My job alarm

Wheat : काले गेहूं की खेती कर देगी मालामाल, अमीर बनने में नहीं लगेगी देर, इतने रुपये क्विंटल है गेहूं का भाव

black wheat cultivation :आज के समय में हर किसान आधुनिक खेती की ओर दौड़ रहा है। कुछ किसान ऐसी फसलों की खेती (black wheat ki kheti) कर रहे हैं, जिनमें उनको कम लागत पर ज्यादा मुनाफा हो रहा है। काले गेहूं की खेती भी ऐसी ही खेती है जो आपको मालामाल कर देगी। काले गेहूं का रेट (kale gehu ka rate) इतना हाई है कि आप इसे बेचकर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी खेती के तौर-तरीकों के बारे में इस खबर में।

 | 
Wheat : काले गेहूं की खेती कर देगी मालामाल, अमीर बनने में नहीं लगेगी देर, इतने रुपये क्विंटल है गेहूं का भाव

My job alarm - (wheat farming): भारत में खेती सदियों से जीवन यापन का आधार रही है। पहले परंपरागत फसलों को ही प्रमुखता से उगाया जाता था, लेकिन अब लागत बढ़ने के कारण खेती में भी बदलाव आ गया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि परंपरागत फसलों के अलावा कुछ ऐसी फसलें भी हैं जो आपको काफी कम समय में ही अमीर बना सकती हैं। इन्हीं फसलों में से एक काले गेहूं (Black wheat farming) की खेती भी है।

काले गेहूं की खेती कर आप कुछ ही समय में मालामाल हो सकते हैं। काले गेहूं  का मार्केट में काफी ज्यादा भाव है। वहीं इसकी खेती कर आप एक क्विंटल गेहूं की मोटी कीमत ले सकते हैं। काले गेहूं की मार्केट में भी डिमांड लगातार बढ़ती चली जा रही है।  अगर आप भी ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में अमीर बन सकते हैं। 

 

 

सेहत के लिए भी सबसे अधिक फायदेमंद

 

काले गेहूं का सेवन करने से आपके स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। काले गेहूं में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। वहीं अगर इस गेहूं की कीमत के बारे में बात करें तो भी ये गेहूं आपको समान्य गेहूं की तुलना में महंगी मिलती है। काले गेहूं (Black wheat Health benifits) में नोरमल गेहूं की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक लौह तत्व पाया जाता है।

वहीं अगर इसके काले रंग की वजह के बारे में जाने तो इसका ये रंग गेहूं में मौजूद एंथोसायनिन नामक रंगद्रव्य की वजह से होता है। ऐसे में अगर कोई किसान इस गेहूं की खेती (Kale gehu ki kheti kin rajyo me hoti hai) करता है तो उसको काफी फायदा हो सकता है। काले गेहूं की खेती मुख्यत: मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में होती है। 

 

ऐसे करें काले गेहूं की खेती


काले गेहूं की खेती (Black wheat farming) रबी सीजन के सीजन में ही की जाती है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक गेहूं की बुआई को 30 नवंबर तक कर देना चाहिए। अगर आप इस फसल की बुआई पंक्तियों में कर रहे हैं तो आपको प्रति एकड़ भूमि में 40 से 50 किलोग्राम बीज की जरूरत रहने वाली है। बीजों की बुवाई को करने के बाद आपको अच्छी फसल के लिए 4 से 5 सिंचाई करनी चाहिए। पहली सिंचाई को आप बुआई के 3 सप्ताह बाद कर सकते हैं। इसके बाद कलियां फूटते समय, बालियां निकलने से पहले, बालियों में दूध आते समय तथा दानों के पकने के समय सिंचाई करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी फसलें काफी अच्छी तरह ग्रो करेंगी। 

एक बीघा जमीन में होगी इतनी उपज


अगर गेहूं के कटाई के बारे में बात करें तो आप काले गेहूं की कटाई गेहूं के पौधों में लगे दाने पककर कठोर हो जाने के बाद कर सकते हैं। ध्यान दे कि दानों में 20-25 प्रतिशत नमी बची रहे। इस समय पर आप इसकी काफी आसानी से कटाई कर सकते हैं। एक बीघा खेत से आपको 10 से 12 क्विंटल गेहूं (Black wheat production) का उत्पादन मिल जाता है। 

इतनी कीमत में बिकता है काला गेहूं


अगर काले गेहूं की बाजार में कीमत (Kale gehu rate) की बात करें तो बाजार में एक क्विंटल गेहूं 8 हजार रुपये किलो के भाव (Black gehu ka abhav)से बिकता है। गेहूं का ये भाव सामान्य गेहूं से दो गुना है। किसान इस गेहूं की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now