My job alarm

wheat price today : गेहूं के भाव में 200 रुपये का इजाफा, जानिये चना, मूंग और सोयाबीन का भाव

wheat price update : देशभर की अनाज मंडियों में इस अनाज के भावों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सरसों के बाद अब गेहूं के दाम (wheat rate) भी आसमान छू रहे हैं। पिछले कुछ दिन की तुलना में देखा जाए तो ये प्रति क्विंटल के हिसाब से 200 रुपये की बढ़ोतरी पर आ गए हैं। इससे गेहूं बेचने वाले किसानों को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा चना, मूंग और सोयाबीन के दामों में भी उठापटक हुई है। आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट इस खबर में।
 | 
wheat price today : गेहूं के भाव में 200 रुपये का इजाफा, जानिये चना, मूंग और सोयाबीन का भाव

My job alarm (wheat price) : पिछले कुछ दिनों से किसानों के लिए गुड न्यूज आ रही हैं। सितंबर माह में ही सरसों के दामों में उछाल से किसान मोटा मुनाफा कमा चुके हैं, वहीं उनके लिए राहत की खबर यह है कि अब गेहूं के दाम भी बढ़ गए हैं। प्रति क्विंटल के हिसाब से 200 रुपये की बढ़ोतरी (wheat price Hike)होना दोहरा लाभ देने जैसा है। यह बढ़ोतरी देश की कई मंडियों में दिखी है। अधिकतर मंडियों में किसानों की ओर से गेहूं की बिक्री पर यह मुनाफा लिया जा रहा है। गेहूं के अलावा सोयाबीन, चना (Chana ke daam)आदि के भाव भी अपडेट हुए हैं। 

 

 

आज का गेहूं का भाव (wheat rate today)

 

कृष‍ि मंत्रालय के मुताबिक गेहूं का थोक दाम (wheat wholesale price) सबसे ज्यादा 3502 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव 3139 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है। राजस्थान की मंडियों में आज गेहूं 2900 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। उत्तर प्रदेश में गेहूं का रेट 2890 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हरियाणा में भी गेहूं करीब 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिका। गुजरात में गेहूं का अधिकत्तम रेट 3105 रुपये प्रति क्विंटल रहा। हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम में प‍िछले वर्ष के मुकाबले 5.19 फीसदी का इजाफा हो गया है। 
प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के अनुसार आज गेहूं के आटे (wheat flour price) का अध‍िकतम दाम 66 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। औसत दाम 36.78 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। आज द‍िल्ली में आटा का दाम 34, जम्मू-कश्मीर में आटा भाव 44.5, हर‍ियाणा में 34.33 और महाराष्ट्र में 45.53 रुपये, उत्तर प्रदेश में 35 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा। 

 

 

सोयाबीन 4560 रुपये तो धान पूसा 2710 रुपये प्रति क्विंटल

 


धान सुगन्धान 2220 से 2460 रुपये प्रति क्विंटल रहा। धान (1509) (Dhan ke rate) की बात करें तो यह 2510 से 2620 , धान (1718) 3210 से 3420 , धान पूसा 2310 से 2710 रुपये (dhan pusa ka taja rate) प्रति क्विंटल रहा। सोयाबीन 3910 से 4560, सरसों 6010 से 6635 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी।

 

 

ज्वार-बाजरा के इस तरह से रहे रेट


अलसी के लेटेस्ट दाम प्रति क्विंटल पर 5320 से 5860 रुपये रहे। इसके अलावा ज्वार शंकर 2210 से 2720, ज्वार सफेद 3500 से 4010, बाजरा 2010 से 2170 (Bajra price), मक्का 2010 से 2320 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी। मंडी में जौ नया -1910 से 2160 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। तिल्ली 11510 से 13520, मैथी 4720 से 5530, कलौंजी 13010 से 17860, धनिया सूखा बादामी 5720 से 6210 रुपये पर प्रति क्विंटल के हिसाब से ट्रेड कर रहा था। 

चना व मूंग के दामों में नरमी


इसके अलावा धनिया ईगल 6160 से 6420 रंगदार 6510 से 7520 मूंग नया 6510 से 8020, उड़द नया 5010 से 7720 रुपये क्विंटल रहा। चना देशी के दामों को देखें तो इनमें कुछ नरमी आई है। यह पहले की अपक्षो 6520 से 7310 तथा चना मौसमी 6510 से 7310 रुपये प्रति क्विंटल और चना पेप्सी 6520 से 7460 रुपये तथा लहसुन 6010 से 25020 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आने वाले समय में इनके दामों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

इतनी रही लहसुन की आवक


देश की विभिन्न मंडियों में लहसुन की आवक की बात करें तो यह औसत रूप से लगभग 6010 कट्टे की रही है। इसके भाव में 500 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट (Mandi Price today) दर्ज की गई। भामाशाहमंडी में सोमवार को विभिन्न अनाजों की आवक लगभग 81 हजार कट्टे की रही है। सोयाबीन का भाव (Soyabean update price) प्रति क्विंटल पर घटा है। इसी तरह चना व सरसों (Sarso ke taja bhav) में भी प्रति क्विंटल पर क्रमश 50 व100 रुपये की मंदी देखी गई। दूसरी ओर कुछ मंडियों में गेहूं के भाव में 200 तो कुछ में150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तेजी रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now