My job alarm

Wheat Price : आज फिर बढ़े गेहूं के रेट, तोड़ने वाले हैं रिकॉर्ड

wheat price hike : गेहूं के रेट अब बढ़ोतरी के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ रहे है। सोने की ही तरह इनके दाम में आए दिन बढ़ते ही चले जा रहे है। आज के मंडी भाव के ताजा अपडेट के अनुसार गेहूं के रेट (wheat rate) फिर से छलांग लगा गए है। इस बार तो गेहूं के रेट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में आइए जान लें कि बढ़ोतरी के बाद आज कहां पहुंच गए है गेंहू के भाव...
 | 
Wheat Price : आज फिर बढ़े गेहूं के रेट, तोड़ने वाले हैं रिकॉर्ड

My job alarm -  Mandi Bhav: रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के बढ़ रहे रेट लोगों को परेशानी में डाल रहे है। वहीं गेंहू के रेट (wheat price) ने भी नाक में दम कर दिया है। लोगों को अपना पेट भरने के  लिए अपना बाकी का बजट हिलाना पड़ रहा है। गेंहू के बढ़ते दामों (increasing price of wheat) के करके किचन का सारा बजट हिल गया है। हाल ही में मंडियों में गेहूं अब तक के उच्चतम दाम में मिल रहा है।

 

गेहूं के सबसे ज्यादा भाव महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। आज महाराष्ट्र में गेहूं का न्यूनतम दाम 4000, अधिकतम 6100 और औसत 5000 रुपये क्विंटल रहा। वहीं उत्तर प्रदेश में आज गेहूं का  न्यूनतम दाम 2600 और अधिकतम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
राजस्थान में गेहूं के न्यूनतम रेट 2596 और अधिकत्तम भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल रहे। हरियाणा में गेहूं का न्यूनतम रेट 2690 और अध‍िकतम 3455 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।  बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां आज गेहूं का 2560 और अधिकतम 3075 प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।  इसी तरह आज गेहूं आटे का औसत दाम (wheat flour average price) 37, अध‍िकतम 72 और न्यूनतम 28 रुपये किला दर्ज किया गया।

वहीं आज सोयाबीन में 80 रुपये और सरसों में 350 रुपये की तेजी देखने को मिली। लहसुन का भाव 11500 से 28500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। इधर, किराना बाजार में खाद्य पदार्थों के भाव (food prices) स्थिर रहे।


पहले जान लें चावल व दाल के ताजा भाव (rice price)
 

बासमती चावल का भाव 8100 से 9050, पौना 5535 से 6550, डबल टुकड़ी 4670 से 5500, टुकड़ी 3275 से 4355, गोल्डन बासमती साबुत 8000 से 10500, कणी 3500 से 4100, पोहा 4000 से 5400, मूंग दाल 8900 से 9470, मूंग मोगर 9900 से 11300, उड़द दाल 10200 से 10850, उड़द मोगर 10900 से 12345, तुअर दाल 14000 से 16300, चना दाल 9150 से 9460, मसूर दाल 7000 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


धान बाजरा और चने का भाव


धान सुगन्धा 2205 से 2455, धान (1509) 2560 से 2800, धान (1718) 3650 से 3800, धान पूसा 2450 से 2900, सरसों 5200 से 5950, सोयाबीन 4000 से 4700, अलसी 5300 से 5650, ज्वार शंकर 2260 से 2750, ज्वार सफेद 3600 से 4100, धनिया सूखा बादामी 5800 से 6250, धनिया ईगल 6160 से 6300, रंगदार 6500 से 7560, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2350, जौ नया 1920 से 2106, तिल्ली 11560 से 13545, मैथी 4700 से 5200, कलौंजी 13000 से 17850, मूंग नया 6500 से 8000, उड़द 6000 से 8200, चना देशी 6678 से 7355, चना मौसमी 6600 से 7260, चना पेप्सी 6645 से 7322 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


खाद्य तेल के ताजा भाव (edible oil price)


(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1835, चंबल 1778, सदाबहार 1695, लोकल रिफाइंड 1600, सोयुग गोल्ड 1685, दीप ज्योति 1710, सरसों स्वास्तिक 2224, अलसी 2100 रुपए प्रति टिन। मूंगफली तेल का भाव : ट्रक 2910, स्वास्तिक निवाई 2547, कोटा स्वास्तिक 2495, सोना सिक्का 2780 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी का भाव:  स्कूटर 1565, अशोका 1595 रुपए प्रतिटिन। वहीं चीनी का रेट 4150 से 4200 प्रति क्विंटल रहा।


देसी घी के भाव (ghee ka bhaav)


मिल्क फूड 7860, कोटा फ्रेश 7735, पारस 8095, नोवा 7720, अमूल 8640, सरस 8410, मधुसूदन 8575 रुपए प्रतिटिन।

इसके अलावा अगर हम सोना चांदी के रेट (sona aur chaandi ka rate) की बात करें तो आज चांदी और सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि कोटा सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी व सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी के भाव 800 रुपए गिरकर 83500 रुपए प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव (sone ke bhaav) 200 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 73400 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 73800 हो गए।
गोल्ड (24 k): 73500
गोल्ड (22 k): 68056
गोल्ड (20 k): 63913
गोल्ड (18 k): 58800
गोल्ड (14 k): 51761
(प्रति 10 ग्राम: जीएसटी व अन्य खर्चे अलग)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now