My job alarm

Wheat Price Today : गेहूं, चना, सोयाबीन में आई तेजी, फटाफट चेक कर लें आज के रेट

wheat price : गेहूं के दाम को नियंत्रण में लाने के लिए जहां एक ओर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है वहीं  गेहूं के भाव (wheat rate hike) में आ रही तेजी है कि रूकने का नाम नही ले रही है। अनाजमंडी के ताजा अपडेट के अनुसार गेहूं, चना, सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। आइए नीचे खबर में फटाफट चेक कर लें आज के रेट....
 
 | 
Wheat Price Today : गेहूं, चना, सोयाबीन में आई तेजी, फटाफट चेक कर लें आज के रेट

My job alarm (wheat price: एक ओर जहां लोगों को अब ऐसी उम्मीद थी कि गेहूं के दाम कम होंगे वहीं इनके दाम में हो रही बढ़ोतरी है कि रूकने का नाम नही ले रही है। लगातार गेहूं भाव (wheat price) में उछाल ही देखने को मिल रहा है। इस बार बंपर पैदावार होने के बाद भी गेहूं के भाव में बढ़ौतरी हो रही है जो समझ से परे है। गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है और अब मंडियों में नामात्र ही गेहूं बिकने को आ रही है। मंडी व्यापारियों का कहना है कि त्यौहारी सीजन में गेहूं की डिमांड बढ़ जाती है इसलिए अब इसके भाव में और भी बढ़ौतरी की संभावना है।  

इसी तरीके से आज गेहूं (wheat price rise) ही नही, चना, सोयाबीन (gram price) के भाव में भी तेजी देखने को मिली है।  आज गेहूं में 280, सोयाबीन 95 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं लहसुन 9500 से 21600 प्रति क्विंटल बिका। 

देशभर की मंडियों में आज का गेहूं भाव (wheat rate today)

 गुना मंडी में उच्च क्वालिटी गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश): 4080 रुपए प्रति क्विंटल
अशोकनगर मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश): 4790 रुपए प्रति क्विंटल
भोपाल मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश): 2700 रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश) - 2845 रुपए प्रति क्विंटल


लखनऊ मंडी में आज का गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2700 रुपए प्रति क्विंटल
इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2695 रुपए प्रति क्विंटल
अमरोहा मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2580 रुपए प्रति क्विंटल
अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2670 रुपए प्रति क्विंटल


जयपुर (बस्सी) मंडी में आज का गेहूं का भाव (राजस्थान)- 2705 रुपये प्रति क्विंटल
विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)- 2825 रुपए
लालसोट (मंडावरी) मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)- 2751 रुपए प्रति क्विंटल
उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)- 2962 रुपए प्रति क्विंटल
रानी मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)- 2735 रुपए प्रति क्विंटल

 


धान, चना, सोयाबीन के ताजा भाव


आज धान सुगंधा का भाव 2560 से 2751, धान (1509) 2815 से 3200, धान (1718) 3625 से 3890, धान पूसा 2210 से 3165, सोयाबीन 4100 से 4589, सरसों 5100 से 5670, अलसी 5200 से 5645, ज्वार शंकर 2210 से 2735, ज्वार सफेद 3525 से 5100, जौ नया 1924 से 2170, तिल्ली 11510 से 13525, मैथी 4800 से 55200, कलौंजी 13500 से 17940, धनिया सूखा बादामी 6100 से 6350, धनिया ईगल 6500 से 6620, रंगदार 6810 से 8100, बाजरा 2100 से 2257, मक्का 2100 से 2247, मूंग नया 6570 से 8100, उड़द नया 7100 से 8305, चना देशी 5900 से 6522, चना मौसमी 5825 से 6514, चना पेप्सी 5900 से 6633 रुपए प्रति क्विंटल बिका। 


चावल और दाल के दाम (rice and daal price)
बासमती चावल का भाव (basmati rice price) 6600 से 11500, पौना 6540 से 7346, डबल टुकड़ी 4110 से 4855, टुकड़ी 3100 से 3390, गोल्डन बासमती साबुत 10100 से 10500, पौना 4100 से 5214, डबल टुकड़ी 3600 से 4000, कणी 3241 से 3385, तुअर 16500 से 17544, मूंग 9500 से 10545, मूंग मोगर 9504 से 11200, उड़द 10500 से 12300, उड़द मोगर 11000 सेे 14155, मसूर 7500 से 8000, चना दाल 8160 से 8755, पोहा 4000 से 5520 रुपए क्विंटल।


खाद्य तेल भाव (edible oil bhaav) 
 

सोया रिफाइंड (15 किलो प्रति टिन) : फॉर्च्यून 1794, चंबल 1774, सदाबहार 1690, लोकल रिफाइंड 1575, सोयुग गोल्ड 1785, दीप ज्योति 1700, सरसों स्वास्तिक 2135, अलसी 1947 रुपए प्रति टिन।

मूंगफली तेल का भाव: ट्रक 2975, स्वास्तिक निवाई 2670, कोटा स्वास्तिक 2532, सोना सिक्का 2840 रुपए प्रति टिन।

देसी घी का भाव : अमूल 9100, सरस 8420, मिल्क फूड 7610, कोटा फ्रेश 7545, पारस 7710, नोवा 7520, मधुसूदन 8400 रुपए प्रतिटिन। वनस्पति घी का रेट: स्कूटर 1538, अशोका 1546 रुपए प्रतिटिन। 

वहीं चीनी का भाव 3950 से 4155 प्रति क्विंटल रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now