Wheat Price : GI टैग के बाद गेहूं के रेट में तगड़ी बढ़ोतरी, प्रति क्विंटल 600 रुपये का फायदा
wheat Latest rate - देशभर की अनाज मंडियों में गेहूं के अलग अलग भाव चल रहे हैं। गेहूं का रेट (Wheat Price) उसकी उसकी क्वालिटी को देखकर होता है। गेहूं की क्वालिटी अच्छी है तो उसकी कीमत ज्यादा होती है। अगर क्वालिटी यदि कम है तो उसका दाम कम मिलता है। गेहूं की किस्मों में शरबती गेहूं का रेट अन्य गेहूं की किस्में के मुकाबले दोगुने से तिगुने तक होता है। इस साल गेहूं की रिकॉर्ड पैदवार हुई है फिर भी भाव (Wheat Price hike) में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
My Job alaram (Wheat Price Hike) : केन्द्र सरकार ने 2024-25 के फाइनेंशियल ईयर में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल (Wheat MSP) तय किया है। पिछले साल की तुलना में गेहूं का सरकारी रेट 150 रुपये ज्यादा है। सीजन से शुरूआत से ही गेहूं के भाव न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। केंद्र सरकार की ऑनलाइन मंडी ई-नाम के मुताबिक अधिकांश मंडियों में एमएसपी से अधिक कीमत पर किसान गेहूं बेच रहे हैं। कई राज्यों में सामान्य गेहूं के भाव (wheat price) 2500 रुपये से 3200 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ौतरी शरबती गेहूं (wheat price hike) में देखने को मिल रही है।
600 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हुई गेहूं
शरबती गेहूं को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (Geographical Induction) का तमगा मिले एक साल हो गया। इसके बाद इसे उपजाने वाले किसानों को प्रति क्विंटल 500-600 रुपए तक ज्यादा आय हुई। इस हिसाब से किसानों को अच्छा खास फायदा हुआ। अब कृषि विभाग शरबती गेहूं (Sharbati Wheat) का रकबा बढ़ाने की तैयारी में है।
मंडियों में गेहूं के रेट बना रहे रिकॉर्ड -
2023 में पहली बार सबसे महंगा 8230 रुपए प्रति क्विंटल शरबती गेहूं बिका।
आष्टा मंडी (मध्यप्रदेश) में किसान से 15 क्विंटल गेहूं ऊंचे दाम में श्रीनाथ ट्रेडर्स ने खरीदा।
2020 में शरबती गेहूं 5000 रुपए तो 2022 में 5765 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका था।
5200 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव
सीहोर कृषि उपज मंडी में अभी शरबती गेहूं 600 से 800 रुपए महंगा है। पिछले साल शरबती की सुजाता किस्म 3500 से 4550 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस बार व्यापारी 4800 से 5400 रुपए प्रति क्विंटल तक बेच रहे हैं। मंडी में नीलामी का भाव भी तेज है। इसका असर सीधे समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बने उपार्जन केंद्रों पर दिख रहा है। सरकार लक्ष्य के अनुसार गेहूं की खरीदी नहीं कर पा रही। मंडी व्यापारियों ने बताया कि सीहोर मध्यप्रदेश से शरबती महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत तक सप्लाई हो रहा है। कई बड़ी कंपनियां सीधे किसानों से गेहूं खरीद रही हैं।
यहां बिकी सबसे महंगी गेहूं
शरबती गेहूं का सबसे ज्यादा भाव महाराष्ट्र में चल रहा है। महाराष्ट्र गेहूं उत्पादक प्रमुख राज्यों में शामिल नहीं है, लेकिन यहां चावल के साथ रोटी खाने वालों की भी बड़ी संख्या है इसलिए गेहूं के रेट ( Wheat price today) में वृद्धि हो रही है। राज्य में जहां सामान्य गेहूं की कीमत 2400 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रही है। वहीं शरबती गेहूं का दाम 6300 रुपये क्विंटल पहुंच गया है। स्वाद और गुणवत्ता में अच्छी होने के इस गेहूं की तगड़ी डिमांड है।