Wheat Price Today : गेहूं के भाव में 800 रुपये का उछाल, चने ने भी लगाई छलांग, जानिये आज के मंडी रेट
My job alarm (wheat price hike) : गेहूं, चना, दाल, घी आदि सभी खाद्य पदार्थ अब आम लोगों के बजट को चुनौती दे रहे (wheat price incrase) है। जनता अपने किचन के बजट को लेकर चिंता में रहने लगी है। ये सभी चीजे आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। खासकर इस बार गेहूं के बढ़ते रेट ने रोटी महंगी कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। लेकिन, सीजन की शुरूआत से ही गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं।
रिकॉर्ड पैदावार के बाद भी गेहूं के रेट में इतना इजाफा समझ से परे है। आज मंडियों में गेहूं का औसत भाव (wheat rate today) 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। इस हिसाब से देखा जाए तो गेहूं एमएसपी (Wheat MSP) से 800 रुपये अधिक पर बिक रही है। अच्छी क्वालिटी की गेहूं 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। वहीं शरबती गेहूं का रेट 6000 रुपये पार कर गया है। वहीं आज चना 100 रुपए तेज रहा। सरसों 150, सोयाबीन 50 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ौतरी देखने को मिली। लहसुन के भाव 11000 से 27500 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। इधर, किराना बाजार में खादय तेलों में तेजी देखे को मिली। आईये नीचे जानते हैं खाद्य तेल, चावल, दाल और घी के भी भाव...
जानिए मंडी के ताजा भाव (anaaj mandi bhaav)
गेहूं का भाव 2850 से 3100, धान सुगन्धा 2250 से 2465, धान (1509) 2560 से 2890, धान (1718) 3600 से 3750, धान पूसा 2350 से 2941, ज्वार शंकर 2250 से 2765, ज्वार सफेद 3520 से 4100, बाजरा 2040 से 2195, मक्का 2100 से 2300, सोयाबीन 3960 से 4550, सरसों 5100 से 5750, अलसी 5350 से 5650, जौ नया 1875 से 2150, तिल्ली 11500 से 13600, मैथी 4750 से 5278, कलौंजी 13100 से 17820, धनिया सूखा बादामी 5725 से 6247, धनिया ईगल 6132 से 6300, रंगदार 6510 से 7505, मूंग नया 6500 से 8100, उड़द 6200 से 8400, चना देशी 6575 से 7170, चना मौसमी 6600 से 7284, चना पेप्सी 6520 से 7350 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
वहीं चीनी का भाव 4000 से 4050 प्रति क्विंटल रहा।
देसी घी का रेट (ghee ka daam)
मिल्क फूड 7865, कोटा फ्रेश 7748, पारस 8072, नोवा 7720, अमूल 8645, सरस 8462, मधुसूदन 8555 रुपए प्रतिटिन।
खाद्य तेल के ताजा रेट (edible oil rate)
सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1855 (15 किलो प्रति टिन) , चंबल 1825, सदाबहार 1745, लोकल रिफाइंड 1620, सोयुग गोल्ड 1700, दीप ज्योति 1735, सरसों स्वास्तिक 2205, अलसी 2078 रुपए प्रति टिन। मूंगफली तेल का रेट : स्वास्तिक निवाई 2542, कोटा स्वास्तिक 2490, ट्रक 2920, सोना सिक्का 2720 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी का रेट: स्कूटर 1565, अशोका 1555 रुपए प्रतिटिन।
चावल और दाल के दाम (rice price)
बासमती चावल 8100 से 9200, पौना 5500 से 6510, डबल टुकड़ी 4500 से 5410, टुकड़ी 3200 से 4250, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 11000, कणी 3500 से 4200, पोहा 3900 से 5520। मूंग दाल 8900 से 9345, मूंग मोगर 9700 से 10350, उड़द दाल 10400 से 10800, उड़द मोगर 10800 से 12770, तुअर दाल 14000 से 16855, चना दाल 9100 से 9500, मसूर दाल 7000 से 7350 रुपए प्रति क्विंटल रहे।