My Job alarm (vegetable prices today) - भीषण गर्मी से जूझ रही आम जनता को मानसून की बारिश से राहत तो जररू मिली है। लेकिन दूसरी ओर सब्जियों के रेट (Today Vegetable Prices) ने परेशानी बढ़ा दी है। सब्जियों में तेजी का असर उत्तर भारत के ज्यादा राज्यों में देखने को मिल रहा है। देशभर में हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज की कीमतों में भी तगड़ी तेजी आई है और अब इसके साथ ही टमाटर अपने शतक से पार पहुंच गया है। यूं माने की दिन प्रतिदिन टमाटर लाल होता जा रहा है। पिछले 3 सप्ताह से लगातार सब्जियों की कीमतों (Vegetable Prices Today) में लगातार बढ़ोतरी जारी है।
ठेलों पर हीं नहीं, मंडियों में भी बढ़े सब्जियों के रेट
आपके आसपास की दुकानों या सब्जी के ठेलों पर ही नहीं, थोक सब्जी मंडी में भी यही हाल देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से साग-सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं। पिछले महीने तक 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर (tomato rate) अब 120 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। इसके अलावा आलू, प्याज, (potato, onion rate) शिमला मिर्च समेत कई सब्जियों के दाम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि बारिश कम होने के चलते कई जगह फसल खराब हुई है। इसकी वजह से दामों में तेजी देखने को मिल रही है और आगे भी सब्जियों के रेट में और भी तेजी देखने को मिलेगी। जानिये दिल्ली की थोक मंडियों का ताजा भाव (vegetable prices Delhi)
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी सब्जी मंडी है आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी (sabji mandi bhav)। यह दिल्ली ही नहीं, देश की भी सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। कुछ लोग एशिया की भी सबसे बड़ी सब्जी मंडी कहते हैं। इसके अलावा भी दिल्ली में सब्जी के कई छोटे-छोटे होलसेल मार्केट हैं। इस समय आजादपुर मंडी (azadpur mandi bhav) ही नहीं बल्कि गाजीपुर सब्जी मंडी (ghazipur sabji mandi), ओखला सब्जी मंडी , दरियागंज सब्जी मंडी, शाहदरा सब्जी मंडी में भी इन दिनों सब्जियों का भाव काफी बढ़ गए हैं। जाहिर है कि जब थोक मंडी में ही भाव बढ़ गए तो दुकादनों और रेहड़ी परबेचने वाले तो भाव बढ़ाएंगे ही। बेंगलुरु से नहीं आ रहा टमाटर
इस समय दिल्ली एनसीआर में टमाटर (Tomato rate in Delhi NCR) की सप्लाई हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और बेंगलुरु से होती है। लेकिन, इस समय साउथ इंडिया में टमाटर की ज्यादा डिमांड होने से बेंगलुरु से आने वाला टमाटर दिल्ली की मंडियों में नहीं आ रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कम बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हुई है। इसकी का असर बाजार पर पड़ा है। थोक बाजार में ही यह 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। रिटेल में यह कहीं 80 रुपये तो कहीं 120 रुपये किलो तक बिक रहा है। प्याज क्यों हो रहे हैं महंगे (Onion Price Today)
देश में प्याज की सबसे बड़ी होलसेल मंडी महाराष्ट्र में नासिक के पास लासल गांव में है। यहां भी इस वक्त प्याज के दाम (onion price hike) दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। पिछले सप्ताह अच्छे किस्म का प्याज 52,00 रुपये प्रति क्विंटल नीलाम हुआ था। इसके दिल्ली पहुंचने पर प्रति क्विंटल करीब 600 से 800 रुपये का भाड़ा जुटता है। ऐसे में दिल्ली में प्याज तो महंगा होना ही है। उधर, मध्य प्रदेश में मौसम की वजह से प्याज की फसल खराब हो रही है, जिससे प्याज का रेट (onion price rate) भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लहसुन और धनिया भी तेज (Garlic and Coriander Price)
थौक बाजार में इन दिनों हरी मिर्च, धनिया, अदरक और लहसुन के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि धनिया का रेट 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। एक महीने पहले तक धनिया 100 से 150 रुपये किलो बिक रही थी। वहीं लहसुन भी इस वक्त 300 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी के लहसुन करोबारी बताते हैं कि पिछले साल लहसुन का बीज महंगा होने के चलते किसानों ने लहसुन की खेती कम की। इसका असर उत्पादन पर देखने को मिला है। इस वजह से लहसुन के रेट बढ़ गए हैं। थोक मंडी में इसकी कीमत 160 से 190 रुपये प्रति किलो है। सब्जी मंडी में क्या है भाव (vegetable mandi bhav today)
सब्जी थोक मंडी में भाव प्रति किलो रुपये में रिटेल का भाव आलू 30 से 35 50 से 60 प्याज 40 से 50 70 से 90 टमाटर 40 से 60 80 से 120 करेला 35 से 40 80 शिमला मिर्च 60 से 80 120 से 140 तोरी 50 से 55 80 बैगन 40 से 50 80 लौकी 30 से 35 60 टिंडा 40 से 50 80 मटर की छीमी 200 240 भिंडी 40 से 55 80