My job alarm

wheat price hike: 6 हजार रुपये से ऊपर पहुंचा इस गेहूं का रेट, अभी और भी बढ़ेंगे रेट

 | 
wheat price hike: 6 हजार रुपये से ऊपर पहुंचा इस गेहूं का रेट, अभी और भी बढ़ेंगे रेट
My job alarm (wheat price) : अनाज मंडी के भाव आए दिन अपडेट होते हैं। गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है और अब गेहूं के रेट (wheat price today) में तेजी देखने को मिल रही है। इस बार केंद्र सरकार ने कुल 262 लाख टन गेहूं की खरीद की है। जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। अगर खरीदारी करने वाले राज्यों की बात करें, तो इसमें सबसे अव्वल पंजाब रहा है और उसके बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का नंबर है। सरकार की ओर से एमएसपी रेट पर खरीदारी के लिए टोटल 59718 करोड़ खर्च किए गए हैं। इस साल सरकार ने गेहूं का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल (wheat MSP) घोष‍ित किया है। अब गेहूं के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे स्टॉक करने वाले किसानों और व्यापारियों को फायदा हो रहा है।

इस मंडी में 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही गेहूं

इस बार शरबती गेहूं (Sharbati Wheat Rate) ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार शरबती गेहूं का अच्छा-खास रेट मिल रहा है। किसानों को अपनी फसल का अच्छा दाम मिलने से उनके चहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। इस बार पूरे प्रदेश में सबसे महंगा गेहूं पुणे मंडी (wheat market rate) में बिक रहा है। यहां पर शरबती गेहूं का अधिकतम दाम 6100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। जोकि इस सीजन का सबसे ज्यादा रेट है। अगर सोलापुर की मंडी की बात करें तो शरबती गेहूं का अधिकतम दाम 4990 रुपये प्रति क्विंटल रहा। पहले किसान शरबती गेहूं की ही पैदा करते थे। लेकिन अब दूसरी अधिक उत्पादन वाली किस्म आ गई हैं, एक एकड़ में जिसकी पैदावार 25 से 30 क्विंटल होती है और इसका प्राइस 2100 से 2300 रुपये तक रहता है वहीं, देश में गेहूं की सबसे प्रीमियम किस्म शरबती (Sharbati Wheat Rate) ही है इसका अन्य किस्मों के मुकाबले उत्पादन कम होता है। लेकिन, इस गेहूं का भाव (wheat price) 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल होता है। गुणवत्ता के मामले में ये सबसे आगे है। यह गेहूं मध्य प्रदेश के सिहोर और उसके आसपास के जिलों में पैदा होता है, जिसे जीआई टैग मिला हुआ है। लोग इस गेहूं की रोटी खाना पसंद करते हैं। इसलिए यह दूसरे राज्य में बिकने आती है। अपनी चमक, स्वाद और पौष्टिकता की वजह से गेहूं की यह किस्म सबसे अव्वल है।

सामान्य गेहूं के भी बढ़े रेट

सामान्य गेहूं के रेट में भी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। राजस्थान के प्रतापगढ़ ज‍िले की एक मंडी में गेहूं का भाव (wheat price hike) दाम 3032 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि अभी गेहूं के दाम और बढ़ सकते हैं। दक्ष‍िण और पश्च‍िम भारत में पहले से ही इससे अध‍िक रेट पर बिक रही है। केंद्र सरकार की ऑनलाइन मंडी ई-नाम के अनुसार राज्य की अध‍िकांश मंड‍ियों में किसान न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से अध‍िक कीमत पर गेहूं बेच रहे हैं। हालांक‍ि केंद्र सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMMS) लाकर गेहूं का रेट घटाने की कोश‍िश कर रही है, ज‍िसका क‍िसान संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है, क्योंक‍ि इससे क‍िसानों को नुकसान होगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now