Wheat price : गेहूं और चने में आज फिर उछाल, जानिये दाल, चावल और खाद्य तेल का भाव
My job alarm - देश में अब जैसे -जैसे त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है वैसे ही आटा, दाल, चाल और बाकी खाद्य पदार्थ की डिमांड (demand for food) में तेजी के पूरे आसार नजर आ रहे है। आटा, सूजी और गेहूं की मांग (demand of wheat) लगातार बढ़ती ही जा रही है। इनके अनावा खाद्य तेल और घी भी काफी डिमांड में चल ही रहे है। इनकी बढ़ती डिमांड और कम आपूर्ति के चलते इनके दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मंडियों में गेहूं के भाव (wheat price today) की बात करें तो आज गेहूं में 150 चना 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। लहसुन का रेट 24000 रुपये तक रहा रहा। वहीं खादय पदार्थों के भाव स्थिर रहे रहे।
आइए जान लें कितना चल रहा है गेहूं और बाकी दाल दलहनों के भाव
भाव : गेहूं का रेट 2750 से 3200, धान सुगन्धा 2260 से 2595, धान (1509) 2600 से 2878, धान (1718) 3620 से 3800, धान पूसा 2740 से 3305, सोयाबीन 3850 से 4500, सरसों 5100 से 5600, अलसी 5200 से 5660, बाजरा 2100 से 2246, ज्वार शंकर 2200 से 2747, ज्वार सफेद 3520 से 4000, मक्का 2100 से 2350, जौ नया 1915 से 2180, तिल्ली 11520 से 13560, मैथी 4730 से 5350, कलौंजी 13600 से 17950, धनिया सूखा बादामी 5710 से 6200, धनिया ईगल 6173 से 6310, रंगदार 6520 से 7600, चना देशी 6400 से 7000, चना मौसमी 6100 से 6960, चना पेप्सी 6530 से 7400 रुपए, मूंग नया 6500 से 8200, उड़द 6000 से 8700 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चावल व दाल का भाव
आज बासमती चावल 8100 से 9100 (basmati rice price), पौना 5050 से 6100, डबल टुकड़ी 4130 से 4820, टुकड़ी 3100 से 3300, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 11000, कणी 3600 से 4060, तुअर 15000 से 16510, मूंग 9100 से 10500, मूंग मोगर 9600 से 10500, उड़द 10500 से 12300, उड़द मोगर 10600 से 14000, मसूर 7500 से 7870, चना दाल 8100 से 8550 रुपए क्विंटल रहा।
वहीं चीनी का भाव 4090 से 4130 प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल के दाम
खाद्य तेल का भाव : सोया रिफाइंड (15 किलो प्रति टिन) : फॉर्च्यून 1778, चंबल 1742, सदाबहार 1600, लोकल रिफाइंड 1545, सोयुग गोल्ड 1610, दीप ज्योति 1650, सरसों स्वास्तिक 1910, अलसी 1940 रुपए प्रति टिन। मूंगफली तेल का भाव : ट्रक 2978, स्वास्तिक निवाई 2570, कोटा स्वास्तिक 2525, सोना सिक्का 2740 रुपए प्रति टिन।
देसी घी का रेट : मिल्क फूड 7790, कोटा फ्रेश 7050, पारस 7920, नोवा 7945, अमूल 8710, सरस 8505, मधुसूदन 8300 रुपए प्रतिटिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1535, अशोका 1545 रुपए प्रतिटिन।