My job alarm

wheat price hike : गेहूं, चना के भाव में उछाल, जानिये खाद्य तेल और घी का ताजा रेट

wheat price hike :  रिकॉर्ड पैदावार के बाद भी गेहूं के भाव में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।  केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय की र‍िपोर्ट में कहा गया है कि प‍िछले साल के जुलाई अगस्त के मुकाबले इस साल गेहूं का दाम (wheat price) काफी बढ़ चुका है। गेहूं के थोक दाम में 4.65 फीसदी, मंडी भाव में करीब 9 और र‍िटेल प्राइस में करीब 5 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानी सरकार खुद मानती है क‍ि इस साल गेहूं प‍िछले साल से महंगा हो गया है। गेहूं के दाम (gehu ka rate) का यह हाल तब है जब महंगाई कम करने के नाम पर बहुत र‍ियायती दाम पर सरकार OMSS के तहत करीब 81 लाख मीट्र‍िक टन गेहूं न‍िजी और सहकारी क्षेत्र को बेच चुकी है। इसके बावजूद गेहूं के रेट में इतना इजाफा समझ से परे हैं। 

 | 
wheat price hike : गेहूं, चना के भाव में उछाल, जानिये खाद्य तेल और घी का ताजा रेट

My job alarm (wheat price) : गेहूं का स्टॉक करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। 7 अगस्त को गेहूं के आटा का (wheat flour price) औसत दाम 37, अध‍िकतम 71 और न्यूनतम 28 रुपये क‍िलो रहा।  जबक‍ि प‍िछले साल 7 अगस्त को गेहूं आटा का औसत दाम 34.55, अध‍िकतम 66 और न्यूनतम दाम 25 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था। आज मंडियों में 2600 रुपये से 3000 रुपये प्रति क्विंटल (Wheat Price Hike) के भाव से गेहूं बिकी। वहीं इस बार सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। 
पिछले काफी दिनों से गेहूं की सरकारी खरीदी बंद हो चुकी है। लेकिन गेहूं के रेट (wheat price) में तेजी जारी है। मंडियों बड़े व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में गेहूं के रेट (gahu ka rate ) और भी ऊपर जा सकते हैं।  अगर हम राजस्थान की कुछ प्रमुख मंडियों की बात करें तो भामाशाह मंडी (Mandi bhav) में गेहूं, सोयाबीन और चने के भाव (chane bhav) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं, लहसुन 5500 से 23000 रुपये प्रति क्विंटल बिका। पहले के मुकाबले 500 से 700 रुपये की तेजी दिखी है।  

 

आज का मंडी भाव (aaj ka mandi bhav)


गेहूं (wheat latest price) के अलावा अन्य फसलों के भाव में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है।  धान सुगन्धा 2300 से 2651 रुपये प्रति क्विंटल,  गेहूं 2600 से 2980 रुपये प्रति क्विंटल , धान (1509 ) 2200 से 2800, धान (1718) 3500 से 3850, धान पूसा 2600 से 3401, सरसों 4900 से 5400,  सोयाबीन 3860 से 4450, अलसी 5200 से 5650, ज्वार शंकर 2260 से 2680, ज्वार सफेद 3550 से 4100, बाजरा 2000 से 2250, जौ नया 1900 से 2250, तिल्ली 11600 से 13500, मैथी 4700 से 5300, मक्का 2000 से 2350, कलौंजी 13500 से 17700, धनिया सूखा बादामी 6050 से 6300, धनिया ईगल 6350 से  6550, रंगदार 6780 से 7800,  मूंग नया 6600 से 8000, उड़द 6000 से 8600 रुपये, चना देशी 6000 से 6900 रुपये, चना मौसमी 5700 से 6850, चना पेप्सी 6000 से 6980 रुपये प्रति बिका।


खाने के तेल का भाव (Edible Oil Prices)


खाद्य तेलों के भाव में भी बदलाव दिखा। (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1780, चंबल 1760, लोकल रिफाइंड 1560, सदाबहार 1680,  सोयुग गोल्ड 1680, दीप ज्योति 1545, सरसों स्वास्तिक 2160, अलसी 1950 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली तेल रेट : स्वास्तिक निवाई 2575,  ट्रक 2870, कोटा स्वास्तिक 2570, सोना सिक्का 2655 रुपए प्रति टिन। 
देसी घी भाव : मिल्क फूड 7680, कोटा फ्रेश 7050, नोवा 7950, अमूल 8760, पारस 7900,  सरस 8580, मधुसूदन 8400 रुपए प्रतिटिन। 
वनस्पति घी : स्कूटर 1580, अशोका 1540 रुपए प्रतिटिन। वहीं चीनी का भव 4080 से 4220 प्रति क्विंटल रहा।

चावल और दाल के रेट


बासमती चावल के भाव में गिरवाट देखने को मिली है। इस समय मंडियों में बासमती चावल औसतन 2,200 वहीं, पौना 5000 से 6100, डबल टुकड़ी 4000 से 4700, टुकड़ी 3000 से 3200, गोल्डन बासमती साबुत 8100 से 10000, कणी 3500 से 4100, मूंग 9500 से 10000, मूंग मोगर 9600 से 10500, तुअर 15000 से 16600,  उड़द 10500 से 12300, उड़द मोगर 10000 से 14500, मसूर 7500 से 7800 और चना दाल का भाव 8100 से 8560 रुपये क्विंटल रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now