My job alarm

wheat price hike : गेहूं में आज फिर 200 रुपये की तेजी, जानिये दाल, चावल, घी और खाने के तेल के लेटेस्ट भाव

 | 
wheat price hike : गेहूं में आज फिर 200 रुपये की तेजी, जानिये दाल, चावल, घी और खाने के तेल के लेटेस्ट भाव
My job alarm (wheat price) : गेहूं के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज भी मंडी में गेहूं के भाव (wheat price hike) में इजाफा देखने को मिला। गेहूं का मंडी भाव (gahu mandi rate today) जानने से पहले जानते हैं गेहूं का रिटेल प्राइस। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन के अनुसार आज गेहूं का औसत दाम 30.88 रुपये प्रति किलो रहा। वहीं अधिकतम दाम 54, न्यूनत्तम रेट 21 और मॉडल प्राइस 25 रुपये प्रति किलो रहा। राजधानी दिल्ली में गेहूं का रिटेल प्राइस 29 रुपये प्रति किलो (wheat retail price) रहा। गुजरात में गेहूं का भाव 40 रुपये प्रति किलो रहा। मध्यं प्रदेश में 28.35 और महाराष्ट्र में गेहूं का रेट (wheat price today) 39.48 रुपये प्रति किलो रहा। भामाशाह मंडी (Mandi Bhav) में विभिन्न कृषि जिंसों की आवक करीब 40 हजार कट्टे की रही। सोयाबीन के भाव में 25, चना पेप्सी 51 रुपए प्रति क्विंटल तेजी आई। लहसुन 5500 से 20800 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

ताजा मंडी भाव (Mandi Latest Rate)

गेहूं 2550 (gehu mandi bhav) से 2770 रुपये प्रति क्विंटल धान सुगन्धा 2300 से 2851 रुपये प्रति क्विंटल धान (1509) 2800 से 3250 रुपये प्रति क्विंटल धान (1718) 3600 से 4051 रुपये प्रति क्विंटल धान पूसा 2700 से 3461 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन 4100 से 4475 रुपये प्रति क्विंटल सरसों 5100 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल अलसी 5400 से 5650 रुपये प्रति क्विंटल ज्वार शंकर 2200 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल ज्वार सफेद 3500 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा 2000 से 2160 रुपये प्रति क्विंटल मक्का 2000 से 2360 रुपये प्रति क्विंटल जौ नया 1900 से 2250 रुपये प्रति क्विंटल तिल्ली 11500 से 13600 रुपये प्रति क्विंटल मैथी 4700 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल कलौंजी 13000 से 17865 रुपये प्रति क्विंटल धनिया सूखा बादामी 6000 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल धनिया ईगल 6300 से 6600 रुपये प्रति क्विंटल रंगदार 6800 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल मूंग नया 6600 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल उड़द नया 7080 से 8600 रुपये प्रति क्विंटल चना देशी 6010 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल चना मौसमी 5800 से 6587 रुपये प्रति क्विंटल चना पेप्सी 6000 से 6754 रुपये प्रति क्विंटल

देसी घी का लेटेस्ट प्राइस (desi ghee rate)

रसोई के बजट में उतार चढ़ाव देखने को मिला। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में घी के दाम में तेजी देखने को मिली है। मिल्क फूड 7620, कोटा फ्रेश 7500, पारस 7700, नोवा 7400, अमूल (Amul Ghee Rate) 9100, सरस 8400, मधुसूदन 8400 रुपए प्रतिटिन रहा। वहीं वनस्पति घी की बात करें तो स्कूटर 1530, अशोका 1530 रुपए प्रतिटिन रहा और चीनी का भाव 3940 से 3990 प्रति क्विंटल रहा।

चावल और दाल का ताजा भाव (rice dal price)

बासमती चावल (chawal aur daal taaja bhav ) 6520-11000, पौना 6500-7260, डबल टुकड़ी 4100-4850, टुकड़ी 3100-3300, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10370, पौना 4050-5200, डबल टुकड़ी 3600-3900, कणी 3250-3300, तुअर 16500-17600, उड़द 10600-12200, उड़द मोगर 10000-14000, मूंग 9500-10300, मूंग मोगर 9500-11000, मसूर 7520-7800, चना दाल 8100 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now