My job alarm

wheat price : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गेहूं का भाव, दाल का रेट भी 9 हजार के करीब

Aaj Ka Taja Mandi Bhav : देश की अनेक मंडियों में पिछले काफी दिनों से फसलों के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान गेहूं के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, दलहन-दाल की कीमतें भी सातवें आसमान पर है। गेहूं के दाम बढ़ने से इसका असर आटे पर भी पड़ा है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव -  

 | 
wheat price : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गेहूं का भाव, दाल का रेट भी 9 हजार के करीब

My job alarm - पिछले साल के मुकाबले इस बार गेहूं की अच्छी पैदावार हुई है लेकिन फिर भी गेहूं की कीमतों (wheat Latest Rate) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों में गेहूं के दाम अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं, खासकर दक्षिण भारत में, जहां कीमतें 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं।

वहां की मिलों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा (haryana mandi bhav) से पर्याप्त गेहूं नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे फिलहाल उत्तर प्रदेश से आने वाले गेहूं पर निर्भर हैं। पिछले महीने में गेहूं की कीमतों (wheat prices Hike) में अचानक तेजी देखी गई है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि त्योहारी सीजन में सरकार ने ओपन मार्केट स्कीम (OMSS) के तहत गेहूं की बिक्री नहीं की। इसके अलावा, उत्पादन के मामले में सरकार के अनुमान भी गलत साबित हुए हैं।

PDS गेहूं और आटा बिक्री पर जोर


सरकार ने इस साल गेहूं उत्पादन का अनुमान 113.29 मिलियन टन लगाया था, लेकिन बाजार की स्थिति देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि असल उत्पादन इससे काफी कम है। इस बीच, सरकार का ध्यान दामों पर नियंत्रण करने के बजाय राजनीतिक फैसलों पर है। चुनावी नजरिये से सरकार अब भी ओपन मार्केट सेल (OMSS) के बजाय पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) में गेहूं और आटा (wheat and flour prices) की बिक्री पर जोर दे रही है। हालांकि, बाजार के दामों पर इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है, और यह संभावना है कि कीमतें और बढ़ सकती हैं।


स्थानीय बाजार  में चिंता है कि अगर सरकार ने जल्द ही खुले बाजार में बिक्री शुरू नहीं की, तो आटा और गेहूं की कीमतें (gehu ki keemat) और ऊंची हो सकती हैं। बीते महीने मिलों ने सरकारी बिक्री की उम्मीद में पर्याप्त स्टॉक नहीं खरीदा, और अब उनके पास गेहूं का भंडार कम है। किसानों के पास भी ज्यादा स्टॉक नहीं बचा है, जिससे आगे कीमतों में और वृद्धि की आशंका बढ़ गई है।


दालों का भाव - 


इस समय बाजारों में दालों के भाव गुणवत्ता के हिसाब से अलग अलग हैं। चना दाल (chana bhav) 8500 से 8605 रुपये, मीडियम 8700-8800 रुपये, बेस्ट 8900-9000 रुपये, मसूर दाल 7450-7550 रुपये, बेस्ट 7655 से 7758 रुपये, मूंग दाल 9205 से  9307 रुपये, बेस्ट 9410 से 9600 रुपये, मूंग मोगर 10000 से 10105 रुपये, बेस्ट 10210 से 10300 रुपये, तुवर दाल 10905-11000 रुपये, मीडियम 11900 से 12000 रुपये, बेस्ट 15500 से 15500 रुपये,ए. बेस्ट 16400 से 16600 रुपये, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16700 रुपये, उड़द दाल 11000 से 11100 रुपये, बेस्ट 11200 से 11300 रुपये, उड़द मोगर 11300 से 11400 रुपये, बेस्ट 11600 से 11800 रुपये।

दलहन-दाल की कीमत - 


वर्तमान में दलहन-दालों के दाम बाजार  (taja mandi bhav) में विभिन्न प्रकार और गुणवत्ता के अनुसार उपलब्ध हैं। चना कांटा की कीमत 7000-7050 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि विशाल चना 6850 रुपये और डंकी चना 6000-6200 रुपये के बीच मिल रहा है। मसूर की कीमत 6000-6050 रुपये प्रति क्विंटल है। तुवर दाल में महाराष्ट्र सफेद तुवर 10300-10500 रुपये में, कर्नाटक तुवर 10400-10600 रुपये में और निमाड़ी तुवर 8500-9700 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध है।

मूंग दाल 8000-8200 रुपये में है, एवरेज मूंग 7200-7700 रुपये और मूंग बोल्ड 7800-8300 रुपये के बीच मिल रही है। उड़द बेस्ट बोल्ड की कीमत 8300-8800 रुपये प्रति क्विंटल है, मीडियम क्वालिटी का उड़द 6500-7800 रुपये में और हल्का उड़द 3000-5000 रुपये में बिक रहा है।

कहां तक पहुंचे चावल के दाम - 


बासमती (921) की कीमत (basmati rice price) 11000-12000 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि तिबार चावल 9500-10500 रुपये के बीच उपलब्ध है। बासमती दुबार पोनिया 8000-9000 रुपये में मिल रहा है और मिनी दुबार की कीमत 7000-7500 रुपये प्रति क्विंटल है। मोगरा चावल 4500-7000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि बासमती सेला की कीमत 7000-9500 रुपये है।

कालीमूंछ डिनरकिंग चावल 8500 रुपये प्रति क्विंटल में मिलता है, राजभोग चावल 7500 रुपये में और दुबराज 4500-5000 रुपये के बीच बिक रहा है। परमल चावल की कीमत 3500-3700 रुपये प्रति क्विंटल है। हंसा सेला चावल 3700-3800 रुपये और हंसा सफेद चावल 3000-3200 रुपये प्रति क्विंटल है। पोहा 4700-5100 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now