wheat price today : गेहूं के भाव में 700 रुपये की तगड़ी तेजी, अब इतने रुपये क्विंटल हो गए रेट
wheat price Update : गेहूं के दामों में अब तगड़ा उछाल आया है, इससे गेहूं बिक्री पर किसानों का मुनाफा बढ़ गया है। गेहूं के भाव (wheat rate hike) में 700 रुपये तक की जबरदस्त बढ़ौतरी हुई है। मंडियों सहित मार्केट में भी गेहूं के रेट में तेजी देखी जा रही है। आइये जानते हैं कितने हो गए हैं 1 क्विंटल गेहूं के रेट।

My job alarm (wheat rate today) : जुलाई माह लगते ही गेहूं के भाव में तेजी देखी जा रही थी। हर दिन बढ़ते रेट के कारण आज प्रति क्विंटल गेहूं के रेट (wheat rate 24 july) में 700 रुपये तक का तगड़ा उछाल आया है। इससे पहले किसानों को बढ़े हुए एमएसपी (wheat MSP) का लाभ भी मिल रहा था लेकिन अब अचानक दाम बढ़ने से गेहूं का भाव (gehu ka bhav) कई राज्यों में एमएसपी से काफी ऊपर चला गया है। निजी व्यापारी भी अब किसानों से गेहूं खरीदने के लिए पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं।
इस कारण बढ़ा गेहूं का भाव
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (MP me gehu ka bhav) देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य हैं। इन राज्यों में अब गेहूं की सरकारी खरीद लगभग बंद हो चुकी है। राजस्थान व हरियाणा पंजाब (punjab wheat price) में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। हरियाणा में गेहूं का अधिकतम भाव (wheat price in haryana) 3200 रुपये क्विंटल पहुंच गया है। वहीं दिल्ली एनसीआर (wheat price delhi ncr) में 3500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं मिल रहा है। इस कारण किसान अब निजी व्यापारियों को गेहूं बेच रहे हैं। इस कारण गेहूं के भाव (Wheat Rate 4 july) किसानों को अधिक मिल रहे हैं।
अब इतने हो गए गेहूं के दाम
मंडियों में गेहूं की आवक पहले से अब काफी कम हो गई है। बाजार पर गेहूं की आपूर्ति का दबाव पिछले कुछ दिनों में बढ़ा है। इस कारण गेहूं की मांग बढ़ने से गेहूं का रेट (gehu ka bhav) भी बढ़ा है। यह अधिकतर राज्यों में एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 3125 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है यानी गेहूं के दामों (Wheat Rate) में 700 रुपये की तेजी प्रति क्विंटल पर रातों रात हो गई है।
जानिये इन राज्यों में क्या है गेहूं का रेट
मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं की औसत कीमतें 3010 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास हैं तो राजस्थान (rajasthan Wheat price) में कई मंडियों में गेहूं का भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल से भी अधिक हैं। यहां की उदयपुर मंडी में तो गेहूं का भाव 3405 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जबकि मध्य प्रदेश (MP wheat rate) की विदिशा मंडी में शरबती गेहूं के दाम 3205 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं यूपी (UP wheat price) में कई मंडियों में गेहूं के दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल से पार हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में गेहूं का ताजा भाव (wheat price in up)
मंडी न्यूनतम अधिकतम रेट
टुंडला 2514 2653
उत्तरीपुरा 2402 2804
विशालपुर 2523 2967
नौतनवा 2405 3008
पंचपेड़वा 2424 2802
मेहरौनी 2456 2900
गोरखपुर 2422 2827
हरदोई 2475 2628
आजमगढ़ 2444 2970
मध्य प्रदेश में गेहूं का रेट (wheat price in mp)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अजयगढ़ 2422 2864
आरोन 2703 2922
बीना 2580 2884
गंजबसौदा 3002 3053
सीहोर 2525 2967
विदिशा 3201 3205
दालोदा 2511 2963
धार 2605 2852
गाडरवाड़ा 2464 2765
गंजबासौदा 2375 3377
राजस्थान में यह है गेहूं का भाव (wheat price in rajasthan)
मंडी न्यूनतम अधिकतम
लालसोट 2372 3424
मालपुरा 2300 2805
नाहरगढ़ 2404 2962
श्री करणपुर 2480 2780
उदयपु 3200 3405
उदयपुर 2403 2900
उदयपुर 2414 2858
नोट - ऊपर दिए गए सभी मंडियों के गेहूं के भाव रुपये प्रति क्विंटल में हैं।