My job alarm

wheat price today : गेहूं में भारी उछाल, आटा हो गया बेहद महंगा, जानिये नए रेट

Wheat Flour Price - गेहूं बढ़ती महंगाई में गेहूं के बढ़ते रेटों ने आम लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। गेहूं उत्पादन की बात करें तो उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य है। ज‍िसका कुल उत्पादन (wheat production) में करीब 33 फीसदी हिस्सा है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आता है। यहां देश का करीब 20 फीसदी गेहूं होता है। तीसरे नंबर पर पंजाब में 16 फीसदी गेहूं होता है। फिर नंबर हरियाणा का आता है, हर‍ियाणा गेहूं उत्पादन में करीब 11 फिसदी हिस्सा रखता है। पांचवां नंबर राजस्थान का है जहां करीब 11 फीसदी गेहूं का उत्पादन होता है। इसके बाद ब‍िहार में 5.2 फीसदी, गुजरात में देश का 3.33, महाराष्ट्र में 2, उत्तराखंड में 0.7 और पश्च‍िम बंगाल में देश का 0.6 प्रत‍िशत गेहूं पैदा होता है। वैसे इस बार गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार हुई है। इसके बावजूद गेहूं के भाव (wheat rate) में इतनी तेजी समझ से परे हैं। 

 | 
wheat price today : गेहूं में भारी उछाल, आटा हो गया बेहद महंगा, जानिये नए रेट

My job alarm (wheat price) : इस बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं के रेट (wheat rates) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे आटा भी महंगा हो गया है। लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मंडी व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं के भाव (wheat Latest Price) में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन ने हाल ही में देश में गेहूं के रिटल भाव की जानकारी दी है। देश में उभोक्ताओं को मिलने वाले गेहूं का अधिकतम भाव 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। लेकिन इसका औसत भाव 30  और न्यूनतम 22 रुपये है। वहीं, अगर हम किसानों को थोक मंडियों (Taja mandi Bhav) में गेहूं के मिने वाले दाम की बात करें तो अगस्त महीने में 2518 रुपये प्रति क्विंटल मिला है।  इस समय खुले बाजार में गेहूं की कीमत 2800 रुपय प्रति क्विंटल है। 


कृषि मंत्रालय की रिपार्ट के अनुसार, 1 सितंबर से 20 सिंतबर के बीच कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम (Karnataka wheat price) सबसे अधिक 3302 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो प‍िछले साल से 8.78 फीसदी कम है। साल 2023 की इसी अवध‍ि में 3619.69 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दाम था।


महाराष्ट्र (maharashtra mandi bhav ) में इस साल गेहूं का थोक भाव 2939.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा है, जो प‍िछले साल की इसी अवध‍ि के मुकाबले 14.79 फीसदी कम है। प‍िछले वर्ष दाम 3450.22 रुपये क्व‍िंटल था। हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम में प‍िछले वर्ष के मुकाबले 5.19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस वर्ष 2517.71 रुपये प्रत‍ि क्च‍िंटल दाम है तो प‍िछले वर्ष यह स‍िर्फ 2393.43 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था। 

 

कितना महंगा हुआ आटा - 

 

प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन (Price Monitoring Division) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 18 अगस्त 2024 को गेहूं के आटे का अध‍िकतम दाम 65 रुपये प्रत‍ि किलो तक पहुंच गया था। वहीं, औसत दाम 35.78 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार कुछ ही दिनों में त्योहार आने वाले हैं और ऐसे में गेहूं के दाम (wheat daam) बढ़ सकते हैं। जिसके चलते आटा और भी महंगा हो सकता है। फिलहाल देश के प्रमुख शहरों में जैसे दिल्ली में आटा का दाम 32 रुपये किलो, जम्मू-कश्मीर में 41.5, हर‍ियाणा में 33.33 और महाराष्ट्र में 43.53 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा है।  

 

 

गेहूं की आवक क‍ितनी है? 

 


साल 2024 में गेहूं (wheat price Update) की खरीद पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है। लेकिन अगस्त महीने में देश की ज्यादातर मंडियों में पिछले साल के मुकाबले गेहूं की आवक कम है।  कृष‍ि मंत्रालय ने 1 से 14 अगस्त के तक के आंकड़ों का व‍िष्लेषण करके बताया है क‍ि प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि के मुकाबले आवक 13 फीसदी कम है। इस साल अगस्त के दो सप्ताह में 4,78,658 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष इसी अवध‍ि में यह 5,51,728 टन था। यह आवक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना की मंड‍ियों (haryana, punjab mandi bhav) को म‍िलाकर दर्ज की गई है। 

 

देश के इन राज्यों में हुई गेहूं की सबसे ज्यादा आवक - 

 

 

कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश की मंड‍ियों (uttar pradesh mandi bhav) में सबसे ज्यादा गेहूं खरीद हुई है। अगस्त के पहले दो सप्ताह में यहां पर 2,78,144 टन गेहूं की आवक हुई, जो प‍िछले साल से 9 फीसदी ज्यादा है। साल 2023 की इसी अवध‍ि में 2,54,141 टन गेहूं ब‍िकने आया। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है। 

हालांक‍ि, देश के दूसरे बड़े गेहूं उत्पादक सूबे मध्य प्रदेश में आवक प‍िछले साल के मुकाबले 26 फीसदी कम हो गई है। इस साल 1 से 14 अगस्त के राज्य की मंड‍ियों में 1,65,347 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले साल की इसी अवध‍ि के दौरान आवक 2,22,931 टन थी। 

राजस्थान में गेहूं (Rajasthan wheat price) की आवक 57 फीसदी कम हो गई है। राज्य में इस साल अगस्त के पहले दो सप्ताह में 12,870 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष यहां आवक 29,703 टन थी।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र की मंड‍ियों (maharashtra mandi bhav) में गेहूं की आवक प‍िछले साल के मुकाबले 72 फीसदी कम हो गई है। राज्य में इस साल अगस्त के पहले दो सप्ताह में स‍िर्फ 5289 टन गेहूं ब‍िकने आया, जबक‍ि प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि में यह 19,204 टन थी।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now