My job alarm

wheat price hike : 6100 रुपये क्विंटल पहुंचे गेहूं के रेट, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

wheat price hike : गेहूं की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है इसके बावजूद गेहूं के रेट में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। गेहूं के भाव (wheat price ) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।  इस वर्ष देश के सभी राज्यों में गेहूं की अच्छी पैदावार हुई है, सिवाय मध्य प्रदेश और गुजरात के। इन 2 राज्यों में गेहूं उत्पादन में थोड़ा फर्क दिख रहा है। इस साल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बंपर पैदावार हुई है। गेहूं की पैदावार (wheat production) में पंजाब ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। इससे पहले कभी भी करीब 5 टन प्रति हेक्टेयर की उपज नहीं मिली है। रिकॉर्ड पैदवार के बावजूद गेहूं के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है।

 | 
wheat price hike : 6100 रुपये क्विंटल पहुंचे गेहूं के रेट, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

My job alarm (wheat price) :  केंद्र सरकार की ओर से इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजारों में इससे ज्यादा भाव मिल रहा है।  महाराष्ट्र में जहां कई मंडियों में सोयाबीन और कपास का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मिल रहा है तो वहीं गेहूं के दाम (wheat rate today) में तगड़ी वृद्धि हुई है। 
राज्य के अधिकांश बाजारों में गेहूं का दाम न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (wheat MSP) से ऊपर चल रहा है। अगर अलग गुणवत्ता का गेहूं है तो उसका दाम उससे भी ज्यादा मिल रहा है। जैसे शरबती गेहूं का अधिकतम दाम (sharbati gehu price) आज मंडी में 6100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, गेहूं का ये रेट (ghau ka rate) इस सीजन का सबसे ज्यादा है।  9 अगस्त को राज्य की सिर्फ 6 मंडियों में गेहूं की आवक हुई, जिसमें से सबसे ज्यादा दाम पुणे में रहा।  


यहां 410 क्विंटल की आवक के बावजूद गेहूं का न्यूनतम दाम 4100 और औसत दाम 5100 रुपये क्विंटल रहा।  सोलापुर में शरबती गेहूं का 5900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। शरबती गेहूं का दाम इतना अधिक इसलिए होता है क्योंकि इसकी गुणवत्ता अन्य सभी गेहूं किस्मों से अच्छी होती है। यह गेहूं मध्य प्रदेश में पैदा होता है, जिसे जीआई टैग मिला हुआ है। कई लोग महाराष्ट्र इस गेहूं की रोटी खाना पसंद करते हैं. इसलिए यह मध्य प्रदेश से बाकी राज्यो में बिकने आती है। अपनी चमक, स्वाद और पौष्टिकता की वजह से गेहूं की ये किस्म (wheat variety) सबसे अधिक डिमांड में रहती है। 

 

गेहूं का रिटेल प्राइस (wheat retail price)


गेहूं के थोक भाव (wheat wholesale price) से पहले एक बार र‍िटेल प्राइस पर भी नजर डाल लेते हैं। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग डिवीजन के मुताबकि 09 अगस्त को देश में गेहूं का औसत दाम 30.55, अध‍िकतम रेट 61 और न्यूनतम 23 रुपये प्रत‍ि किलो रहा, जबक‍ि एक साल पहले यानी 09 अगस्त 2023 को इसका औसत दाम 29  रुपये, अध‍िकतम 48 और न्यूनतम 21.5 रुपये था।


ऐसे ही 9 अगस्त को गेहूं के आटा (wheat flour price) का औसत भाव 37, अध‍िकतम 71 और न्यूनतम 28 रुपये क‍िलो रहा।  जबक‍ि प‍िछले साल 9 अगस्त 2023 को गेहूं आटा का औसत भाव  34.65, अध‍िकतम 66 और न्यूनतम दाम 27 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था। इन आंकड़ों से  साफ है क‍ि प‍िछले एक साल में गेहूं और आटा दोनों के दाम (wheat flour price hike) बढ़े हैं। फ‍िर ओएमएसएस के तहत फ्लोर म‍िलर्स और सहकारी एजेंस‍ियों को करीब 100 लाख टन गेहूं सस्ते रेट पर देने का फायदा क्या हुआ। गेहूं की आर्थ‍िक लागत करीब 30 रुपये क‍िलो आती है, जबक‍ि सरकार ने फ्लोर म‍िलर्स को उसे 22 रुपये क‍िलो पर दे रही है।

 

 देशभर की मंडियों में गेहूं का रेट


राजस्थान मंडी गेहूं का भाव (wheat price rajasthan) : न्यूनतम दाम 2400, अधिकतम 2943 और औसत दाम 2800रुपये प्रति क्विंटल रहा।
हरियाणा मंडी गेहूं का भाव (wheat price haryana) :  न्यूनतम दाम सिर्फ 3000, अधिकतम 3151 और औसत 3000 रुपये क्विंटल।
उत्तर प्रदेश मंडी गेहूं का भाव (wheat price UP ) : गेहूं का न्यूनतम दाम सिर्फ 2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम भी बहुत कम सिर्फ 2768 और औसत दाम 2710 रुपये क्विंटल रहा।
मध्यप्रदेश मंडी गेहूं का भाव (wheat price MP) : गेहूं का न्यूनतम दाम सिर्फ 1950, अधिकतम भाव 2675 और औसत दाम 2600 रुपये प्रति क्विंटल।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now