wheat price : गेहूं के रेट हुए दोगुने, इस राज्य में 6000 रुपये क्विंटल से ऊपर पहुंच गए भाव
Wheat Price Hike : जहां एक ओर देशभर में महंगाई का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम लोगों के लिए गेहूं व आटा (Latest wheat price) खरीदना भी कठिन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से गेहूं के दाम बेलगाम होते जा रहे हैं। जब तक नए गेहूं की आवक मंडियों में नहीं होने लगती, तब तक गेहूं के भाव में किसी तरह की कोई गिरावट होने की संभावना नहीं है। इस समय अनेक मंडियों में गेहूं के भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं।
My job alarm - (Wheat Price Today): पिछले कुछ दिनों से गेहूं के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से आम लोगों के लिए गेंहू और आटा खरीदना मुश्किल हो रहा है। गेहूं अपने पिछले भाव के मुकाबले दागुने रेट पर बिक रहा है। वहीं कुछ राज्यों में तो गेहूं के भाव (Gehu ke taja bhav) एमएसपी से भी ज्यादा हो चुके हैं। एक राज्य में तो गेहूं के दाम 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे हैं। इससे आम उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई हैं। गेहूं की लगातार बढ़ रही कीमतों के पीछे कई वजह बताई जा रही हैं। खबर में जानिये की आपके राज्य में ताजा गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं।
इस वजह से लगातार बढ़ रहे हैं गेहूं के रेट-
सरकार की ओर से कम रेट पर गेहूं का स्टॉक जारी नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से मार्केट में गेहूं की कमी हो रही है। गेहूं की कमी होने की वजह से गेहूं के रेट में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों (wheat rate today) में भी इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कीमत 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक जा पहुंची है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिसंबर माह में गेहूं के रेटों में काफी तेजी देखने को मिलेगी। वहीं गेहूं के बढ़ते भावों पर अभी किसी तरीके की कोई रोक नहीं लगने वाली है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों के लिए गेहूं (Gehu ki kimat) को खरीदना मुश्किल होने वाला है। आटे के दाम भी आसमान पर जा सकते हैं, जिससे रोटी और महंगी होगी तथा रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है।
इस तरीके से कंट्रोल किये जा सकते हैं गेहूं के रेट -
पिछले कुछ दिनों से गेहूं के रेट (Gehu ka rate kyu badh rha hai) लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। इन दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार को सरकारी गोदामों में से गेहूं की सप्लाई को शुरू करना होगा। सरकार के पास रखे गेहूं के इस भंडार की अगर मार्केट में उतार दिया जाता है तो गेहूं की जरूरत पूरी होने की वजह से गेहूं के रेटों में गिरावट आ सकती है।
इसकी वजह से बाजार में मांग के अनुसार गेहूं की आपूर्ति हो सकती है तथा गेहूं के रेटों (Wheat price Hike) में गिरावट आ सकती है। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि गेहूं का सरकारी स्टॉक होने की वजह से फिलहाल गेहूं की कीमतों को जारी नहीं किया गया है। बाजार में गेहूं पर्याप्त रूप से नहीं है, इस वजह से गेहूं के रेटों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
एमएसपी से भी अधिक रेट पर बिक रहा है गेहूं-
अगर देश की अलग-अलग मंडियों में इस समय गेहूं के भाव (gehu ka taja bhav) के बारे में बात करें तो देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव काफी अलग-अलग हैं। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक देश कि अधिकतर मंडियों में गेहूं के रेट एमएसपी से ज्यादा चल रहे हैं। वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं का MSP 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय है। वहीं आमतौर पर देश की अधिकतर मंडियों में गेहूं का रेट एमएसपी से भी ज्यादा है। अगर मध्यप्रदेश में गेंहू के रेट के बारे में बात करें तो यहां पर गेहूं (Madhya pardesh mandi bhav) करीब 2820 रुपए प्रति कविंटल के भाव से बिक रहा है। यहां पर गेहूं का अधिकतम भाव 3700 रुपए प्रति क्विंटल देखा जा रहा है। इसी प्रकार अन्य मंडियों में गेहूं के भाव जारी किये गए हैं।
मध्यप्रदेश की मंडियों में ऐसे रहे गेहूं के दाम-
धार जिले की कुक्षी मंडी में गेहूं का रेट- 2730 रुपए प्रति क्विंटल
धार जिले की बदनावर मंडी में गेहूं का रेट- 3025 रुपए क्विंटल
डिंडोरी मंडी में गेहूं का रेट- 2753 रुपए प्रति क्विंटल
होशंगाबाद की बनखेड़ी मंडी में गेहूं का रेट- 3705 रुपए प्रति क्विंटल
जबलपुर की शाहपुरा मंडी में गेहूं का रेट- 2335 रुपए प्रति क्विंटल
मंदसौर की दलौदा मंडी में गेहूं का रेट- 2952 रुपए प्रति क्विंटल
मंदसौर मंडी में गेहूं का रेट (wheat price in MP)- 3053 रुपए प्रति क्विंटल
मुरैना की सबलगढ़ मंडी में गेहूं का रेट- 2837 रुपए प्रति क्विंटल
पन्ना की सिमरिया मंडी में गेहूं का रेट- 2719 रुपए प्रति क्विंटल
रतलाम की एलोट मंडी में गेहूं का रेट- 3010 रुपए प्रति क्विंटल
सागर की बमोरा मंडी में गेहूं का रेट- 3005 रुपए प्रति क्विंटल
सागर की बीना मंडी में गेहूं का रेट- 3056 रुपए प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का रेट-
बुलंदशहर की खुर्जा मंडी में गेहूं का रेट- 2875 रुपए प्रति क्विंटल
चंदौली मंडी में गेहूं का रेट- 2759 रुपए प्रति क्विंटल
इटावा की इटवाह मंडी में गेहूं का रेट- 2814 रुपए प्रति क्विंटल
फरुखाबाद की मोहम्मदाबाद मंडी में गेहूं का रेट- 2785 रुपए प्रति क्विंटल
फतेहपुर मंडी में गेहूं का रेट (wheat price in UP)- 2753 रुपए प्रति क्विंटल
शाहजहांपुर की पुवाहा मंडी में गेहूं का रेट- 2828 रुपए प्रति क्विंटल
शामली मंडी में गेहूं का रेट- 2844 रुपए प्रति क्विंटल
आरैया मंडी में गेहूं का रेट- 2827 रुपए प्रति क्विंटल
बलिया की रसदा मंडी में गेहूं का रेट- 2793 रुपए प्रति क्विंटल
जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर मंडी में गेहूं का रेट- 2854 रुपए प्रति क्विंटल
कौशाम्बी की मांझनपुर मंडी (mandi news) में गेहूं का रेट- 2795 रुपए प्रति क्विंटल
मैनपुरी मंडी में गेहूं का रेट- 2813 रुपए प्रति क्विंटल
राजस्थान में इस भाव बिक रहा गेहूं-
बारां जिले की बारान मंडी में गेहूं का रेट- 2803 रुपए प्रति क्विंटल
दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का रेट- 2804 रुपए प्रति क्विंटल
उदयपुर की फतेहनगर मंडी में गेहूं का रेट- 3064 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में गेहूं का रेट- 2914 रुपए प्रति क्विंटल
प्रतापगढ़ मंडी में गेहूं का रेट- 3065 रुपए प्रति क्विंटल
बूंदी मंडी में गेहूं का रेट- 2879 रुपए प्रति क्विंटल
चित्तौड़गढ़ की बड़ीसादड़ी मंडी में गेहूं का रेट- 3302 रुपए प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में गेहूं का रेट- 2845 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर ग्रामीण की बस्सी मंडी (wheat price in Rajasthan)में गेहूं का रेट- 2853 रुपए प्रति क्विंटल
दूदू मंडी में गेहूं का रेट- 2805 रुपए प्रति क्विंटल
गंगानगर की सूरतगंढ़ मंडी में गेहूं का रेट- 2724 रुपए प्रति क्विंटल
झालावाड़ की इकलेरा मंडी में गेहूं का रेट- 2953 रुपए प्रति क्विंटल
सीकर की पालसाना मंडी में गेहूं का रेट- 2503 रुपए प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं का दाम-
सांगली मंडी में गेहूं का रेट- 4104 रुपए प्रति क्विंटल
सोलापुर मंडी में गेहूं का रेट- 4153 रुपए प्रति क्विंटल
थाने की कल्याण मंडी में गेहूं का रेट- 3803 रुपए प्रति क्विंटल
वर्धा की हिंगणघाट मंडी में गेहूं का रेट- 3014 रुपए प्रति क्विंटल
अहमदनगर की जामखेड मंडी में गेहूं का रेट- 3498 रुपए प्रति क्विंटल
अकोला मंडी में गेहूं का रेट- 3853 रुपए प्रति क्विंटल
अमरावती की चांदूर बाजार मंडी में गेहूं का रेट- 2704 रुपए प्रति क्विंटल
बुलढाना की मृतकगांव राजा मंडी में गेहूं का रेट- 3403 रुपए प्रति क्विंटल
जालना की जलना मंडी में गेहूं का रेट- 3253 रुपए प्रति क्विंटल
जलगांव की रावेर मंडी में गेहूं का रेट- 2938 रुपए प्रति क्विंटल
नागपुर मंडी में गेहूं का रेट- 3503 रुपए प्रति क्विंटल
नासिक की सताना मंडी में गेहूं का रेट- 3313 रुपए प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी में गेहूं का भाव - 6020 रुपये प्रति क्विंटल
जानिये कब आएगी गेहूं के भाव में गिरावट -
अभी कुछ माह तक गेहूं के दाम गिरने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं। इस समय गेहूं के दामों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। देश भर में पिछले कुछ दिनों में मंडी में गेहूं की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार (Central Goverment) की ओर से फिलहाल गेहूं के स्टॉक की सप्लाई को शुरू नहीं किया गया है।
अगर केंद्र सरकार की ओर से गेंहू की सप्लाई को शुरू कर दिया जाता है तो गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। लेकिन सरकार के ऐसा करने के बाद भी गेहूं की कीमतों में कोई ज्यादा कमी नहीं आने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा होने के बावजूद भी गेहूं (Central Goverment gegu ki supply kyu nhi kar rhi hai) के भाव एमएसपी से ही ऊपर बने रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जब तक गेहूं की नई फसल मार्केट में नहीं आती है तब तक ही गेहूं के रेटों में तेजी देखने को मिलेगी। यह तेजी मार्च तक बने रहने की संभावना है।
शरबती गेहूं के भाव होते हैं ज्यादा -
सामान्य गेहूं के मुकाबले शरबती गेहूं के भाव थोड़े ज्यादा होते हैं। वहीं शरबती गेहूं (Sharbati gehu ki kimat) को सबसे बेहतरीन क्वालिटि की माना जाता है। आम आम गेहूं आपको कम भाव में खरीदने को मिल जाता है। जबकि शरबती गेहूं ऊंचे रेट पर मिलती है। बाजार में गेहूं के भाव (Today wheat Price) में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। किसान इस बात का ध्यान रखें कि वे अपनी फसलों के अनाज को सोच समझकर ही खरीदें और बेचें। वहीं गेहूं का व्यापार करने से पहले आपने आस-पास की मंडी (mandi bhav) में जानकारों से इसके रेट प्राप्त कर लें।