Wheat Price : गेहूं के भाव में 400 रुपये की बढ़ोतरी, चना गिरा औंधे मुंह
My job alarm (Wheat Price) : इस बार गेहूं के दाम में सबसे तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बंपर पैदावार के बाद भी गेहूं के भाव (wheat rate) लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। मौजूदा समय में गेहूं के भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। सबसे ज्यादा गेहूं की खेती उत्तर प्रदेश राज्य में की जाती है। इसके बाद मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान का नंबर है। भारत में अगर पिछले साल की बात की जाए तो तकरीबन 115 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन (wheat production) हुआ है। इस बार भी लगभग इतना ही उत्पादन हुआ है। गेहूं के बंपर उत्पादन के बाद भी इसके रेट में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। देश में गेहूं का अधिकत्तम भाव 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
इसी तरह से गेहूं का औसत भाव (wheat average price) 31 और न्यूनतम 26 रुपये है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन ने देश में गेहूं के रिटेल भाव की यह जानकारी दी है। वहीं गेहूं आटे काअधिकत्तम भाव (wheat flour price) 66 रुपये किलो पहुंच गया। वहीं आज चना 110 रुपए मंदा रहा। लहसुन के भाव 19000 से 29000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। कल के मुकाबले आज लहसुन 1500 रुपए मंदा रहा। खादय पदार्थों के भाव वहीं रहे।
आज का मंडी भाव
धान सुगन्धा 2260 से 2445,धान (1509 ) 2600 से 2820, धान (1718) 3610 से 3790, धान पूसा 2305 से 2901, बाजरा 2100 से 2250, मक्का 2150 से 2430, जौ नया 1920 से 2190, तिल्ली 11600 से 13900, सोयाबीन 3940 से 4478, सरसों 5000 से 5720, अलसी 5340 से 5660, ज्वार शंकर 2310 से 2706, ज्वार सफेद 3500 से 4200, मैथी 4700 से 5300, कलौंजी 13060 से 17952, धनिया सूखा बादामी 5710 से 6250, धनिया ईगल 6230 से 6370, रंगदार 6500 से 7600, मूंग नया 6800 से 8100, उड़द 6000 से 8300, चना देशी 6500 से 7295, चना मौसमी 6500 से 7364, चना पेप्सी 6690 से 7861 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1825, चंबल 1804, सदाबहार 1688, लोकल रिफाइंड 1580, सोयुग गोल्ड 1690, दीप ज्योति 1705, सरसों स्वास्तिक 2155, अलसी 2042 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2920, स्वास्तिक निवाई 2540, कोटा स्वास्तिक 2490, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन।
वनस्पति घी का भाव : स्कूटर 1560, अशोका 1547 रुपए प्रतिटिन।
चीनी का भाव: 3970 आज चीनी का भाव 3990 से 4145 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
देसी घी: मिल्क फूड 7860, कोटा फ्रेश 7744, पारस 8090, नोवा 7715, अमूल 8665, सरस 8410, मधुसूदन 8543 रुपए प्रतिटिन।
आज का चावल व दाल
बासमती चावल 8100 से 9200
पौना 5545 से 6678
डबल टुकड़ी 4600 से 5430
टुकड़ी 3200 से 4300
गोल्डन बासमती साबुत 8500 से 10500
कणी 3500 से 4100
पोहा 3900 से 5547
मूंग दाल 8800 से 9460
मूंग मोगर 9700 से 10472
उड़द दाल 11000 से 11800
उड़द मोगर 10800 से 12700
तुअर दाल 14500 से 16235
चना दाल 9100से 9410
मसूर दाल 7000 से 7335 रुपए प्रति क्विंटल रहे।