My job alarm

wheat price hike : गेहूं ने बनाया रिकॉर्ड, चने के भाव गिरे धड़ाम

wheat price update :इस समय गेहूं का प्रति क्विंटल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी ऊपर चल रहा है। इस माह की शुरुआत से ही गेहूं के दामों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे गेहूं के दामों का फायदा इस समय गेहूं (gehun ka taja bhav)की बिक्री करने वाले किसानों को सीधे तौर पर हो रहा है। दूसरी ओर चने के भावों में अचानक गिरावट आई है तो सोयाबीन के भाव उछले हैं। देशभर की कई मंडियों में (Mandi Bhav) अलग-अलग फसलों के भावों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आइये जानते हैं ताजा मंडी भाव।

 | 
wheat price hike : गेहूं ने बनाया रिकॉर्ड, चने के भाव गिरे धड़ाम

My job alarm - (Wheat price) दिवाली से पहले गेहूं के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। कई मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से डबल के करीब पहुंच गए हैं। इस बार सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2275 रुपए घोषित किया है। इस कारण कम भाव होने के चलते अनेक किसानों ने गेहूं को स्टॉक भी किया हुआ है। अब वे अधिक रेट मिलने पर मुनाफा कमा सकते हैं। आगामी कुछ समय तक गेहूं के रेट (gehun ke taja rate)और बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। खासकर नवंबर और दिसंबर माह में तेजी से गेहूं के दामों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। आइये फिलहाल के गेहूं के दामों पर डालते हैं एक नजर इस खबर के जरिये।

 

पिछले माह से लगातार बढ़ रहे गेहूं के दाम

 

 

सितंबर माह से गेहूं के दामों में लगातार बढ़ोतरी (gehun ke taja bhav kya hai) देखने को मिल रही है। अभी गेहूं की नई फसल की आवक अगले साल में जाकर होगी, जिसमें काफी समय है। इस कारण किसान फिलहाल समर्थन मूल्य (Wheat MSP kitna hai) से ऊपर गेहूं को बेचकर अच्छा प्रोफिट ले सकते हैं। भामाशाह मंडी की बात करें तो  यहां सोयाबीन करीब 110 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा।  चने के भावों में प्रति क्विंटल पर 50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर बाजार में रिफाइंड तेलों में गिरावट देखी गई।

 

यहां तक पहुंचे गेहूं के भाव

देश की कई मंडियों में गेहूं के औसत रेट (wheat everage price) की बात करें तो गेहूं का भाव 3000 से लेकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल रहा है। धान सुगन्धा पुराना 1620 से 2415, धान (1509 ) नया 2220 से 2860, धान पुराना(1718) 2320 से 3010, धान पूसा पुराना 2320 से 2820, सोयाबीन नया 3810 से 4620, सोयाबीन पुराना 3530 से 4470, सरसों 6030 से 6640, अलसी 5510 से 6160, ज्वार शंकर 2220 से 2710, ज्वार सफेद 3520 से 4010, बाजरा 2010 से 2160, मक्का पुरानी 2020 से 2240, नई 1520 से 2120, जौ नया 1910 से 2170, तिल्ली 11520 से 13530, मैथी 4710 से 5420, कलौंजी 13020 से 17860, धनिया सूखा बादामी 5700 से 6320, धनिया ईगल 6150 से 6630, रंगदार 6500 से 7530, मूंग नया 6500 से 8020, उड़द नया 4500 से 8240, उड़द पुराना 6020 से 8020, चना देशी 6510 से 6970(Chana price), चना मौसमी 6520 से 6970, चना पेप्सी 6510 से 7020 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

खाद्य तेलों के भाव 

सोया रिफाइंड फॉर्च्यून का  15 किलो प्रति टिन का भाव करीब 2255 रुपये रहा है। इसके अलावा चंबल 2195, सदाबहार 2125, लोकल रिफाइंड 2055, सोयुग गोल्ड 2115, दीप ज्योति 2145, सरसों स्वास्तिक 2535, अलसी 2335, मूंगफली : ट्रक 2950, स्वास्तिक निवाई 2570, कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2750 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1980, अशोका 1990 रुपए प्रतिटिन रहा। 

चीनी व घी आदि के भाव इस तरह से रहे


 चीनी के दाम 4140 से 4190 रुपये (sugar price update) प्रति क्विंटल रहे हैं तथा देसी घी में मिल्क फूड करीब 7860 (desi ghee ka bhav), कोटा फ्रेश 7750, पारस 8090, नोवा 7710, अमूल 8660, सरस 8410, मधुसूदन 8550 रुपए प्रतिटिन रहे।

 चावल व दालों के भाव

 बासमती चावल का भाव 8020 से लेकर 9010 रुपये प्रति क्विंटल (rice price update) रहा। इसके अलावा मूंग दाल 8820-9310, मूंग मोगर 9500-10120, उड़द दाल 10020-10520, उड़द मोगर 11000-12020, तुअर दाल 14030-16030, चना दाल 9000-9220 (Chana dal ke rate), मसूर दाल के दाम 7010 रुपये से लेकर 7320 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now