My job alarm

Wheat Price Hike : 3900 रुपये क्विंटल पहुंचा गेहूं की सोना किस्म का भाव, जानिए देशभर की मंडियों में आज का गेहूं भाव

Wheat Price Hike :  हर साल भारत में करीब 1058 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खपत (wheat consumption) होती है। मतलब की हर दिन 2.88 लाख टन की जरूरत होती है। अबकी बार गेहूं के भाव (Wheat rate hike) में बढ़ौतरी से लोगों की जेब ढिली हो रही है और आटा महंगा हो गया है। त्यौहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है इस दौरान गेहूं की मांग आमतौर पर बढ़ जाती है। बड़े डीलर्स ने कहा कि सरकार गेहूं की बिक्री में देरी कर रही है, क्योंकि उसके पास अप्रैल में अगली फसल शुरू होने तक बाजार में हस्तक्षेप के लिए सीमित स्टॉक है। ऐसे में लगातार गेहूं के भाव (ghau price today) में इजाफा देखने को मिल रहा है।

 | 
Wheat Price Hike : 3900 रुपये क्विंटल पहुंचा गेहूं की सोना किस्म का भाव, जानिये आज का गेहूं मंडी भाव

My job alaram -  गेहूं की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।  गेहूं का औसत मूल्य 2510 रुपये प्रति क्विंटल है। इस साल के शुरूआत से ही गेहूं के रेट में इजाफा हो रहा है। आज मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित सेहरा मंडी में मिल गुणवत्ता वाले गेहूं का न्यूनतम भाव (Minimum Price of Wheat) 2535 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।  इसी दिन, अन्य किस्म के गेहूं का भाव 2470 रुपये प्रति क्विंटल रहा। 
सरकार ने गोदामों से गेहूं का स्टॉक (wheat stock) जारी नहीं किया, तो त्योहारी सीजन में कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।  दक्षिण भारत के एक प्रमुख आटा मिल मालिक ने बताया कि गेहूं की आपूर्ति हर दिन कम हो रही है और स्थिति पिछले साल से भी खराब है।

कर्नाटक में गेहूं की कीमतों (wheat price) में काफी भिन्नता देखी गई। बीदर जिले के बसवा कलयाण मंडी में मैक्सिकन गेहूं का न्यूनतम भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2963 रुपये प्रति क्विंटल रहा। कर्नाटक के बीजापुर मंडी में सोना किस्म के गेहूं (wheat gold variety price) की कीमत 3100 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 3900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई।  



यूपी में गेहूं की कीमतों (Wheat Price) में विभिन्न मंडियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है-

  • दायूं में गेहूं का मूल्य 2460 रुपये प्रति क्विंटल से 2690 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा.
  • बलरामपुर में गेहूं की कीमत 2480 रुपये से 2650 रुपये प्रति क्विंटल के बीच दर्ज की गई.
  • वहीं प्रयागराज के इलाकों में कीमतें 2560 रुपये से 2795 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं.
  • कानपुर में गेहूं की कीमत 2530 रुपये से 2645 रुपये प्रति क्विंटल के बीच दर्ज की गई.


गुजरात में गेहूं का भाव

 

गुजरात  में भी गेहूं (Gujrat Wheat Price) की कीमतों में बड़ा अंतर देखा गया. मोरबी जिले के वांकानेर मंडी में 24 अगस्त को गेहूं की कीमत 2425 रुपये प्रति क्विंटल से 2980 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही। पोरबंदर में गेहूं 2645 रुपये प्रति क्विंटल से 2880 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। 

धोराजी मंडी में लोकवन गेहूं का न्यूनतम भाव 2450 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 2960 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोंडल मंडी में सेचोर नंबर 1 गेहूं 2720 रुपये प्रति क्विंटल से 3305 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जस्दन मंडी में 2189 नो. 1 गेहूं 2865 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर मिल रहा।

जेतपुर (जिला राजकोट) में लोकवन गेहूं 2620 रुपये प्रति क्विंटल से 2985 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा।

राजकोट मंडी में लोकवन गेहूं 2710 रुपये प्रति क्विंटल से 2975 रुपये प्रति क्विंटल तक की दर पर बिका।

साबरकांठा जिले के तलोद मंडी में गेहूं 2550 रुपये प्रति क्विंटल से 2890 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा।.

अहमदाबाद के सनद मंडी में शरबती गेहूं की कीमत 2455 रुपये प्रति क्विंटल से 2925 रुपये प्रति क्विंटल तक रही।

बनासकांठा जिले के पंथवाड़ा मंडी में गेहूं 2625 रुपये प्रति क्विंटल से 2695 रुपये प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा।

दाहोद जिले के जालोद मंडी में गेहूं 2450 रुपये प्रति क्विंटल से 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक की कीमत पर बिका।   

आटा मिलर्स ने जताई चिंता


आटा मिलर्स ने चिंता जताई है कि अगस्त समाप्त हो रहा है, लेकिन सरकार ने सरकारी स्टॉक से गेहूं की बिक्री शुरू नहीं की है। पिछले साल सरकार ने जून में स्टॉक से गेहूं बेचना शुरू किया था और 110 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा था, जिससे गेहूं की कीमतें नियंत्रित हुई थीं। त्यौहारी सीजन के चलते गेहूं की डिमांड और बढ़ने वाली है जिसके कारण गेहूं के भाव (ghau ka rate) में और भी इजाफा देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now