चुकी है। ऐसे में अब गेहूं के रेट और बढ़ना शुरू हो गए हैं। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की मंडी में आज गेहूं का रेट 3200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। मंडी आढ़तियों का कहना है कि अभी दाम और बढ़ सकते हैं।
दक्षिण और पश्चिम भारत में पहले से ही गेहूं के रेट (wheat price hike) अधिक चल रहे हैं। केंद्र सरकार की ऑनलाइन मंडी ई-नाम के अनुसार राज्य की अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी से अधिक हैं। हालांकि केंद्र सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम लाकर रेट कम करने की कोशिश कर रही है।
ई-नाम के अनुसार बारां जिले में गेहूं का रेट (wheat price today) 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। भवानी मंडी में भी 2775 रुपये तक का रेट चल रहा है, जोकि न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक है। गेहूं का एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल (wheat MSP) है। वहीं राजस्थान की बात है तो यहां पर राज्य सरकार ने इस पर 125 रुपये क्विंटल का बोनस दिया है।
गेहू के दाम गिराएगी सरकार
सरकार की मंशा है कि गेहूं के दाम (gehu ka bhav) काबू में रहें। इस कारण 2 से गेहूं का एक्सपोर्ट बैन है। साथ ही 2325 रुपये क्विंटल के रेट पर 1 तरीख से रोलर फ्लोर मिलर्स को अपने स्टॉक से गेहूं बेच रही है। जिससे कि दाम इसी के आसपास रहे। हालांकि, इसके बाद भी गेहूं के भाव में गिरावट देखने को नहीं मिली है।
आज का गेहूं का भाव
राजस्थान (wheat price rajasthan) की उदयपुर की फतेहनगर मंडी में 13 अगस्त को गेहूं का न्यूनतम दाम 2638 और अधिकतम रेट 2842 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
पाली जिले की सुमेरपुर मंडी में आज गेहूं का न्यूनतम रेट 2530 रुपये और अधिकतम दाम 2789 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
प्रतापगढ़ जिले गेहूं का न्यूनतम दाम 2645 और अधिकतम रेट 3200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
उत्तर प्रदेश (wheat price in UP) की बस्ती में गेहूं का न्यूनत्तम भाव 2400 रुपये और अधिकत्तम रेट 2695 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गेहूं का न्यूनत्तम भाव 2300 रुपये और अधिकत्तम रेट 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गेहूं का का न्यूनत्तम भाव 2400 रुपये और अधिकत्तम रेट 2580 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हरियाणा (wheat price haryana) के नारनौल में गेहूं का का न्यूनत्तम रेट 2420 रुपये और अधिकत्तम रेट 2550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हरियाणा के सिरसा में गेहूं का का न्यूनत्तम रेट 2350 रुपये और अधिकत्तम भाव 2440 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र की नागपुर मंडी में गेहूं का न्यूनत्तम रेट 3200 रुपये और अधिकत्तम रेट 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।