Wheat Price Today : गेहूं में तेजी, चने में भी बंपर उछाल, जानिये खाने के तेल और घी के ताजा भाव
Wheat Price Today :केंद्र सरकार की ओर से कई फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के बाद कई फसलों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। आज देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के रेट में तेजी देखने को मिली, वहीं चने के भाव (chane ka bhaav) में भी अच्छा उछाल देखा गया। इसके साथ ही खाने के तेल और घी के भाव में भी मंदा तेजी का दौर जारी रहा। आइये विस्तार से जानते हैं गेहूं और सरसों के साथ-साथ सभी फसलों के ताजा भाव।
My job alarm (Latest Mandi Bhav) : केंद्र सरकार की ओर से फसलों के समर्थन मूल्य (support prices of crops) निर्धारित करने के बाद मंडियों में फसलों के भाव में पिछले कुछ दिनों से मंदा तेजी का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। हाल ही में केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य (support price of wheat) में लगभग 150 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2425 रुपये निर्धारित किया है और इसी के साथ 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ सरसों का समर्थन मूल्य (mustard support price) 5950 रुपये निर्धारित किया है।
इससे कई फसलों के भाव में उछाल देखने को मिला तो कुछ फसलों में मंदी की मार भी देखने को मिली। शनिवार को गेहूं और चने के भाव में जहां 50 रुपये की तेजी रही, वहीं सरसों के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदे रहे। आइये सभी फसलों के मंडी भाव के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें आज के ताजा भाव।
इस प्रकार रहे विभिन्न फसलों के भाव
बता दें कि शनिवार को विभिन्न मंडियों में गेहूं के भाव (gehu mandi bhav ) 2660 से 3070 रुपये प्रति क्विंटल रहे। धान सुगन्धा पुराना 1615 से लेकर 2210 रुपये प्रति क्विंटल बिका और धान नया 2050 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल बेचा गया। इसके साथ ही धान (1509) नया 2310 से 2710, धान नया (1718) 2510 से 3211, धान पुराना 2515 से 3020, धान (1845) 2310 से 2715, धान पूसा पुराना 2310 से 2510, सोयाबीन नया 3805 से 4540, सोयाबीन पुराना 3510 से 4320, सरसों 5610 से 6050, अलसी 5501 से 5855, ज्वार शंकर 2205 से 2710, ज्वार सफेद 3501 से 4010, बाजरा 2050 से 2340, मक्का नई 1600 से 2400, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5400, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6410, धनिया ईगल 6350 से 6810, रंगदार 6501 से 7501 ,मूंग नया 6500 से 7500, उड़द नया 4501 से 8009, उड़द पुराना 4050 से 7640, चना देशी 6501 से 6850, चना मौसमी 6505 से 6850, चना पेप्सी 6510 से 6850 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल में इस प्रकार रहा लेटेस्ट भाव-(15 किलो प्रति टिन)
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2150, चंबल 2130, सदाबहार 2060, लोकल रिफाइंड 1950, सोयुग गोल्ड 2045, दीप ज्योति 2080, सरसों स्वास्तिक 2500, अलसी 2300।
मूंगफली के दाम इस प्रकार रहे।
ट्रक 2900, स्वास्तिक निवाई 2510, कोटा स्वास्तिक 2480, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन।
वनस्पति घी ने बदला टेस्ट- स्कूटर 1975, अशोका 1980 रुपए प्रतिटिन। चीनी के दाम भी 4060 से 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
देसी घी के रेट इस प्रकार रहे: मिल्क फूड 8115, कोटा फ्रेश 8020, पारस 8060, नोवा 8220, अमूल 8570, सरस 8440, मधुसूदन 8570 रुपए प्रतिटिन के भाव रहे।
चावल व दाल : बासमती चावल 8011-9070, मूंग दाल 8811-9344, मूंग मोगर 9500-10105, उड़द दाल 10060- 10501, उड़द मोगर 11030-12100, तुअर दाल 14001-16005, चना दाल 9000-9201, मसूर दाल 7001-7301 रुपए प्रति क्विंटल रहे।