My job alarm

Wheat Price : आज फिर बढ़े गेहूं के भाव, दाल भी हुई महंगी, खाद्य तेल के भी जानिये भाव

Wheat Price : महंगाई के इस दौर में खाने पीने की हर छोटी से छोटी चीज के रेट बढ़ते चले जा रहे है। किचन के हर छोटे से छोटे मसाले, दाल, गेहूं चावल आदि सब के रेट में इजाफा देखा जा रहा है। तो अगर आप भी किचन के लिए शॉपिंग करने वाले है तो पहले चेक कर ले क्या चल रहे है गेहूं से लेकर बाकी सब किचन की चीजों के रेट...
 
 | 
Wheat Price : आज फिर बढ़े गेहूं के भाव, दाल भी हुई महंगी, खाद्य तेल और घी का भाव

My job alarm - Mandi Bhav: हर चीज आज महंगाई (inflation rate) की आग में झुलसती नजर आ रही है। जिसे देखों उस चीज के दाम आसमान को छूने तक को जा रहे है। महंगाई ने दाल सब्जियों से लेकर गेहूं तक को नहीं छोड़ा है। गेहूं भाव (wheat price hike) में बंपर बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। 

आज गेहूं के भाव (wheat price today) में 180 तो धान में 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। अन्य जिंसाें के भावों में भी तेजी रही। किराने के भाव स्थिर रहे। सोयाबीन 55, सरसों 60 रुपए तेज (mustard price) रही। लहसुन 5000 से 26000 रहा। लहसुन की आवक लगभग 3100 कट्टे की रहा। लहसुन 1100 तेज रहा।


गेहूं और अन्य चीजों के भाव
ताजा भाव की बात करें तो गेहूं 2620 से बढ़कर 2800 (wheat price), धान सुगन्धान 2210 से 2551, धान (1509 ) 2510 से 2860, धान (1718) 3620 से 3900 धान पूसा 2715 से 3211, सोयाबीन 3800 से 4351 से 4360, सरसों 5100 से 5650, अलसी 5340 से 5750, ज्वार शंकर 2300 से 2800, ज्वार सफेद 3500 से 4100, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11520 से 13500, बाजरा 2100 से 2250, मक्का 2050 से 2300, मैथी 4700 से 5300, कलौंजी 13500 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5750 से 6300 व धनिया ईगल 6250 से 6300, रंगदार 6550 से 7800 तक पहुंचे।


देसी घी का भाव
मिल्क फूड 7775, कोटा फ्रेश 7035, पारस 7910, नोवा 7920, अमूल 8750, सरस 8560, मधुसूदन 8395 रुपए प्रतिटिन रहा। वनस्पति घी का भाव:  स्कूटर 1530, अशोका 1530 रुपए प्रतिटिन। वहीं  चीनी का भाव 40250 से 4060 प्रति क्विंटल रहा। 

 


चावल और दाल के रेट


आज मंडियों में बासमती चावल 8150 से 9555, पौना 5000 से 6120, डबल टुकड़ी 4150 से 4850, टुकड़ी 3160 से 3390, गोल्डन बासमती साबुत 8100-10500, कणी 3600-4100, तुअर 15100-16900, मूंग 9100-10500, मूंग मोगर 9500 से 10600, मसूर 7600 से 7850, उड़द 10500-12300, उड़द मोगर 10000-14500,  चना दाल 8100 से 8600, पोहा 3920 से 5560 रुपए क्विंटल रहा।  


दालों के भाव
दालों के रेट (pulses price) के बारे में बता दें कि मूंग नया 6590 से 8000, उड़द 6200 से 8500, चना देशी 6350 से 7320, चना मौसमी 6200 से 7200, चना पेप्सी का भाव 6550 से 7400 रुपये रहा। 


खाद्य तेल के भाव
खाद्य तेल के भाव (edible oil price) की बात करें तो  (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1750, चंबल 1730, सदाबहार 1650, लोकल रिफाइंड 1560, सोयुग गोल्ड 1620, दीप ज्योति 1650, सरसों स्वास्तिक 2125, अलसी 1985 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2930, स्वास्तिक निवाई 2520, कोटा स्वास्तिक 2480, सोना सिक्का 2750 रुपए प्रति टिन बिका। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now