My job alarm

wheat price : गेहूं के भाव में आज भी 250 रुपये की तेजी, सातवें आसमान में पहुंचे रेट

wheat price : सरकार की मंशा गेहूं के रेट काबू में रहे इसके लिए केंद्र ने 2 साल से गेहूं के एक्सपोर्ट (wheat export) पर बैन लगाया हुआ है। इस बार गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है इसके बावजूद गेहूं के भाव में बढ़ौतरी रूकने का नाम नहीं ले रही है। गेहूं के भाव (wheat price hike) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। आज भी मंडियों में गेहूं के रेट में बढ़ौतरी दर्ज की गई। जबकि इस बार गेहूं का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। 

 | 
wheat price : गेहूं के भाव में आज भी 250 रुपये की तेजी, जानिये आज के रेट

My job alarm (wheat price hike) : गेहूं के भावों में तेजी का रूख बना हुआ है। आज गेहूं के रेट में 200 से 250 रुपये का इजाफा हुआ। देशभर की मंडियों में गेहूं के भाव (wheat rate) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बने हुए हैं। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं के रेट 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल (gehu ka bhav) से पार हो गए। इससे किसानों को उम्मीद है कि इस बार पूरे साल गेहूं के दामों में तेजी बनी रहेगी। जिससे उन्हें बेहतर भाव मिलेगा। सरकारी खरीद बंद हो चुकी है। इसके बावजूद कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल (wheat crop) रोक रखी है ताकि आगे भाव बढ़ने पर बेच सकें। बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि  इस साल गेहूं के भाव न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से ऊपर बने रहेंगे। 
इधर किसान खुले बाजार में गेहूं बेचकर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल (wheat minimum support price) घोषित किया हुआ है। इस पर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकारें 120 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही हैं।   


केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार आज मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं (gehu mandi bhav) का सबसे ज्यादा भाव रहा। यहां सबसे उच्च क्वालिटी की गेहूं गेहूं 5845 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिकी। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की भीकनगांव मंडी में गेहूं का रेट 5791 रुपए प्रति क्विंटल, अशोक नगर मंडी में गेहूं का रेट 4800 रुपए प्रति क्विंटल और निवाड़ी मंडी में 5185 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर रहा। 

 

गेहूं का न्यूनत्तम और अधिकत्तम भाव (wheat price today)


गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी को देखकर तय होता है। यदि गेहूं की क्वालिटी अच्छी है तो उसकी कीमत भी ज्यादा होती है वहीं क्वालिटी खराब है तो दाम कम मिलता है। गेहूं की किस्मों में शरबती गेहूं का भाव, साधारण भाव के मुकाबले दोगुने से तिगुने तक होता है।  ऐसे में क्वालिटी के हिसाब गेहूं के भाव तय  किए जाते हैं। यदि देश की प्रमुख मंडियों के गेहूं के औसत भावों की बात करें तो कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के अनुसार गेहूं का औसत भाव 2438  रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं गेहूं सबसे कम बाजार कीमत 2275 रुपए प्रति क्विंटल है और गेहूं की सबसे उच्चतम बाजार कीमत 2800 रुपए प्रति क्विंटल है।  


देशभर की मंडियों में गेहूं का रेट (Wheat Price Hike)


उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) 2640 से 2920 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर (बस्सी) मंडी गेहूं का भाव (राजस्थान) : 2387 से 2490 रुपए प्रति क्विंटल
अजमेर की विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)  2460 से 2608 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) 2385 से 2620 रुपए प्रति क्विंटल
उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान)  2390 से 2460 रुपए प्रति क्विंटल

 

इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश) 2450 रुपए प्रति क्विंटल
लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)  2608 रुपए प्रति क्विंटल
अमरोहा मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश) 2580 रुपए प्रति क्विंटल
अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश) 2590 रुपए प्रति क्विंटल
औरेया मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)  2580 रुपए प्रति क्विंटल
आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)  2495 रुपए प्रति क्विंटल

 

गुना मंडी में गेहूं का अधिकत्तम भाव (मध्यप्रदेश) 5080 रुपए प्रति क्विंटल
अशोकनगर मंडी में गेहूं का अधिकत्तम भाव (मध्यप्रदेश) 4000 रुपए प्रति क्विंटल
भोपाल मंडी में गेहूं का अधिकत्तम भाव (मध्यप्रदेश)  2700 रुपए प्रति क्विंटल
उज्जैन मंडी में गेहूं का अधिकत्तम भाव (मध्यप्रदेश) 2650 रुपए प्रति क्विंटल
इंदौर मंडी में गेहूं का अधिकत्तम भाव (मध्यप्रदेश) 2945 रुपए प्रति क्विंटल

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now