My job alarm

Wheat Price Today : गेहूं के रेट में भारी बढ़ोतरी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Wheat Price Today :  उपभोक्ता मामलों के विभाग के आकड़ों के मुताबिक की कीमतें बढ़ती जा रही है। अभी थोक गेहूं की कीमत में करीब 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ौतरी हुई है। वहीं रिटेल गेहूं की कीमतों में करीब 6.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस सत्र में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। सरकार द्वारा स्टॉक ल‍िम‍िट (wheat stock limit) लगाने और एक्सपोर्ट बैन करने के बावजूद भी गेहूं का दाम (wheat rate) रिकॉर्ड बना रहा है। आमतौर पर तो दक्ष‍िण और पश्च‍िम भारत में गेहूं का दाम ज्यादा होता है, लेक‍िन इस बार हर राज्य में इतना ज्यादा दाम होना चौंकाता है। 

 | 
Wheat Price Today : गेहूं के रेट में भारी बढ़ोतरी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

My job alaram (Wheat price) -  गेहूं के दाम बढ़ने की टेंशन इसीलिए बढ़ रही है क्योंकि गोदामों में रखा गेहूं का भंडार लगातार कम हो रहा है। देश में तीन महीने गेहूं की जरूरत करीब 140 लाख टन होती है। इतना स्टॉक भंडार में हर समय मौजूद होना चाहिए।  अप्रैल 2024 में गेहूं का सरकारी स्टॉक घटकर करीब 74 लाख टन पहुंच गया था। ये पिछले 16 सालों का सबसे कम स्टॉक था। हालांकि इसके बाद सरकार ने अपना भंडार भरा। इसके बावजूद भी गेहूं के रेट (wheat price hike) में बढ़ौतरी जारी है।

उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गेहूं के रिटेल दाम देशभर में 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. औसत दाम 31 रुपये और न्यूनतम दाम 24 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.

इस साल गेहूं की कीमतों (Wheat Prices) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कृष‍ि मंत्रालय के मुताबिक 1 से 21 अगस्त के बीच कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम सबसे ज्यादा 3310 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा, जो प‍िछले साल से 8.76 प्रतिशत कम है।  साल 2023 की इसी अवध‍ि में 3619.69 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दाम था. महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव 2939.82 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है, जो प‍िछले वर्ष की इसी अवध‍ि से 14.79 प्रतिशत कम है. प‍िछले साल दाम 3451 रुपये क्व‍िंटल था। 

 

हालांक‍ि, राष्ट्रीय औसत (National Average) की बात करें तो गेहूं के दाम में प‍िछले वर्ष के मुकाबले 6.17 प्रतिशत का इजाफा हो गया है. इस साल 2690 रुपये प्रत‍ि क्च‍िंटल दाम है तो प‍िछले वर्ष यह स‍िर्फ 2393.43 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल था.

 

गेहूं आटा के दाम भी हुए प्रभावित


21 अगस्त 2024 को गेहूं के आटे का अधिकतम दाम (wheat flour price) 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। औसत दाम करीब 36 रुपये और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रति किलो है। विभिन्न राज्यों में आटे के दाम भी अलग-अलग हैं, जैसे दिल्ली में 34 रुपये, जम्मू-कश्मीर में 42 रुपये हरियाणा में 34 रुपये और महाराष्ट्र में 44 रुपये प्रति किलो हैं। 
 

गेहूं की आवक में आई कमी? 

बता दें कि, गेहूं की मंडियों में आवक में भी कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक 10 से 21 अगस्त तक गेहूं की आवक 13 प्रतिशत कम हुई है। इस अवधि में कुल 4,78,659 टन गेहूं की आवक हुई जबकि पिछले साल इसी अवधि में 5,51,729 टन गेहूं बिका था। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now