My job alarm

Tomato price : टमाटर ने बिगाड़ दिया आम लोगों का बजट, सरकार ने बताया कब होगा सस्ता

Tomato Price Hike :आए दिन टमाटर के भाव में बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। इन दिनों टमाटर के भाव सातवें आसमान पर है। फिलहाल इनके कम होने के कोई आसार भी नजर नही आ रहे है। आजकल दो वक्त की रोटी ने लोगों का बजट हिला रखा है। टमाटर के भाव (Tamater ka bhaav) अब लए रिकॉर्ड बना रहे है। ऐसे में लोग इनके सस्ते होने की पूरी उम्मीद लगा कर बैठे है। इस पर सरकार ने अपनी चुपी तोड़ी है और ये बताया है कि इनके दाम में कब तक हो सकती है कटौती। 
 | 
Tomato price : टमाटर ने बिगाड़ दिया आम लोगों का बजट, सरकार ने बताया कब होगा सस्ता

My job alarm - (Latest Tomato Price) देश में इस समय महंगाई का दौर चल रहा है। हर चीज के रेट बढ़ते ही जा रहे है। हरी सब्जियों से लेकर दाल गेहूं आदि सभी के रेट में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इनके रेट में अभी कमी के भी कोई आसार नजर नही आ रहे है। टमाटर के रेट (latest tomato rates) तो अब नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ जा रहे है। इनसे लोगों के किचन का बजट तो पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है। लेकिन सरकार की ओर से इसे लेकर राहत भरी खबर का ऐलान किया जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लोगों को इस महंगाई से राहत दिलाने के लिए खास प्लान बनाया गया है। सरकार 65 रुपये किलो टमाटर (Tomato mandi price today) बेचने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से हस्तक्षेप कर रही है। 


सरकार की उम्मीद


टमाटर की कीमतों को देखते हुए सरकार भी इसे कम करने के लिए प्लान तैयार कर रही है। सरकार ये उम्मीद लगा रही है कि महाराष्ट्र से टमाटर की आपूर्ति (Tomato supply) बढ़ने पर टमाटर की कीमतों में स्थिरता आएगी। दरअसल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई (Tomato price in Delhi)  हैं। 


65 रुपये किलो में सरकार करेगी टमाटर की बिक्री


टमाटर के रेट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। इस पर उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे का कहना है कि महाराष्ट्र से इसकी आपूर्ति बढ़ने से जल्द ही कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने में मदद के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (National Cooperative Consumers Union of India) के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 65 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रही है।


इस पर आगे उनका कहना है कि हालांकि साप्ताहिक आवक प्रभावित हुई है, हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र से आपूर्ति में जल्द ही सुधार होगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कीमतों को स्थिर करने में मदद (Latest tomato price in Delhi) मिलेगी। सरकार कीमतों में उतार-चढ़ाव पर कड़ी निगरानी रख रही है।


टमाटर की कीमतों में तेजी का कारण


अगर टमाटर की कीमतों में इतनी वृद्धि के पीछे कारण की बात की जाए तो जैसा कि आपने इस बार के मॉनसून का हाल देखा ही है वही इनके रेट में बढ़ोतरी का कारण भी (reason of increasing tomato price)  है। मानसूनी बारिश ने सभी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इससे फसलें खराब होने के साथ ही उनकी सप्लाई भी काफी बाधित हुई है। इससे प्रमुख दक्षिणी राज्यों में फसल को नुकसान हुआ है और कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके अलावा त्योहारी सीजन के दौरान मांगों में भी बढ़ोतरी हुई है।


इस दिन से शूरू हो चूकी सस्ते में टमाटर बिक्री


उपभोक्ता मामले के अनुसार, 7 अक्टूबर से एनसीसीएफ ने दिल्ली और मुंबई में मोबाइल वैन और आउटलेट के माध्यम से लगभग 10,000 किलोग्राम टमाटर बेचे (Tomato rate today)  हैं।


सरकार कर रही प्याज की कीमतों पर भी लगाम का इंतजाम


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों (onion price today) पर लगाम लगाने के लिए बफर स्टॉक (भंडार) से 1,600 टन प्याज पहली बार महाराष्ट्र से दिल्ली तक रेलवे के जरिये पहुंचाएगी। प्याज ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेल का इस्तेमाल किए जाने की यह पहली पहल होगी।

 
उपभोक्ता मामले के अनुसार, ‘कांदा एक्सप्रेस’ नाम की विशेष ट्रेन महाराष्ट्र के लासलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना (Kanda Express updates) होगी और 20 अक्टूबर को दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now