My job alarm

Wheat Price today : गेहूं की कीमतों में भारी उछाल, रोटी हो गई महंगी

wheat price hike : रोटी तक खाना अब लोगों को महंगा पड़ रहा है। गेहूं के दाम बेल्रगाम हो गए है। इनके रेट में आए दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। गेहूं की कीमतों (wheat rate) में आ रहा भारी उछाल लोगों की परेशानी का कारण बन गए है। आइए नीचे खबर में जान लें कि कितनी हुई है गेहूं के दाम में वृद्धि...
 
 | 
Wheat Price today : गेहूं की कीमतों में भारी उछाल, रोटी हो गई महंगी

My job alarm (wheat price) :  सीजनल फसलों की जहां डिमांड बढ़ती है वहीं इनके रेट में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। हम बात कर रहे है गेहूं की जो कि रबी सीजन की मुख्य फसल है और फिलहाल इनके बढ़ते दाम रूकने का नाम नही ले रहे (wheat price rise) है।

 

देश की लगभग सभी मंडियों में इनके दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। इस समय देश में इसका अध‍िकतम भाव 50 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया (today wheat price) है। इसी तरह औसत भाव 30.9 और न्यूनतम 22 रुपये है। जानकारी के अनुसार उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन (Price Monitoring Division) ने देश में गेहूं के र‍िटेल भाव की यह जानकारी दी है। 


अब ये तो रही उपभोक्ताओं को म‍िलने वाले गेहूं के दाम (gehoon ke daam) की बात। लेकिन अब जानते हैं क‍ि आख‍िर क‍िसानों को मंडी में थोक भाव क‍ितना म‍िल रहा है। केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय (Union Agriculture Ministry) ने बताया है क‍ि क‍िसानों को गेहूं का भाव (wheat price today) 2718 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल म‍िला है। 


जारी डाटा से मिली जानकारी के अनुसार कृष‍ि मंत्रालय का कहना है कि कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम (wholesale price of wheat) सबसे ज्यादा 3402 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो प‍िछले साल से 8.78 फीसदी कम है।  वहीं महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव 3039.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है, प‍िछले वर्ष दाम 3350.22 रुपये क्व‍िंटल था। हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम ((per quintel wheat price) ) में प‍िछले वर्ष के मुकाबले 6.19 फीसदी का इजाफा हो गया है।  


जानिए आटे का रेट (wheat flour price)


गेहूं के रेट (wheat rate) बढ़ रहे है तो स्वाभाविक सी बात है कि आटे के रेट तो उससे ज्यादा ही बढ़ेंगे। प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के अनुसार गेहूं के आटे का अध‍िकतम दाम 66 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था। औसत दाम 36.78 और न्यूनतम दाम 30 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। द‍िल्ली में आटा का भाव दाम (aata price) 35, जम्मू-कश्मीर में 44.5, हर‍ियाणा में 33  और महाराष्ट्र में 45.58 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। 


मंडियों में गेहूं की आवक?


इस साल में गेहूं के उपादन से लेकर मंडियों में आवक तक में काफी कमी देखी जा रही है। इसके बारे में जानकारी देते हुए कृष‍ि मंत्रालय ने आंकड़ों का व‍िष्लेषण (Agriculture Ministry data) करके बताया है क‍ि प‍िछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी आवक 13 फीसदी कम है। इस साल अगस्त के दो सप्ताह में 4,78,658 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष इसी अवध‍ि में यह 5,51,728 टन था। यह आवक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब (haryana, punjab wheat price) और तेलंगाना की मंड‍ियों को म‍िलाकर दर्ज की गई है।  

 

उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में आज का गेहूं भाव (wheat price today)

 

राजस्थान की मंडियों में आज 6 सितंबर को गेहूं का न्यूनतम दाम 2530, और अध‍िकतम दाम 2989 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। 
उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज गेहूं का न्यूनतम दाम 2545 और अध‍िकतम दाम 2870 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। 
हरियाणा की मंडियों में आज गेहूं का न्यूनतम दाम 2638 और अध‍िकतम दाम 2943 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा।
मध्यप्रदेश की मंडियों में आज 6 सितंबर को गेहूं का न्यूनतम दाम 2667 और अध‍िकतम दाम 3,035 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। 


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now