My job alarm

wheat price hike : गेहूं भाव में जोरदार उछाल, इतने रुपये क्विंटल पहुंचे रेट

wheat price today :गेहूं के भावों में जिस तरह की तेजी की उम्मीद की जा रही थी, किसानों को उसके अनुरूप भाव मिले हैं। इससे किसानों की मौज हो गई है। कई मंडियों में तो गेहूं के रेट  (gehun ka aaj ka bhav)न्यूनतम समर्थन मूल्य से  काफी ऊपर पहुंच गए हैं। अब किसानों का प्रति क्विंटल गेहूं पर 900 से लेकर 1000 रुपये तक का भी अतिरिक्त मुनाफा मिल रहा है। उधर गेहूं का आटा भी महंगा हो गया है।

 | 
wheat price hike : गेहूं भाव में जोरदार उछाल, इतने रुपये क्विंटल पहुंचे रेट

My job alarm - (Wheat price update) गेहूं के दामों में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी किसानों के लिए दिवाली पर सौगात से कम नहीं है। अधिकतर किसानों को अपना गेहूं 3500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बेचने का अवसर मिल रहा है। जिन किसानों ने गेहूं को स्टॉक करके रखा है, उनकी तो और भी चांदी होने की संभावनाएं हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर में गेहूं के दाम (wheat price)और बढ़ सकते हैं। इस समय बाजार में गेहूं की मांग की आपूर्ति ही पूरी नहीं हो रही है। मांग बढ़ने के कारण रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये (gehun ka MSP)प्रति क्विंटल हैं, लेकिन कई किसान प्रति क्विंटल गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से 700 रुपये ऊपर के रेट तक बेच चुके हैं।

 


गेहूं के रेट में प्रति क्विंटल पर आया इतना उछाल

 


अगले साल ही अब नए सीजन में नये गेहूं की आवका होगी। इस साल के सीजन में अब तक गेहूं में 700 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल गेहूं के दामों में आ चुका है। नवंबर और दिसंबर में इन भावों में और तेजी आ सकती है। इस कारण गेहूं का आटा भी 35 रुपये किलो के करीब मिल रहा है। हालांकि गेहूं के बढ़ते दामों (gehun ka bhav) पर नियंत्रण के लिए सरकार  की ओर से भी प्रयास  जारी हैं। इसके लिए सरकार की ओर से कदम उठाते हुए इसकी स्टॉक सीमा निर्धारित की दी गई है। गेहूं के निर्यात पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद गहूं के दामों (gehun ka taja bhav) में तेजी जारी है। सरकार के प्रयास नाकाफी लग रहे हैं। इस बार गेहूं की बिजाई का रकबा बढ़ने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। बाजार में गेहूं की मांग की आपूर्ति पूरी नहीं हो रही है, इस कारण दाम बढ़ रहे हैं।

सोयाबीन की आवक व भाव का आंकड़ा


किसानों को गेहूं के भाव तो अच्छे खासे मिल रहे हैं लेकिन सोयाबीन के भावों (soyabeen price)में मंदा है। खासकर गेहूं को स्टॉक करके रखने वाले किसानों की तो मौज ही हो गई है। अभी नई आवक होने में भी काफी समय बाकी है। ऐसे में गेहूं के भाव और बढ़ सकते हैं। पिछले सप्ताह मंडी में सोयाबीन की औसत आवक करीब 11 हजार बोरी की रही। इसके बावजूद भाव नहीं बढ़ रहे हैं। किसानों को सोयाबीन के 4 000 से लेकर 4,750 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ही भाव मिल रहे हैं।


4650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी सोयाबीन


सोयाबीन के भाव सोमवार को 4250 से लेकर 4520 रुपये प्रति क्विंटल (soyabeen price today) रहे। सोया प्लांट्स की ओर से इससे ज्यादा रेट पर सोयाबीन को खरीदा गया। यहां पर 4650 रुपये प्रति क्विंटल में सोयाबीन की बिक्री हुई है। सोयाबीन की खरीद फरोख्त का कारोबार करीब 4 करोड़ का रहा। उज्जैन जिले (gehun ka taja rate)की बात करें तो भले ही किसानों को उत्पादन काफी कम मिल रहा है, लेकिन सोयाबीन प्रोसेस के संगठन सोपा ने इस बारे में यह जानकारी दी है के पूरे देश में इस साल सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से अधिक हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन की अच्छी आवक होने पर रेट गिर सकते हैं। ये 200 रुपये क्विंटल तक डाउन आ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोया खली में इस समय यहां मंदा चल रहा है।


यहां पर इतने हैं गेहूं के भाव


मध्य प्रदेश की उज्जैन मंडी की बात करें तो नीलामी के दौरान गेहूं के भाव 3600 रुपये क्विंटल (MP me Gehu ka Rate)तक पहुंच गए हैं। पूर्णा गेहूं 2910 रुपये प्रति क्विंटल (MP Gehu Rate) तक बिकने लगा है। इसके साथ ही मिल क्वालिटी गेहूं की मांग भी बढ़ी है। आटा मैदा मिलों में लेवाली के कारण यह मंडी में 2750 से 2810 रुपये क्विंटल तक बिकने लगा है।


मंडियों में अब इतने दिन रहेगी छुट्‌टी


देशभर की कई मंडियों में दिवाली के साथ ही लगातार लंबी छुट्‌टी होंगी। एक तरफ व्यापारी संघ ने 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक दीपावली अवकाश रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद कुछ मंडियों में 4 नवंबर सोमवार को मंडी खरीद फरोख्त की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। उज्जैन मंडी (Ujjain Mandi me gehun ka bhav)की बात करें तो यहां पूर्व दीपावली मिलन समारोह, अन्नकूट का आयोजन भी होगा।  इस बारे में शुक्रवार को व्यापारी संघ कार्यकारणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि  दीपावली मुहूर्त पर 4 नवंबर सोमवार को गणेश मंदिर पर महाआरती के साथ अन्नकूट कार्यक्रम भी रखा गया है। इसके बाद भंडारा भी होगा। इसके लिए गठित की गई कमेटियों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now