My job alarm

wheat price : गेहूं और चने के भाव में तेजी, जानिये खाद्य तेल और घी का रेट

Wheat Price Hike : इस साल रबी सीजन 2024-25 के दौरान कुल 23 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और उन्‍हें गेहूं का कुल 59660 करोड़ रुपये का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (Wheat MSP) मिला है।  देश के 5 राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से गेहूं की अधिकत्तर खरीद की गई है। पंजाब से करीब 125 लाख मीट्रिक टन, हरियाणा से करीब 72 लाख मीट्रिक टन, मध्यप्रदेश से 48 लाख मीट्रिक टन, राजस्थान से करीब 10 लाख मीट्रिक टन और मध्यप्रदेश से भी करीब 9 लाख मीट्रिक टन की गेहूं खरीदी गई है। 
 | 
wheat price : गेहूं और चने के भाव में तेजी, जानिये खाद्य तेल और घी का रेट

My job alarm (Wheat Price today) :  आए दिन फसलों के भाव अपडेट होते हैं। किसानों के लिए अच्छी खबर है।  पिछले साल के मुकाबले इस बार गेहूं का अच्छा दाम (Wheat rate) मिला है। अगर देखा जाए तो इस वर्ष शुरूआत से ही गेहूं का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) रुपये उपर रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है।  लेकिन गेहूं के रेट (Wheat Price today) में लगातार बढ़ोतरी जारी है। इसके साथ ही चने के भाव (Gram price) में भी तेजी देखने को मिली है।  ऐसे में गेहूं और चना की स्टॉक रखने वालों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। वहीं, अगर हम राजस्थान की प्रमुख मंडी भामाशाहमंडी (Mandi Latest bhav) की बात करें तो गेहूं , सोयाबीन , सरसों रेट में बदलाव देखने को मिली है, जबकि धान 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता बिका। लहसुन 5000 से 21380 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन के भाव में 318 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। 

 

आज का गेहूं का भाव (mandi bhav today)


किसानों को इस बार अन्य फसलों के मुकाबले गेहूं ने अच्छा मुनाफा दिया है। आज गेहूं का भाव (wheat price) 2530 से 2870, धान सुगन्धा 2300 से 2441, धान (1509) 2700 से 3100, धान (1718) 3500 से 3801, धान पूसा 2650 से 3360, सरसों 5100 से 5650, सोयाबीन 3800 से 4336,  अलसी 5300 से 5750, ज्वार शंकर 2100 से 2600, ज्वार सफेद 3400 से 3900, बाजरा 2100 से 2250, मक्का 2050 से 2400, जौ नया 1800 से 2150, तिल्ली 11500 से 13600, धनिया सूखा बादामी 6100 से 6350, धनिया ईगल 6360 से 6650, रंगदार 6800 से 7800, मैथी 4760 से 5400, कलौंजी 13500 से 17950,  मूंग नया 6560 से 8200, उड़द 6100 से 8500, चना देशी 6100 से 6700, चना मौसमी 5785 से 6550, चना पेप्सी 6100 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल बिका।


खाद्य तेल भाव (edible oil price)


आज खाद्य तेल के रेट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। खाने के तेल में बढ़ौतरी हुई है। आज (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1780, चंबल 1730, सदाबहार 1680, लोकल रिफाइंड 1520, सोयुग गोल्ड 1660, सरसों स्वास्तिक 2150, अलसी 1980 रुपए प्रति टिन रहा।


मूंगफली तेल: ट्रक 2870, स्वास्तिक निवाई 2580, सोना सिक्का 2780, कोटा स्वास्तिक 2560 रुपये प्रति टिन रहा। 


देसी घी का भाव : मिल्क फूड 7790, कोटा फ्रेश 7140, पारस 7980, नोवा 7960, अमूल 8750, सरस 8500, मधुसूदन 8380 रुपये प्रति टिन रहा वनस्पति घी : स्कूटर 1560, अशोका 1630 रुपए प्रतिटिन। वहीं चीनी का रेट 4080 से 4230 प्रति क्विंटल रहा। 


चावल दाल का भाव 


आज बासमती चावल 6400-11500, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10300,  पौना 6550-7350, डबल टुकड़ी 4160-4900, टुकड़ी 3100-3300, पौना 4100-5200, डबल टुकड़ी 3600-3900, कणी 3250-3400, तुअर 16560 से 17500, मूंग 9500 से 10500, मूंग मोगर 9500 से 11550, उड़द 10800 से 12200, उड़द मोगर 10000 से 14500, मसूर 7500 से 7850, चना दाल 8100 से 8560 रुपये बिकी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now