My job alarm

Wheat Price : आज फिर चढ़ा गेहूं का भाव, जानिये कितना है मंडी रेट

wheat price rise :  इस बार गेहूं का कुल उत्पादन गेहूं का उत्पादन (wheat production) करीब 1030.25 लाख टन हुआ है। जोकि पिछले वर्ष के इसी आंकड़े की तुलना में करीब 20  लाख टन अधिक है। भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य है। जिसका  कुल उत्पादन में करीब 30 से 32 फीसदी योगदान है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। यहां करीब 20 फीसदी गेहूं होता है।  पंजाब का नंबर तीसरा है यहां 15 फीसदी गेहूं होता है। गेहूं उत्पादन में चौथे नंबर पर हर‍ियाणा हैं, जहां देश का करीब 10 से 11 प्रतिशत उत्पादन होता है। पांचवां नंबर राजस्थान का है जहां करीब 9 से 10 फीसदी गेहूं का उत्पादन होता है। इसके बाद ब‍िहार में करीब 5 , गुजरात में करीब 3 फिसदी, महाराष्ट्र में 2 फिसदी और उत्तराखंड में 0.9 फिसदी गेहूं का उत्पादन होता है।
 | 
Wheat Price : आज फिर चढ़ा गेहूं का भाव, जानिये कितना है मंडी रेट

My job alarm (wheat price) :  इस बार रिकॉर्ड पैदावार के बाद भी लगातार गेहूं के भाव में बढ़ौतरी हो रही है। सीजन के शुरूआत से ही गेहूं के भाव न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (wheat minimum support price) से ऊपर बने हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ौतरी तो गेहूं की शरबती किस्म में देखने को मिली है। आज शरबती गेहूं का भाव 7 हजार रुपये पार कर गए। वहीं सामान्य गेहूं (wheat rate) में भी 200 से 300 रुपये का इजाफा हुआ है। 

इन दिनों हमारे देश में इसका अध‍िकतम भाव (wheat maximum price) 52 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया है। अगर इसके औसत भाव (average price of wheat) की बात करें तो ये 32.9 और न्यूनतम 25 रुपये है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन ने देश में गेहूं के र‍िटेल भाव की यह जानकारी मुहैया करवाई है। 


ये ऊपर बताए गए दाम तो रही उपभोक्ताओं को म‍िलने वाले गेहूं के दाम (wheat price hike) की बात लेकिन अब जानते हैं क‍ि आख‍िर क‍िसानों को मंडी में थोक भाव क‍ितना म‍िल रहा है। इस मामले पर जानकारी देते हुए केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने बताया है क‍ि क‍िसानों को गेहूं का भाव (gehoon ka bhaav) 2670 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल म‍िला है। 


किस राज्य में कितना है गेहूं का दाम?


हाल ही में अपडेटिड मंडी भाव की रिपोर्ट के अनुसार कृष‍ि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के अनुसार कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम (Wholesale price of wheat ) सबसे ज्यादा 3402 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो  साल 2023 की इसी अवध‍ि में 3519.69 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दाम था। 


इसके अलावा महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव (wholesale price of wheat) 3239.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है। प‍िछले वर्ष दाम 3350.22 रुपये क्व‍िंटल था। हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम (wheat price) में प‍िछले वर्ष के मुकाबले करीब 6 फिसदी का इजाफा हुआ है। प‍िछले वर्ष गेहूं का भाव करीब 2300 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था।


मंडियों में गेहूं की आवक


इस साल अगस्त में 458,658 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष इसी अवध‍ि में यह 514,728 टन था। यह आवक उत्तर प्रदेश (up wheat price), मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा (wheat price in haryana), पंजाब और तेलंगाना की मंड‍ियों को म‍िलाकर दर्ज की गई है। 

 

 गेहूं आटे का भाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों गेहूं के आटे का अध‍िकतम दाम (Maximum price of wheat flour) 66 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था। इसके औसत दाम की बात करें तो ये 36.78 और न्यूनतम दाम 29 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। वहीं द‍िल्ली में आटा का दाम (wheat flour price) 34, जम्मू-कश्मीर में 44.5, हर‍ियाणा में 34.33 और महाराष्ट्र में 44.65 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now