My job alarm

wheat price : गेहूं के भाव ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, कीमतों में बंपर बढ़ौतरी

wheat price : गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लगातार गेहूं की कीमतों (wheat rate) में उछाल देखा जा रहा है। सीजन के शुरूआत से ही गेहूं के रेट न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। 

 | 
wheat price : गेहूं के भाव ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, जानिये आज का गेहूं का रेट

My job alarm (wheat price) : भारत दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है। घरेलू मोर्चे पर महंगाई का सामना करने के ल‍िए केंद्र सरकार ने सरकार ने  13 मई से इसके एक्सपोर्ट पर बैन (wheat export ban) लगाया हुआ है।  प‍िछले एक साल में गेहूं और आटा के रेट कम करने के नाम पर ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत सरकार ने 100 लाख टन गेहूं कम दरों पर फ्लोर म‍िलर्स और सहकारी एजेंस‍ियों को द‍िया। केंद्र सरकार ने व्यापार‍ियों पर स्टॉक ल‍िम‍िट (wheat stock limit) लगाई गई है, इसके बावजूद गेहूं और आटे के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।  


आमतौर पर तो दक्ष‍िण और पश्च‍िम भारत में गेहूं के रेट (gehu ka bhav ) ज्यादा होते हैं, लेकिन गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं के रेट में इतनी बढ़ौतरी सबको चौंका रही है।  महाराष्ट्र में गेहूं के दाम का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। सामान्य किस्मों से लेकर शरबती तक सब तरह के गेहूं के दाम (sherbati wheat price) में इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र गेहूं का प्रमुख उत्पादक राज्य नहीं है। यहां सामान्य गेहूं की कीमत 2700 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रही है।
वहीं शरबती गेहूं की कीमतें 6000 रुपये क्विंटल को पार कर गई हैं।  आमतौर पर शरबती गेहूं सामान्य किस्मों के मुकाबले लगभग दोगुने महंगी होती है। ये अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।  

 

आज का गेहूं का भाव (wheat rate today)

 

गेहूं के थोक भाव से पहले एक बार र‍िटेल प्राइस (wheat retail price) जान लेते हैं। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉन‍िटर‍िंग ड‍िवीजन के अनुसार 05 सितंबर को देश में गेहूं का औसत दाम 32.84, अध‍िकतम 64 और न्यूनतम 25 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा, जबक‍ि पिछले साल इस समय गेहूं का औसत दाम 29  रुपये, अध‍िकतम 48 और न्यूनतम 21 रुपये था।
गेहूं आटे की भाव की बात करें तो इसी तरह 05 सितंबर 2024 को गेहूं के आटा का औसत दाम (wheat flour average price) 37, अध‍िकतम 72 और न्यूनतम 28 रुपये क‍िलो रहा।  जबक‍ि प‍िछले साल इस समय आटे का औसत भाव 33.75, अध‍िकतम 65 और न्यूनतम दाम 24 रुपये प्रत‍ि क‍िलो था। इन आंकड़ों से साफ नजर आ रहा है कि  प‍िछले एक साल में गेहूं और आटा दोनों के भाव में इजाफा हुआ है।

 

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में गेहूं का रेट

 

लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश) - 2650 रुपए प्रति क्विंटल
इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2545 रुपए प्रति क्विंटल
लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2620 रुपए प्रति क्विंटल
अमरोहा मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2595 रुपए प्रति क्विंटल
अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव (उत्तर प्रदेश)- 2600 रुपए प्रति क्विंटल


मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश) : 2585 रुपए प्रति क्विंटल
नीमच मंडी में आज का गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश) : 2607 रुपए प्रति क्विंटल
रतलाम मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश)- 2515 रुपए प्रति क्विंटल
सागर मंडी में गेहूं का भाव (मध्यप्रदेश)- 2592 रुपए प्रति क्विंटल
टीकमगढ़ मंडी में गेहूं का रेट (मध्यप्रदेश) - 2510 रुपए प्रति क्विंटल

जयपुर (बस्सी) मंडी में आज का गेहूं का भाव (राजस्थान) - 2605 रुपए प्रति क्विंटल
विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) - 2740 रुपए प्रति क्विंटल
लालसोट (मंडावरी) मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) - 2651 रुपए प्रति क्विंटल
उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) - 2915 रुपए प्रति क्विंटल
रानी मंडी में गेहूं का भाव (राजस्थान) - 2750 रुपए प्रति क्विंटल

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now