Wheat Flour Price : गेहूं-आटा महंगा, फटाफट जान लें कितने बढ़ने वाले हैं रेट
My job alarm - आखिरी बार भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन से साल 2017-18 में 15 लाख टन गेहूं आयात किया था. लेकिन अब स्थिति बदलती नजर आ रही है मौजूदा समय में गोदामों में गेहूं का भंडार कम हो रहा है. नियमों के मुताबिक देश के गोदामों में हर समय इतना गेहूं मौजूद हाेना चाहिए कि तीन महीने की जरूरत को पूरा किया जा सके. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सरकार के गेहूं खरीद शुरू करने से पहले सरकारी गोदामों में गेहूं का भंडार सिर्फ 75 लाख टन रह गया था. इससे पहले गेहूं का इससे कम भंडार 2007-08 के दौरान 58 लाख टन था। अब तक सरकार 264 लाख टन गेहूं खरीद चुकी है. जबकि सीमा 372 लाख टन की है. बता दें कि गेहूं का स्टॉक (Wheat Stock) पूरा करने के लिए सरकार लगातार गेहूं की खरीद कर रही है
महंगा हो सकता है आटा
स्टॉक में कमी की वजह से एक साल में गेहूं के दाम 8 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वहीं बीते कुछ दिन में भी इसकी कीमतों में तेजी आई है. आटा मिल वालों को राखी के बाद त्योहारी सीजन में होने वाली सरकारी गेहूं की नीलामी का इंतजार है, जिससे गेहूं के दाम नीचे आएंगे।
इस समय गेहूं की खुले बाजार में कीमत 2600 से 2700 रुपए क्विंटल तक है. ऐसे में महंगे गेहूं से बना आटा भी महंगा होगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे आने वाले 15 दिन में आटा 31 रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच सकता है, जो अभी 28 रुपए के भाव पर है।
गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने व्यापारियों के लिए स्टॉक लिमिट लगा दी है। अब वह 5,000 क्विंटल से अधिक मात्रा में गेहूं का भंडारण नहीं कर सकते हैं।
गेहूं का भाव (Wheat price)
मध्य प्रदेश की हरदा मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2680 और अधिकतम भाव 2891 रुपये प्रति क्विंटल।
मध्य प्रदेश की टिमरनी मंडी में गेहूं का न्यूनतम रेट 2684 और अधिकतम 2856 रुपये क्विंटल।
उत्तर प्रदेश टूंडला मंडी में गेहूं का न्यूनतम और और अधिकतम दोनों दाम 2750 रुपये प्रति क्विंटल।
उत्तर प्रदेश की बहराइच में गेहूं का दाम रेट 2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
राजस्थान की खानपुर मंडी में गेहूं का न्यूनतम रेट 2616 और अधिकतम रेट 2857 रुपये प्रति क्विंटल।
राजस्थान की देवली मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2411 और अधिकतम भाव 2750 रुपये प्रति क्विंटल।
गुजरात मोडासा में गेहूं का न्यूनतम भाव 3510 और अधिकतम दाम 3545 रुपये क्विंटल रहा।
गुजरात की जेतपुर मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2450 और अधिकतम 3060 रुपये प्रति क्विंटल।