My job alarm

Wheat price today : गेहूं के भाव ने फिर लगाई छलांग, चना और सोयाबीन में भी तेजी

wheat price rise  : त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। अक्टूबर में दशहरा तो नवंबर में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार हैं। इस दौरान गेहूं की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में संभावना है कि गेहूं के रेट (wheat price) में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।  एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक सरकारी गोदामों से सरकार गेहूं का स्टॉक जारी नहीं करती तब तक कीमतों में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है।
 | 
Wheat price today : गेहूं के भाव ने फिर लगाई छलांग, चना और सोयाबीन में भी तेजी

My job alarm -  Mandi Bhav today:  गेहूं के भाव में बढ़ौतरी रूकने का नाम नहीं ले रही है।  पिछले 1 साल के आंकड़ों के अनुसार कीमतें काफी बढ़ी हैं। अगर गेहूं और आटे की कीमतों के एक साल पहले के भाव के हिसाब से तुलना की जाए तो एक साल में गेहूं की कीमतें (wheat rate) 16 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। वहीं आटे की बात करें तो 1 साल में आटे के रेट (wheat flour rate) में 22% तक का इजाफा हुआ है। 


बात करें आज के मंडी भाव की तो आज गेहूं की कीमतों में 150 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं सोयाबीन का 120 (Soybean price), सरसों करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहा। लहसुन के भाव 11000 से 29000 रुपए रहे। लहसुन के रेट में 1000 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई। इधर, किराना बाजार में खाद्य तेलों में तेजी देखी गई।


चेक करें गेहूं से लेकर सरसों, धान, चना आदि के ताजा मंडी भाव


गेहूं का भाव 2750 से 3200 (wheat price), धान सुगन्धा 2260 से 2551 (paddy price),धान (1509) 2600 से 2800, धान (1718) 3650 से 3700, धान पूसा 2450 से 2951, बाजरा 2100 से 2150,  सोयाबीन 3950 से 4700, सरसों 5040 से 5750, अलसी 5390 से 5657, ज्वार शंकर 2200 से 2747, ज्वार सफेद 3600 से 4100,  मक्का 2100 से 2400, जौ नया 1950 से 2160, तिल्ली 11520 से 13560, मैथी 4800 से 5200, कलौंजी 13400 से 17850, धनिया सूखा बादामी 5720 से 6450, धनिया ईगल 6160 से 6300, रंगदार 6535 से 7500, मूंग नया 6800 से 8200, उड़द 6100 से 8300, चना देशी 6550 से 7190, चना मौसमी 6500 से 7180, चना पेप्सी 6520 से 7457 रुपये प्रति क्विंटल रहे।


चीनी के ताजा रेट (sugar price)


चीनी का भाव 4100 से 4250 प्रति क्विंटल रहा। देसी घी: मिल्क फूड 7860, कोटा फ्रेश 7750, पारस 8095, नोवा 7766, अमूल 8638, सरस 8443, मधुसूदन 8574 रुपए प्रतिटिन।


दाल, चावल की कीमत (rice price today)


बासमती चावल का भाव 8100 से 9100, पौना 5500 से 6620, डबल टुकड़ी 4500 से 5450, टुकड़ी 3200 से 4250, गोल्डन बासमती साबुत 8000 से 10500, कणी 3520 से 4100, पोहा 3900 से 5647। मूंग दाल 8800 से 9320, मूंग मोगर 9700 से 10338, उड़द दाल 10000 से 10900, उड़द मोगर 10835 से 12605, तुअर दाल 14000 से 15200, चना दाल 9100 से 9460, मसूर दाल 7000 से 7345 रुपए प्रति क्विंटल रहे।


खाद्य तेल के भाव (edible oil price)
सोया रिफाइंड (15 किलो प्रति टिन) : फॉर्च्यून 1855, सदाबहार 1720, लोकल रिफाइंड 1625, सोयुग गोल्ड 1698, दीप ज्योति 1737, सरसों स्वास्तिक 2246, अलसी 2028 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2917, स्वास्तिक निवाई 2548, कोटा स्वास्तिक 2498, सोना सिक्का 2727 रुपए प्रति टिन।


वनस्पति घी का रेट (rate of vegetable ghee)
स्कूटर 1580, अशोका 1575 रुपए प्रतिटिन। वहीं अगर हम सोने और चांदी के रेट (gold silver price today) की बात करें तो ये भी अपनी बुलेट ट्रेन की स्पीड में आगे बढ़ रहे है। सभी चीजों के रेट बढ़ने में मानों कोई होड़ लगी हुई है। चांदी के भाव 300 रुपए गिरकर 86200 रुपए प्रति किलो रहे। कैडबरी सोने के भाव 200 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 73700 हो गए। शुद्ध सोने के प्रति 10 ग्राम भाव 74200 तक हो गए है जो कि बेहद ज्यादा ही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now